ऑटोनॉमस कॉलेजों की सीटें फुल,अब पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर मिलेगा सरकारी कॉलेजों में एडमिशन

CG College Admissions: छत्तीसगढ़ में यूजी-पीजी कोर्स के लिए ओपन काउंसलिंग में ऑटोनॉमस कॉलेजों की अधिकतर सीटें भर चुकी हैं, जबकि सरकारी कॉलेजों में कई सीटें अब भी खाली हैं।

author-image
Harrison Masih
New Update
CG-college-open-counselling-admission-update-2025 the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

CG College Admission 2025: राजधानी रायपुर समेत पूरे छत्तीसगढ़ में स्नातक (UG) और स्नातकोत्तर (PG) पाठ्यक्रमों के लिए ओपन काउंसलिंग के दौरान ऑटोनॉमस और प्रमुख कॉलेजों की अधिकांश सीटें भर चुकी हैं, जबकि शासकीय कॉलेजों में अब भी बड़ी संख्या में सीटें खाली हैं। अब इन कॉलेजों में पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर दाखिले की प्रक्रिया शुरू की जा रही है, जो 14 अगस्त तक जारी रहेगी।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन जल्द शुरू होगा, इस बार 123 सीटें कम

सबसे अधिक भीड़ साइंस कॉलेज में

रायपुर स्थित साइंस कॉलेज में ओपन काउंसलिंग के दिन सबसे अधिक भीड़ देखने को मिली। छात्र सुबह से ही कतार में लगकर एडमिशन प्रक्रिया में हिस्सा लेते नजर आए। बीसीए की 50 सीटों पर शत-प्रतिशत एडमिशन हुआ। बीएससी बायो ग्रुप की 464 में से 441 सीटें और मैथ्स ग्रुप की 420 में से 298 सीटें भर गईं।

MSC में जियोलॉजी और डिफेंस स्टडीज को छोड़कर अन्य सभी विषयों में सीटें पूरी तरह भर गई हैं। यह रुझान स्पष्ट करता है कि छात्रों का झुकाव अब भी उच्च गुणवत्ता वाले और ऑटोनॉमस संस्थानों की ओर अधिक है।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ बोर्ड ने स्कूलों को दी चेतावनी...इन छात्रों को एडमिशन दिया तो रद्द हो सकती है मान्यता

डीबी गर्ल्स और छत्तीसगढ़ कॉलेज की स्थिति

डीबी गर्ल्स कॉलेज रायपुर में साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स की अधिकतर सीटों में एडमिशन हो चुका है। वहीं, छत्तीसगढ़ कॉलेज में बीए की 365 सीटों में से 30 खाली हैं। बीएससी बायो में 42 सीटें और मैथ्स ग्रुप में 65 सीटें अभी तक रिक्त हैं।

यह स्थिति यह दर्शाती है कि भले ही ऑटोनॉमस कॉलेजों में एडमिशन की भारी मांग रही, लेकिन सरकारी कॉलेजों में सीटें भरने की प्रक्रिया धीमी रही।

14 अगस्त तक मिल सकता है दाखिला

पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय और अन्य राजकीय विश्वविद्यालयों से संबद्ध कॉलेजों में अब कुलपति की अनुमति से 14 अगस्त तक एडमिशन की अनुमति दी गई है। खाली सीटों को भरने के लिए संस्थान पहले आओ-पहले पाओ (First Come, First Serve) के आधार पर दाखिला देने की योजना पर काम कर रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें... MP के छात्रों के लिए एक और मौका, कॉलेज एडमिशन के लिए CLC राउंड का कल आखिरी दिन

छत्तीसगढ़ कॉलेज ओपन काउन्सलिंग | Chhattisgarh College Admission

  • ऑटोनॉमस कॉलेजों में जबरदस्त रिस्पॉन्स
    ओपन काउंसलिंग में साइंस कॉलेज, डीबी गर्ल्स जैसे प्रमुख कॉलेजों की लगभग सभी सीटें भर चुकी हैं।

  • सरकारी कॉलेजों में अब भी रिक्तियां
    कई शासकीय कॉलेजों में UG और PG कोर्स की सीटें अब भी खाली पड़ी हैं।

  • 14 अगस्त तक मिलेगा एडमिशन का मौका
    अब पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर दाखिले दिए जाएंगे, अंतिम तिथि 14 अगस्त तय की गई है।

  • साइंस कोर्स में सबसे ज्यादा रुचि
    बीसीए, बीएससी बायो और मैथ्स ग्रुप की सीटों पर सबसे अधिक एडमिशन हुए।

  • खाली सीटों का डेटा जल्द जारी होगा
    31 जुलाई की स्थिति में खाली सीटों की पूरी जानकारी कुछ दिनों में सार्वजनिक की जाएगी।

छत्तीसगढ़ कॉलेज एडमिशन | सरकारी कॉलेज एडमिशन |

ये खबर भी पढ़ें... नए रंग, नई ऊर्जा: डेली कॉलेज में धीरूभाई अंबानी ऑडिटोरियम का भव्य लोकार्पण

प्रदेशभर में खाली सीटों का आंकड़ा जल्द

31 जुलाई की स्थिति तक राज्यभर के विश्वविद्यालयों और उनसे संबद्ध कॉलेजों में कितनी सीटें खाली हैं, इसका विस्तृत आंकड़ा आने वाले कुछ दिनों में जारी किया जाएगा। इससे यह स्पष्ट हो सकेगा कि किन कॉलेजों में कितनी सीटें अब भी रिक्त हैं और कितनी सीटों पर ओपन काउंसलिंग के जरिए दाखिला हो चुका है।

FAQ

छत्तीसगढ़ में UG-PG के लिए ओपन काउंसलिंग की अंतिम तारीख क्या है?
छत्तीसगढ़ के शासकीय और ऑटोनॉमस कॉलेजों में ओपन काउंसलिंग के बाद अब 14 अगस्त 2025 तक पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर एडमिशन मिल सकता है।
क्या रायपुर के साइंस कॉलेज में सभी सीटें भर गई हैं?
जी हां, रायपुर के साइंस कॉलेज में बीसीए और बीएससी बायो की लगभग सभी सीटें भर चुकी हैं, जबकि कुछ गणित ग्रुप में सीटें अब भी खाली हैं।
छत्तीसगढ़ में शासकीय कॉलेजों की खाली सीटों की जानकारी कहां मिलेगी?
31 जुलाई 2025 की स्थिति के अनुसार खाली सीटों की विस्तृत जानकारी कुछ ही दिनों में विश्वविद्यालयों द्वारा जारी की जाएगी।

 

thesootr links

 सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

छत्तीसगढ़ कॉलेज एडमिशन Chhattisgarh College Admission सरकारी कॉलेज एडमिशन छत्तीसगढ़ कॉलेज ओपन काउन्सलिंग CG College Admission 2025