/sootr/media/media_files/2025/08/01/cg-college-open-counselling-admission-update-2025-the-sootr-2025-08-01-14-07-25.jpg)
CG College Admission 2025: राजधानी रायपुर समेत पूरे छत्तीसगढ़ में स्नातक (UG) और स्नातकोत्तर (PG) पाठ्यक्रमों के लिए ओपन काउंसलिंग के दौरान ऑटोनॉमस और प्रमुख कॉलेजों की अधिकांश सीटें भर चुकी हैं, जबकि शासकीय कॉलेजों में अब भी बड़ी संख्या में सीटें खाली हैं। अब इन कॉलेजों में पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर दाखिले की प्रक्रिया शुरू की जा रही है, जो 14 अगस्त तक जारी रहेगी।
ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन जल्द शुरू होगा, इस बार 123 सीटें कम
सबसे अधिक भीड़ साइंस कॉलेज में
रायपुर स्थित साइंस कॉलेज में ओपन काउंसलिंग के दिन सबसे अधिक भीड़ देखने को मिली। छात्र सुबह से ही कतार में लगकर एडमिशन प्रक्रिया में हिस्सा लेते नजर आए। बीसीए की 50 सीटों पर शत-प्रतिशत एडमिशन हुआ। बीएससी बायो ग्रुप की 464 में से 441 सीटें और मैथ्स ग्रुप की 420 में से 298 सीटें भर गईं।
MSC में जियोलॉजी और डिफेंस स्टडीज को छोड़कर अन्य सभी विषयों में सीटें पूरी तरह भर गई हैं। यह रुझान स्पष्ट करता है कि छात्रों का झुकाव अब भी उच्च गुणवत्ता वाले और ऑटोनॉमस संस्थानों की ओर अधिक है।
डीबी गर्ल्स और छत्तीसगढ़ कॉलेज की स्थिति
डीबी गर्ल्स कॉलेज रायपुर में साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स की अधिकतर सीटों में एडमिशन हो चुका है। वहीं, छत्तीसगढ़ कॉलेज में बीए की 365 सीटों में से 30 खाली हैं। बीएससी बायो में 42 सीटें और मैथ्स ग्रुप में 65 सीटें अभी तक रिक्त हैं।
यह स्थिति यह दर्शाती है कि भले ही ऑटोनॉमस कॉलेजों में एडमिशन की भारी मांग रही, लेकिन सरकारी कॉलेजों में सीटें भरने की प्रक्रिया धीमी रही।
14 अगस्त तक मिल सकता है दाखिला
पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय और अन्य राजकीय विश्वविद्यालयों से संबद्ध कॉलेजों में अब कुलपति की अनुमति से 14 अगस्त तक एडमिशन की अनुमति दी गई है। खाली सीटों को भरने के लिए संस्थान पहले आओ-पहले पाओ (First Come, First Serve) के आधार पर दाखिला देने की योजना पर काम कर रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें... MP के छात्रों के लिए एक और मौका, कॉलेज एडमिशन के लिए CLC राउंड का कल आखिरी दिन
छत्तीसगढ़ कॉलेज ओपन काउन्सलिंग | Chhattisgarh College Admission
|
छत्तीसगढ़ कॉलेज एडमिशन | सरकारी कॉलेज एडमिशन |
ये खबर भी पढ़ें... नए रंग, नई ऊर्जा: डेली कॉलेज में धीरूभाई अंबानी ऑडिटोरियम का भव्य लोकार्पण
प्रदेशभर में खाली सीटों का आंकड़ा जल्द
31 जुलाई की स्थिति तक राज्यभर के विश्वविद्यालयों और उनसे संबद्ध कॉलेजों में कितनी सीटें खाली हैं, इसका विस्तृत आंकड़ा आने वाले कुछ दिनों में जारी किया जाएगा। इससे यह स्पष्ट हो सकेगा कि किन कॉलेजों में कितनी सीटें अब भी रिक्त हैं और कितनी सीटों पर ओपन काउंसलिंग के जरिए दाखिला हो चुका है।
FAQ
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧