/sootr/media/media_files/2025/08/09/cg-agristack-portal-farmer-registration-the-sootr-2025-08-09-12-18-52.jpg)
Agristack Portal Farmer Registration: छत्तीसगढ़ राज्य शासन ने प्रदेश के किसानों को शासकीय योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करने के लिए एकीकृत किसान पोर्टल में पंजीयन कराना अनिवार्य कर दिया है। साथ ही, शासन स्तर से निर्देश जारी किए गए हैं कि एकीकृत किसान पोर्टल को एग्रीस्टैक पोर्टल के साथ एकीकृत किया जाएगा। इस कदम का उद्देश्य किसानों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना और योजनाओं का सही तरीके से लाभ पहुंचाना है।
ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ में धान बेचने की नई शर्त, एग्रीस्टैक पंजीयन जरूरी, किसानों में हड़कंप
खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के लिए नया पंजीयन जरूरी
खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में सभी किसानों का नवीन पंजीयन एकीकृत किसान पोर्टल में अनिवार्य होगा। इसके अलावा, पिछले वर्ष के पंजीकृत किसानों का कैरी फारवर्ड और संशोधन कार्य भी एग्रीस्टैक पोर्टल पर किया जाएगा। केवल वही किसान जो एग्रीस्टैक पोर्टल में पंजीकृत होंगे, वे धान विक्रय के लिए पात्र होंगे।
पंजीयन प्रक्रिया और सुविधा
किसान नजदीकी लेम्प्स केंद्र या ग्राहक सेवा केंद्र पर जाकर निःशुल्क एग्रीस्टैक पोर्टल में पंजीयन करवा सकते हैं। उप संचालक कृषि ने बताया कि एकीकृत किसान पोर्टल एवं एग्रीस्टैक पोर्टल में पंजीकृत किसान कृषक उन्नति योजना का भी लाभ उठा सकेंगे, जिसमें किसानों को उपार्जित धान की अंतर की राशि का भुगतान किया जाएगा।
धान के स्थान पर अन्य खरीफ फसलों के लिए आर्थिक सहायता
पिछले खरीफ में यदि किसान ने धान की फसल लगाई थी और समर्थन मूल्य पर धान विक्रय किया था, तो वे इस बार धान के स्थान पर अन्य खरीफ फसलों के लिए एकीकृत किसान पोर्टल में पंजीयन करा सकते हैं। गिरदावरी में रकबे की पुष्टि के बाद, मान्य रकबे पर किसानों को 11,000 रुपए प्रति एकड़ की दर से आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी।
दलहन, तिलहन, मक्का एवं अन्य फसलों के लिए भी सहायता
खरीफ में दलहन, तिलहन, मक्का, लघु धान्य फसल जैसे कोदो, कुटकी, रागी और कपास उगाने वाले किसानों को भी एकीकृत किसान पोर्टल पर पंजीयन कराना अनिवार्य है। पंजीयन के बाद गिरदावरी में रकबे की पुष्टि होने पर मान्य रकबे पर 10,000 रुपए प्रति एकड़ की दर से सहायता राशि दी जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ में 223 करोड़ का टैक्स घोटाला: GST विभाग ने पेश किया 2137 पेज का चालान
एग्रीस्टैक पोर्टल रजिस्ट्रेशन CG News छत्तीसगढ़ शासन
एग्रीस्टैक पोर्टल में पंजीकरण के लिए जरूरी जानकारीपंजीकरण अनिवार्य केवल पंजीकृत किसान पात्र निःशुल्क पंजीकरण सुविधा खरीफ 2025-26 के लिए लागू सरकारी योजनाओं का लाभ |
Agristack Portal Registration
जिला प्रशासन की अपील
कांकेर जिले के जिला प्रशासन ने किसानों से अपील की है कि वे सरकारी योजनाओं का लाभ पाने के लिए जल्द से जल्द एकीकृत किसान पोर्टल और एग्रीस्टैक में अपना पंजीयन कराएं ताकि सभी सुविधाओं का लाभ उठा सकें।
यह कदम प्रदेश के किसानों को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने और उन्हें योजनाओं का सही लाभ पहुंचाने में सहायक सिद्ध होगा। किसानों से अनुरोध किया गया है कि वे समय रहते पंजीयन कराएं और अपने खेती के रकबे की सही जानकारी पोर्टल पर दर्ज कराएं।
FAQ
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧