/sootr/media/media_files/2025/08/31/cg-bastar-7-naxalite-surrender-ied-recovered-2025-08-31-20-25-21.jpg)
CG Naxalite surrender:छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में पुलिस और सुरक्षा बलों को नक्सल मोर्चे पर एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है। रविवार को सुरक्षा बलों ने जहां तेलंगाना के मुलूगु जिले में सात नक्सलियों का आत्मसमर्पण कराया, वहीं बीजापुर जिले में सर्चिंग अभियान के दौरान 10 किलो का शक्तिशाली आईईडी बम बरामद किया। उसे सुरक्षित रूप से निष्क्रिय कर दिया। इसके अलावा सुकमा जिले में दो लाख रुपए के इनामी माओवादी समेत चार नक्सलियों को गिरफ्तार भी किया गया।
तेलंगाना में 7 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
सूत्रों के मुताबिक, मुलूगु जिले में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में सात नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया। आत्मसमर्पण करने वालों में चार महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं, जो बीजापुर और सुकमा जिलों के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि ये सभी नक्सली लंबे समय से नक्सल गतिविधियों में शामिल थे, लेकिन पुलिस और CRPF के बढ़ते दबाव और विकास कार्यों को देखते हुए उन्होंने हथियार छोड़ने का फैसला लिया।
सुकमा में इनामी नक्सली समेत चार गिरफ्तार
वहीं, सुकमा जिले में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षाबलों ने सर्चिंग अभियान के दौरान मुचाकी देवा नामक कुख्यात नक्सली को गिरफ्तार किया है, जिस पर 2 लाख रुपए का इनाम घोषित था। उसके साथ तीन अन्य नक्सलियों को भी गिरफ्तार किया गया। ये सभी नक्सली कई नक्सली घटनाओं में शामिल रहे हैं।
बीजापुर में 10 किलो का आईईडी बरामद
बीजापुर जिले के गोरना-मनकेली मार्ग पर सुरक्षा बलों ने एक बड़ी नक्सली साजिश को नाकाम कर दिया। डीआरजी, थाना पुलिस और बम निरोधक दस्ते की संयुक्त टीम सर्चिंग पर निकली थी, तभी उन्हें सड़क किनारे संदिग्ध इलेक्ट्रिक वायर दिखाई दी। इसके बाद इलाके की गहन तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान एक स्टील टिफिन में छिपाया गया लगभग 10 किलो वजनी कमांड आईईडी बरामद हुआ। यह आईईडी 70 से 80 मीटर लंबी बिजली की तार से जोड़ा गया था। बम निरोधक टीम ने पूरी सावधानी के साथ इसे निष्क्रिय कर दिया।
छत्तीसगढ़ नक्सल ऑपरेशन की मुख्य बातें
|
नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सली इस आईईडी को सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए सड़क पर बिछा रहे थे। अगर यह विस्फोटक समय पर बरामद न होता तो बड़ा नुकसान हो सकता था। सुरक्षाबलों की इस तत्परता से नक्सलियों की योजना विफल हो गई है।
बस्तर में लगातार हो रही कार्रवाई
बस्तर संभाग में सुरक्षा बल लगातार नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रहे हैं। सुकमा, बीजापुर और दंतेवाड़ा जिलों में सघन सर्चिंग और विकास कार्यों की वजह से नक्सलियों का नेटवर्क कमजोर हो रहा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आगे भी ऐसे अभियानों को और तेज किया जाएगा ताकि नक्सलवाद को पूरी तरह समाप्त किया जा सके।बस्तर नक्सल सरेंडर
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्सऔरएजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापनऔरक्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧