/sootr/media/media_files/2025/08/09/aman-agrawal-cg-gst-scam-case-the-sootr-2025-08-09-09-52-32.jpg)
CG GST Scam: छत्तीसगढ़ में सुशासन की दिशा में एक बड़ी सफलता मिली है। राज्य GST विभाग ने 223 करोड़ रूपए के बड़े टैक्स घोटाले का पर्दाफाश किया है। इस मामले में मास्टरमाइंड अमन अग्रवाल के खिलाफ मात्र 60 दिनों के भीतर 2137 पेज का चालान न्यायालय में पेश किया गया है। यह छत्तीसगढ़ में GST विभाग की अब तक की सबसे तेज और प्रभावशाली कार्रवाई मानी जा रही है।
राज्य कर आयुक्त ने की तहकीकात
राज्य कर आयुक्त पुष्पेंद्र मीणा ने इस घोटाले की तहकीकात और कार्रवाई की। विभाग ने इस जांच में अत्याधुनिक डिजिटल तकनीकों का सहारा लिया, जिनमें GAIN सॉफ्टवेयर, PRIME पोर्टल, ई-वे बिल पोर्टल और IP एड्रेस एनालिसिस शामिल हैं।
कैसे हुआ घोटाला?
जांच में सामने आया कि अमन अग्रवाल ने 10 से अधिक गरीब मजदूरों के आधार कार्ड और मोबाइल नंबर का दुरुपयोग कर फर्जी कंपनियां बनाई। इन कंपनियों के जरिए 223 करोड़ रूपए के फर्जी बिल बनाए गए, जिससे लगभग 53 करोड़ रूपए की टैक्स चोरी हुई। Jio और Airtel से प्राप्त मोबाइल डेटा ने पुष्टि की कि फर्जी फर्मों का संचालन अमन अपने निवास स्थान से कर रहा था।
ये खबर भी पढ़ें... GST Scam: छापेमारी में बड़ा खुलासा, 48 करोड़ की सप्लाई में एक करोड़ की GST चोरी
वित्तीय गड़बड़ियों का खुलासा
ट्रांजेक्शन विश्लेषण से पता चला कि चोरी की गई रकम को State Bank of Mauritius, Ratnakar Bank और Catholic Syrian Bank के खातों में ट्रांसफर किया गया। ये खाते महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और गुजरात जैसे विभिन्न राज्यों में थे। वहां से रकम को नकद निकाल कर सिस्टम से बाहर किया गया।
आगे की कार्रवाई जारी
राज्य GST विभाग ने अमन अग्रवाल को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय में पेश किया है और मामले की गहन जांच जारी है। इस कार्रवाई से राज्य में टैक्स चोरी और वित्तीय अपराधों पर कड़ा प्रहार होने की उम्मीद जताई जा रही है।
GST विभाग का चालान | 223 करोड़ टैक्स घोटाला
छत्तीसगढ़ में 223 करोड़ के टैक्स घोटाले का भंडाफोड़
|
छत्तीसगढ़ जीएसटी घोटाला छत्तीसगढ़ GST विभाग
ये खबर भी पढ़ें... GST रेड में बड़ा फर्जीवाड़ा... डीजल बताकर बेच रहा था बेस ऑयल
मुख्यमंत्री और मंत्री ने दी समीक्षा
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस कार्रवाई की सराहना की और कहा कि यह छत्तीसगढ़ में सुशासन और पारदर्शिता की दिशा में एक बड़ा कदम है। वाणिज्यिक कर मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि भविष्य में भी ऐसे मामलों पर तेजी से कार्रवाई की जाएगी ताकि राज्य में टैक्स चोरी को जड़ से खत्म किया जा सके।
FAQ
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧