सुरक्षा बलों की बड़ी सफलता: 7 नक्सलियों का सरेंडर, 4 गिरफ्तार, 10 किलो आईईडी बरामद

छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सात माओवादियों ने तेलंगाना के मुलुगु जिले में आत्मसमर्पण किया, जबकि बीजापुर में सुरक्षाबलों ने 10 किलो का IED बरामद कर निष्क्रिय किया।

author-image
Harrison Masih
New Update
cg bastar 7-naxalite-surrender-ied-recovered
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

CG Naxalite surrender:छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में पुलिस और सुरक्षा बलों को नक्सल मोर्चे पर एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है। रविवार को सुरक्षा बलों ने जहां तेलंगाना के मुलूगु जिले में सात नक्सलियों का आत्मसमर्पण कराया, वहीं बीजापुर जिले में सर्चिंग अभियान के दौरान 10 किलो का शक्तिशाली आईईडी बम बरामद किया। उसे सुरक्षित रूप से निष्क्रिय कर दिया। इसके अलावा सुकमा जिले में दो लाख रुपए के इनामी माओवादी समेत चार नक्सलियों को गिरफ्तार भी किया गया।

ये खबर भी पढ़ें... Naxal surrender: खत्म होने की कगार पर माओवाद, बीजापुर के 8 नक्सलियों ने किया सरेंडर

तेलंगाना में 7 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

सूत्रों के मुताबिक, मुलूगु जिले में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में सात नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया। आत्मसमर्पण करने वालों में चार महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं, जो बीजापुर और सुकमा जिलों के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि ये सभी नक्सली लंबे समय से नक्सल गतिविधियों में शामिल थे, लेकिन पुलिस और CRPF के बढ़ते दबाव और विकास कार्यों को देखते हुए उन्होंने हथियार छोड़ने का फैसला लिया।

ये खबर भी पढ़ें... Naxal surrender : नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता, 29 नक्सली मुख्य धारा में लौटे

सुकमा में इनामी नक्सली समेत चार गिरफ्तार

वहीं, सुकमा जिले में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षाबलों ने सर्चिंग अभियान के दौरान मुचाकी देवा नामक कुख्यात नक्सली को गिरफ्तार किया है, जिस पर 2 लाख रुपए का इनाम घोषित था। उसके साथ तीन अन्य नक्सलियों को भी गिरफ्तार किया गया। ये सभी नक्सली कई नक्सली घटनाओं में शामिल रहे हैं।

बीजापुर में 10 किलो का आईईडी बरामद

बीजापुर जिले के गोरना-मनकेली मार्ग पर सुरक्षा बलों ने एक बड़ी नक्सली साजिश को नाकाम कर दिया। डीआरजी, थाना पुलिस और बम निरोधक दस्ते की संयुक्त टीम सर्चिंग पर निकली थी, तभी उन्हें सड़क किनारे संदिग्ध इलेक्ट्रिक वायर दिखाई दी। इसके बाद इलाके की गहन तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान एक स्टील टिफिन में छिपाया गया लगभग 10 किलो वजनी कमांड आईईडी बरामद हुआ। यह आईईडी 70 से 80 मीटर लंबी बिजली की तार से जोड़ा गया था। बम निरोधक टीम ने पूरी सावधानी के साथ इसे निष्क्रिय कर दिया।

ये खबर भी पढ़ें... Manpur Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई,दो शीर्ष नक्सल कमांडर ढेर

छत्तीसगढ़ नक्सल ऑपरेशन की मुख्य बातें

  1. 7 नक्सलियों का सरेंडर – तेलंगाना के मुलुगु जिले में 4 महिला और 3 पुरुष माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया।

  2. 4 नक्सली गिरफ्तार – सुकमा में सुरक्षाबलों ने 2 लाख के इनामी समेत चार नक्सलियों को पकड़ा।

  3. बीजापुर में 10 किलो IED बरामद – गोरना-मनकेली मार्ग पर छुपाया गया 10 किलो का बम सुरक्षाबलों ने निष्क्रिय किया।

  4. सुरक्षा बलों की संयुक्त कार्रवाई – बीजापुर थाना पुलिस, डीआरजी और बम निरोधक दस्ते ने मिलकर अभियान चलाया।

  5. नक्सलियों की साजिश विफल – सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से बड़ी घटना को रोकने में सफलता मिली।

नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सली इस आईईडी को सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए सड़क पर बिछा रहे थे। अगर यह विस्फोटक समय पर बरामद न होता तो बड़ा नुकसान हो सकता था। सुरक्षाबलों की इस तत्परता से नक्सलियों की योजना विफल हो गई है।

ये खबर भी पढ़ें... Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में ऑपरेशन मॉनसून शुरू,सुरक्षाबलों ने छः नक्सलियों को किया ढेर

बस्तर में लगातार हो रही कार्रवाई

बस्तर संभाग में सुरक्षा बल लगातार नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रहे हैं। सुकमा, बीजापुर और दंतेवाड़ा जिलों में सघन सर्चिंग और विकास कार्यों की वजह से नक्सलियों का नेटवर्क कमजोर हो रहा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आगे भी ऐसे अभियानों को और तेज किया जाएगा ताकि नक्सलवाद को पूरी तरह समाप्त किया जा सके।बस्तर नक्सल सरेंडर

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

छत्तीसगढ़ नक्सल ऑपरेशन IED बरामद बस्तर नक्सल सरेंडर CG Naxalite surrender 7 नक्सलियों का सरेंडर 4 नक्सली गिरफ्तार