GST Scam: छापेमारी में बड़ा खुलासा, 48 करोड़ की सप्लाई में एक करोड़ की GST चोरी

छत्तीसगढ़ में स्टेट GST की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रायगढ़ में मौजूद मेसर्स श्याम सर्जिकल पर छापा मारा है। छापेमारी में 48 करोड़ की सप्लाई में 1 करोड़ की GST चोरी का खुलासा हुआ है।

author-image
Pravesh Shukla
New Update
gst-chori-chhattisgarh-raid-raigarh the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रायगढ। छत्तीसगढ़ में स्टेट GST की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रायगढ़ में मौजूद मेसर्स श्याम सर्जिकल पर छापा मारा है। (GST raid) छापेमारी में 48 करोड़ की सप्लाई में 1 करोड़ की GST चोरी का खुलासा हुआ है। इस बड़ी कार्रवाई के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है।

जिस फर्म पर GST की टीम ने छापा मारा है यह फर्म छत्तीसगढ़ के साथ ही झारखंड और ओडिशा में भी सरकारी अस्पतालों को सर्जिकल और मेडिकल उपकरणों की आपूर्ति करती है।

इस तरह हो रहा था घपला

स्टेट GST विभाग की जांच में सामने आया है कि  व्यापारी ने स्वास्थ्य विभाग में पिछले 4–5 साल के दौरान करीब 48 करोड़ रुपए की आपूर्ति की। जबकि वास्तविक खरीदी महज 10 करोड़ रुपये की थी। शुरुआती जांच में यह भी साफ हुआ है कि व्यवसायी ने खरीदी मूल्य से 4–5 गुना अधिक दरों पर सामग्री की आपूर्ति कर 400 से 500 फीसदी तक लाभ कमाया । 

पढ़ें: अंतर्राज्यीय साइबर ठगी का पर्दाफाश! रायपुर की महिला से 2.83 करोड़ ठगने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार

फायदे को छिपाने के लिए GST चोरी

इस फायदे को छिपाने और जीएसटी देनदारी से बचने के लिए व्यापारी ने अपने परिवारवालों के नाम पर राहुल इंटरप्राइजेज, नारायणी हेल्थकेयर, और पी.आर. इंटरप्राइजेस के नाम पर तीन फर्म बनाईं  और आपस में ही खरीदी बिक्री दिखाकर करीब 1 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी की।

पढ़ें: आदिम जाति कल्याण विभाग के डिप्टी कमिश्नर जगदीश सरवटे के जबलपुर और भोपाल स्थित ठिकानों पर छापा

GST विभाग ने की कार्रवाई


सीएम विष्णुदेव साय के निर्देशों के अनुरूप वित्त मंत्री ओपी चौधरी की ओर से अधिकारियों को सरकारी आपूर्ति पर विशेष नजर रखने और किसी भी प्रकार की अनियमितता को तुरंत पकड़ने के लिए निर्देशित किया गया था। इसी के तहत राज्य जीएसटी विभाग की टीम ने यह प्रभावी कार्रवाई की है।

पढ़ें: कांकेर में धर्मांतरण और शव दफनाने को लेकर बवाल, चर्च में तोड़फोड़, चक्काजाम, भारी पुलिस बल तैनात

'भ्रष्टाचार को नहीं करेंगे बर्दाश्त'  

मुख्यमंत्री  साय ने कहा है कि 'राज्य सरकार सरकारी निधि और जन स्वास्थ्य से जुड़ी सेवाओं में किसी भी तरह के भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करेगी। इस प्रकार की धोखाधड़ी न केवल आर्थिक अपराध है, बल्कि जनहित के साथ विश्वासघात भी है।

पढ़ें: कई पदों पर जॉब के लिए प्लेसमेंट कैंप का आयोजन,दसवीं पास से ग्रेजुएट युवा कर सकते हैं आवेदन

सख्त कार्रवाई की चेतावनी

प्रदेश सरकार ने ऐसे सभी आपूर्तिकर्ताओं और ठेकेदारों को चेतावनी दी है कि अगर कोई भी व्यक्ति या संस्था सरकारी व्यवस्था का दुरुपयोग कर अनुचित लाभ अर्जित करने का प्रयास करता है, तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी ।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

सीजी न्यूज

GST Scam | Chhattisgarh GST Scam | CGST raid | GST raid action | Chhattisgarh News | CG News | Raigarh | करोड़ों की जीएसटी चोरी का खुलासा | छत्तीसगढ़ जीएसटी घोटाला | छत्तीसगढ़ जीएसटी चोरी | रायगढ़ में जीएसटी का छापा | छत्तीसगढ़ न्यूज

CGST raid GST raid action Chhattisgarh News CG News Raigarh जीएसटी चोरी करोड़ों की जीएसटी चोरी का खुलासा छत्तीसगढ़ जीएसटी घोटाला छत्तीसगढ़ जीएसटी चोरी रायगढ़ में जीएसटी का छापा GST Scam छत्तीसगढ़ न्यूज Chhattisgarh GST Scam सीजी न्यूज GST raid
Advertisment