/sootr/media/media_files/2025/07/07/cg-congress-political-affairs-committi-2025-07-07-20-09-41.jpg)
Photograph: (the sootr)
CG News।कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय रायपुर में पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (PAC) की बैठक ली। बैठक में छत्तीसगढ़ कांग्रेस पार्टी नेताओं को एकजुट रहने की सलाह दी। छत्तीसगढ़ भाजपा प्रोपेगेंडा रचकर हमारे नेताओं को निशाना बनाती है, उनकी करतूतों को जनता के सामने लाना चाहिए।
उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से यह भी कहा कि भाजपा उनके नेताओं पर झूठे आरोप लगाकर उन्हें जेल में डालने की कोशिश कर रही है, और इस कोशिश को नाकाम करना कांग्रेस की प्राथमिक जिम्मेदारी है। सभी नेता और कार्यकर्ता एकजुट होकर लड़ो।
ब्लॉक कांग्रेस की संख्या में हो इजाफा
बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के समक्ष ब्लॉक कांग्रेस की संख्या बढ़ाने पर भी चर्चा की गई। नेताओं ने जनसंख्या और क्षेत्रफल को ध्यान में रखते हुए ब्लॉकों के पुनर्गठन की आवश्यकता पर जोर दिया। छत्तीसगढ़ कांग्रेस की योजना है कि ब्लॉक कांग्रेस की संख्या में इज़ाफा किया जाए, जिससे पार्टी को और अधिक सशक्त किया जा सके।
ये खबरें भी पढ़ें:
मैनपाट में भाजपा का गोपनीय प्रशिक्षण शिविर, मोबाइल फोन पर प्रतिबंध, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
छत्तीसगढ़ कैबिनेट की बैठक 11 जुलाई को, विधानसभा के मानसून सत्र की तैयारी को लेकर बनेगी रणनीति!
पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक के 5 मुख्य एजेंडे
झूठे आरोप और केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग: कांग्रेस के नेताओं का आरोप है कि भाजपा, केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल करके कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ झूठे आरोप लगा रही है और उन्हें जेल भेजने की कोशिश कर रही है।
बस्तर के खनिज संसाधनों पर कब्जा: बस्तर क्षेत्र में आदिवासियों के जल, जंगल और जमीन पर कब्जा करने के मुद्दे को उठाया गया।
किसानों के साथ अन्याय: किसानों को समय पर खाद उपलब्ध न कराना और उनके साथ होने वाले अन्याय पर भी बैठक में विचार किया गया।
स्कूलों का बंद होना: युक्तियुक्तकरण के नाम पर सैकड़ों सरकारी स्कूलों को बंद करने के मुद्दे पर भी चर्चा हुई।
राजनीतिक रणनीतियां: इन मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई गई। पार्टी अब इन मुद्दों को आगामी विधानसभा सत्र में प्रमुखता से उठाने का विचार कर रही है।
ये खबरें भी पढ़ें:
युवकों ने मंदिर की छत पर चढ़कर किया शेर डांस, मुहर्रम जुलूस के दौरान मचा बवाल
वनों में आदिवासियों का दखल खत्म करना चाहती है सरकार, 5 साल से नोटिस में अटक रहा अधिकार
बैठक में जिला प्रमुखों को भी रोका
कांग्रेस पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक के दौरान कांग्रेस भवन, राजीव भवन में बवाल भी हुआ। विधायक द्वारिकाधीश ने बैठक में प्रवेश के लिए विरोध किया और सेवा दल के कार्यकर्ताओं से विवाद हुआ। इसके बाद जिलाध्यक्षों को भी प्रवेश से रोका गया, जिसके कारण कांग्रेस भवन में हलचल मच गई। यह घटना प्रदेश कांग्रेस में एक अंदरूनी संघर्ष की ओर इशारा करती है।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्सऔरएजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापनऔरक्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧