/sootr/media/media_files/2025/10/17/cg-corruption-66-government-officials-booked-14-months-2025-10-17-14-34-44.jpg)
Raipur.छत्तीसगढ़ में चल रही सुशासन की सरकार में हर महीने पांच लोक सेवकों पर करप्शन चार्ज लगा है। बीजेपी की सरकार बनने के बाद यानी दिसंबर 2024 से लेकर जनवरी 2025 तक के 14 महीने में 66 से ज्यादा लोक सेवकों यानी सरकारी अधिकारी,कर्मचारियों पर करॅप्शन का केस चल रहा है। यह सारे मामले लोगों से काम के बदले रिश्वत लेने से जुड़े हुए हैं। इससे साफ जाहिर है कि सरकार कोई भी हो भ्रष्टाचार की अमरबेल पर कोई फर्क नहीं पड़ता। कॅरप्शन का सिस्टम बदस्तूर जारी रहता है।
ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ में सुशासन तिहार के नाम पर गबन, जांच तेज
हर महीने पांच पर कॅरप्शन चार्ज :
छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार बनने के बाद भी कॅरप्शन का काम बदस्तूर जारी है। हालांकि सरकार इस बात को लेकर अपनी पीठ थपथपा सकती है कि सुशासन की सरकार में जो भ्रष्टाचार कर रहा है उस पर तत्काल केस चलाया जा रहा है। लेकिन इसका दूसरा पहलू यह है कि बात भले ही सुशासन की हो लेकिन कॅरप्शन का सिस्टम अपने काम में लगा हुआ है। उसे न डर है और न ही कोई चिंता।
लोगों के काम आज भी घूस के सहारे हो रहे हैं। भ्रष्टाचार को लेकर पिछली भूपेश सरकार हमेशा बीजेपी के निशाने पर रही है। लेकिन बदली सरकार में भी हर महीने पांच लोक सेवक घूस लेते हुए धरे जा रहे हैं। द सूत्र ने सरकार बनने के 14 महीने यानी दिसंबर 2024 से लेकर जनवरी 2025 तक का सरकारी रिकॉर्ड खंगाला तो जानकारी सामने आई कि इस दौरान 66 से ज्यादा अधिकारी कर्मचारी भ्रष्टाचार का खेल खेलते हुए पकड़ाए और उन पर कॅरप्शन का केस चल रहा है।
फैक्ट फाइल :
- विवेचना जारी प्रकरणों की संख्या: 28
- चालान पेश होने के बाद विवेचना जारी प्रकरणों की संख्या: 03
- चालान पेश प्रकरणों की संख्या: 35
- अभियोजन स्वीकृति आदेश लंबित (शासन से अनुमति) प्रकरणों की संख्या: 03
- सीबीआई को स्थानांतरित प्रकरणों की संख्या: 02
- खारिज किए गए प्रकरणों की संख्या: 00
- कुल पंजीकृत प्रकरणों की संख्या: 71
ये खबर भी पढ़ें... मोदी सरकार के 11 साल: सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण की दिशा में ऐतिहासिक यात्रा
ये अधिकारी दागी हैं :
भागीरथ खांडे - अनुविभागीय अधिकारी,सरगुजा
टेकराम माहेश्वरी - अनुविभागीय अधिकारी,बेमेतरा
देवकुमार सिंह - संयुक्त संचालक,रायपुर
दिनेश कुमार - उप संचालक,दुर्ग
बी श्रीनिवास - सुप्रीटेंडेंट,एमसीबी
सौरभ ताम्रकर - एसडीओ, खैरागढ़
वेदप्रकाश पांडेय - लोकपाल,जीपीएम
संकटमोचन राय - पासपोर्ट सहायक,सरगुजा
संतोष देवांगन - राजस्व निरीक्षक, बिलासपुर
खीरसागर बघेल - नायब तहसीलदार,धमतरी
13 लाख रुपए जब्त :
अक्टूबर 2023 से जनवरी 2025 की अवधि में एसीबी ने कुल 66 लोक सेवक एवं 4 अन्य व्यक्ति (कुल 70 आरोपी) को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया । इस अवधि में 51 अपराध पंजीबद्ध किए गए। गिरफ्तारी के दौरान कुल 12,83,000 रुपए की राशि जब्त की गई। इन प्रकरणों में लोक सेवकों और अन्य आरोपियों के खिलाफ 51 प्रकरण दर्ज कर जांच में लिए गए। और आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।