छत्तीसगढ़ विधानसभा शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन आज, ऊर्जा, महतारी वंदन और खनिज पर होगी तीखी बहस

छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है। सदन में प्रश्नकाल के दौरान ऊर्जा विभाग, महतारी वंदन योजना और खनिज संसाधनों से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सहित कई मंत्री विधायकों के सवालों के जवाब देंगे।

author-image
Harrison Masih
New Update
cg-assembly-winter-session-day-2-energy-mahtari-vandan-mineral-issues the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Raipur. छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है। सदन में आज ऊर्जा विभाग, महतारी वंदन योजना और खनिज संसाधनों से जुड़े कई अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा होने वाली है।

प्रश्नकाल के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों के बीच तीखी नोकझोंक के आसार हैं, जिससे आज की कार्यवाही हंगामेदार रहने की संभावना जताई जा रही है।

प्रश्नकाल में सरकार से होंगे तीखे सवाल

सत्र के दूसरे दिन प्रश्नकाल आयोजित किया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सहित मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, गुरु खुशवंत और रामविचार नेताम विधायकों के सवालों के जवाब देंगे। विपक्ष ने प्रदेश से जुड़े ज्वलंत मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की पूरी रणनीति तैयार कर ली है।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र: पहले दिन कांग्रेस ने किया बहिष्कार,अपनों ने ही घेरा सरकार को

ऊर्जा विभाग पर विपक्ष का फोकस

ऊर्जा विभाग से जुड़े प्रश्नों में प्रदेश में बिजली आपूर्ति की स्थिति, ग्रामीण क्षेत्रों में ट्रांसफॉर्मरों की कमी, लाइन लॉस और नई ऊर्जा परियोजनाओं को लेकर सरकार की रणनीति पर चर्चा होगी।

विपक्ष बिजली दरों में बढ़ोतरी, बार-बार हो रही बिजली कटौती और बिजली के बुनियादी ढांचे की खामियों को लेकर सरकार को कठघरे में खड़ा करने की तैयारी में है। वहीं, सत्ता पक्ष अपनी योजनाओं, निवेश और सुधारात्मक कदमों का विवरण सदन में पेश करेगा।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ विधानसभा के फिसड्डी विधायक, रेणुका सिंह और अमर अग्रवाल ने नहीं पूछा एक भी सवाल, भूपेश बघेल के पास 41 प्रश्न

महतारी वंदन योजना पर होगी जोरदार बहस

महिला सशक्तीकरण से जुड़ी महतारी वंदन योजना भी आज के एजेंडे में प्रमुख रहेगी। योजना के तहत महिलाओं को दी जा रही आर्थिक सहायता, पात्रता के मानक, भुगतान में देरी और लाभार्थियों की संख्या को लेकर सवाल उठाए जाएंगे। 

कांग्रेस विधायक योजना के क्रियान्वयन में कथित खामियों को उजागर करने की कोशिश करेंगे, जबकि भाजपा सरकार इसे महिलाओं के लिए एक ऐतिहासिक और प्रभावी योजना बताते हुए अपना पक्ष रखेगी।

ऐसे समझें पूरी खबर  

छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन, सदन में हंगामे के आसार

प्रश्नकाल में ऊर्जा, महतारी वंदन योजना और खनिज संसाधनों पर सरकार से सवाल

बिजली आपूर्ति, ट्रांसफॉर्मर संकट और दरों को लेकर विपक्ष सरकार को घेरेगा

महतारी वंदन योजना में भुगतान, पात्रता और क्रियान्वयन पर होगी तीखी बहस

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सहित मंत्री देंगे जवाब, पहला अनुपूरक बजट भी होगा पारित

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ विधानसभा का बदलेगा इतिहास, 25 साल में पहली बार रविवार से सत्र की शुरुआत

खनिज संसाधनों पर सरकार से मांगे जाएंगे जवाब

इसके अलावा खनिज संसाधनों से जुड़े मुद्दों पर भी सदन में चर्चा होगी। खनन पट्टों के आवंटन, रॉयल्टी, अवैध खनन, और खनिज क्षेत्रों में स्थानीय लोगों को रोजगार से जुड़े सवाल विपक्ष की ओर से उठाए जाएंगे। 

विपक्ष खनिज राजस्व, पारदर्शिता और पर्यावरणीय प्रभाव को लेकर सरकार से स्पष्ट जवाब मांग सकता है।

पहला अनुपूरक बजट भी होगा पारित

आज के सत्र के दौरान सदन में पहला अनुपूरक बजट भी पारित किया जाएगा, जिसे लेकर भी विपक्ष की ओर से सवाल और आपत्तियां उठने की संभावना है।

कुल मिलाकर, शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन छत्तीसगढ़ विधानसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस और हंगामेदार कार्यवाही के पूरे आसार हैं।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र के पहले दिन का बहिष्कार करेगी कांग्रेस, विजन 2047 को बताया मुंगेरी लाल का सपना

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र महतारी वंदन योजना छत्तीसगढ़ विधानसभा
Advertisment