छत्तीसगढ़ में 223 करोड़ का टैक्स घोटाला: GST विभाग ने पेश किया 2137 पेज का चालान

छत्तीसगढ़ GST विभाग ने 223 करोड़ रूपए के टैक्स घोटाले का खुलासा किया है। मास्टरमाइंड अमन अग्रवाल के खिलाफ तेज कार्रवाई करते हुए 2137 पेज का चालान न्यायालय में पेश किया गया है।

author-image
Harrison Masih
New Update
aman-agrawal-CG-gst-scam-case the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

CG GST Scam: छत्तीसगढ़ में सुशासन की दिशा में एक बड़ी सफलता मिली है। राज्य GST विभाग ने 223 करोड़ रूपए के बड़े टैक्स घोटाले का पर्दाफाश किया है। इस मामले में मास्टरमाइंड अमन अग्रवाल के खिलाफ मात्र 60 दिनों के भीतर 2137 पेज का चालान न्यायालय में पेश किया गया है। यह छत्तीसगढ़ में GST विभाग की अब तक की सबसे तेज और प्रभावशाली कार्रवाई मानी जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें... 25 से ज्यादा ठिकानों पर GST की रेड,10 करोड़ की लगाई पेनाल्टी,व्यापारियों की बढ़ी मुश्किलें

राज्य कर आयुक्त ने की तहकीकात

राज्य कर आयुक्त पुष्पेंद्र मीणा ने इस घोटाले की तहकीकात और कार्रवाई की। विभाग ने इस जांच में अत्याधुनिक डिजिटल तकनीकों का सहारा लिया, जिनमें GAIN सॉफ्टवेयर, PRIME पोर्टल, ई-वे बिल पोर्टल और IP एड्रेस एनालिसिस शामिल हैं।

कैसे हुआ घोटाला?

जांच में सामने आया कि अमन अग्रवाल ने 10 से अधिक गरीब मजदूरों के आधार कार्ड और मोबाइल नंबर का दुरुपयोग कर फर्जी कंपनियां बनाई। इन कंपनियों के जरिए 223 करोड़ रूपए के फर्जी बिल बनाए गए, जिससे लगभग 53 करोड़ रूपए की टैक्स चोरी हुई। Jio और Airtel से प्राप्त मोबाइल डेटा ने पुष्टि की कि फर्जी फर्मों का संचालन अमन अपने निवास स्थान से कर रहा था।

ये खबर भी पढ़ें... GST Scam: छापेमारी में बड़ा खुलासा, 48 करोड़ की सप्लाई में एक करोड़ की GST चोरी

वित्तीय गड़बड़ियों का खुलासा

ट्रांजेक्शन विश्लेषण से पता चला कि चोरी की गई रकम को State Bank of Mauritius, Ratnakar Bank और Catholic Syrian Bank के खातों में ट्रांसफर किया गया। ये खाते महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और गुजरात जैसे विभिन्न राज्यों में थे। वहां से रकम को नकद निकाल कर सिस्टम से बाहर किया गया।

आगे की कार्रवाई जारी

राज्य GST विभाग ने अमन अग्रवाल को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय में पेश किया है और मामले की गहन जांच जारी है। इस कार्रवाई से राज्य में टैक्स चोरी और वित्तीय अपराधों पर कड़ा प्रहार होने की उम्मीद जताई जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें... Chhattisgarh GST Scam : नेटहाउस स्कीम में 95 करोड़ की GST चोरी, अफसरों- सप्लायर की ट्यूनिंग से हुआ खेल

GST विभाग का चालान | 223 करोड़ टैक्स घोटाला

छत्तीसगढ़ में 223 करोड़ के टैक्स घोटाले का भंडाफोड़

  1. बड़ा टैक्स घोटाला पकड़ा गया
    छत्तीसगढ़ GST विभाग ने 223 करोड़ रुपये के टैक्स घोटाले का सफलतापूर्वक खुलासा किया।
  2. फर्जी कंपनियों का नेटवर्क
    अमन अग्रवाल ने गरीब मजदूरों के आधार कार्ड का दुरुपयोग कर कई फर्जी कंपनियां बनाई।

  3. डिजिटल जांच से पकड़ा गया धोखा
    53 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी डिजिटल टूल्स और मोबाइल डेटा के माध्यम से उजागर हुई।

  4. धोखाधड़ी की रकम का ट्रांसफर
    चोरी की गई रकम को महाराष्ट्र, राजस्थान, यूपी और गुजरात के बैंकों में भेजा गया।

  5. तेजी से हुई कानूनी कार्रवाई
    राज्य सरकार ने 2137 पेज का चालान 60 दिनों में न्यायालय में पेश कर तेज कदम उठाए।

छत्तीसगढ़ जीएसटी घोटाला छत्तीसगढ़ GST विभाग 

ये खबर भी पढ़ें... GST रेड में बड़ा फर्जीवाड़ा... डीजल बताकर बेच रहा था बेस ऑयल

मुख्यमंत्री और मंत्री ने दी समीक्षा

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस कार्रवाई की सराहना की और कहा कि यह छत्तीसगढ़ में सुशासन और पारदर्शिता की दिशा में एक बड़ा कदम है। वाणिज्यिक कर मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि भविष्य में भी ऐसे मामलों पर तेजी से कार्रवाई की जाएगी ताकि राज्य में टैक्स चोरी को जड़ से खत्म किया जा सके।

FAQ

अमन अग्रवाल कौन है और उस पर क्या आरोप हैं?
अमन अग्रवाल मुख्य आरोपी है जिसने गरीब मजदूरों के आधार कार्ड और मोबाइल नंबर का दुरुपयोग कर फर्जी कंपनियां बनाईं। उन कंपनियों के जरिए 223 करोड़ रुपये के फर्जी बिल जारी किए गए और 53 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी की गई।
छत्तीसगढ़ में GST टैक्स चोरी का कुल आंकड़ा कितना है?
छत्तीसगढ़ में इस मामले में कुल 223 करोड़ रुपये के फर्जी बिल बनाए गए, जिससे लगभग 53 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी हुई है।
छत्तीसगढ़ में GST टैक्स घोटाले की जांच कैसे हुई?
छत्तीसगढ़ GST विभाग ने अत्याधुनिक डिजिटल टूल्स जैसे GAIN सॉफ्टवेयर, PRIME पोर्टल, ई-वे बिल पोर्टल और IP एड्रेस एनालिसिस का उपयोग कर इस घोटाले की गहन जांच की। मोबाइल डेटा और ट्रांजेक्शन विश्लेषण से फर्जी कंपनियों का पता लगाया गया।

thesootr links

 सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

छत्तीसगढ़ जीएसटी घोटाला छत्तीसगढ़ GST विभाग GST विभाग का चालान 223 करोड़ टैक्स घोटाला CG GST Scam अमन अग्रवाल