/sootr/media/media_files/2025/09/26/cg-cricket-bcci-ipl-veer-narayan-stadium-lease-2025-09-26-15-08-49.jpg)
रायपुर :छत्तीसगढ़ की जमीन अब क्रिकेट के सितारों से गुलजार होगी। सरकार इसकी तैयारी कर रही है। छत्तीसगढ़ में आईपीएल मैचों (IPL Match) के साथ अंतर्राष्ट्रीय मैच भी होंगे। खेल विभाग ने प्रस्ताव तैयार किया है। इस प्रस्ताव के तहत नवा रायपुर में बने शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम को बीसीसीआई को 30 साल की लीज पर दिया जाएगा।
इसके बाद इस स्टेडियम को बीसीसीआई इंटरनेशनल और आईपीएल मैचों के लिए तैयार करेगा। इस संबंध में तैयार खेल विभाग के प्रस्ताव को पहले कैबिनेट मंजूरी देगी और उसके बाद बीसीसीआई के साथ एमओयू किया जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें... IPL Auction में छत्तीसगढ़ के इन 7 खिलाडियों की दुबई में आज लगेगी बोली
छत्तीसगढ़ में आईपीएल :
छत्तीसगढ़ अब क्रिकेट की दुनिया में अपना मजबूत कदम रखने जा रहा है। छत्तीसगढ़ में इन दिनों क्रिकेट से जुड़ी हस्तियों की आवाजाही बढ़ गई है। फिर चाहे वो गौतम गंभीर हों, सुरैश रैना हों या फिर बीसीसीआई से जुड़े राजीव शुक्ला। सभी ने रायपुर आकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात की है। इन सब मुलाकातों से जाहिर है कि छत्तीसगढ़ क्रिकेट के लिहाज से कुछ बड़ा करने वाला है।
द सूत्र ने जानकारी इकट्ठा की तो पता चला कि छत्तीसगढ़ की जमीन पर भी अब सूर्या,शुभमन गिल और रिषभ पंत की आतिशी बल्लेबाजी होगी तो जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी भी। ऐसा इसलिए होगा क्योंकि छत्तीसगढ़ में अब आईपीएल के मैच होंगे। इसके अलावा इंटरनेशनल मैच भी हो सकेंगे। जल्द ही ये मुमकिन हो पाएगा। सरकार इसके लिए तैयारी कर रही है।
खेल विभाग ने तैयार किया प्रस्ताव :
सीएम विष्णुदेव साय ने इसकी जिम्मेदारी डिप्टी सीएम और खेल मंत्री अरुण साव को सौंपी है। अरुण साव के पास खेल विभाग भी आ गया है। पहले यह विभाग मंत्री टंकराम वर्मा के पास था लेकिन हाल ही में कैबिनेट विस्तार के समय हुए विभागों फेरबदल के दौरान यह जिम्मा अरुण साव को सौंप दिया गया है। खेल विभाग ने इस संबंध में प्रस्ताव भी तैयार कर लिया है।
यह प्रस्ताव जल्द ही कैबिनेट से पास कराया जाएगा। इसके बाद खेल विभाग और बीसीसीआई के बीच एमओयू साइन होगा। राज्य सरकार नवा रायपुर में बने शहीद वीरनारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम को 30 साल की लीज पर बीसीसीआई को सौंपेगी। बीसीसीआई शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम को आईपीएल और इंटरनेशनल मैचों के लिए तैयार करेगी। इसके बाद यहां पर ये मैच हो सकेंगे। इस बारे में खेल विभाग और बीसीसीआई के बीच बातचीत हो गई है।
बाईट : अरुण साव डिप्टी सीएम एवं खेल मंत्री
आईपीएल की बोली में शामिल हो चुके हैं छत्तीसगढ़ के क्रिकेटर :
इस साल हुए आईपीएल के पहले मेगा ऑक्शन में छत्तीसगढ़ के 7 खिलाड़ियों को लिस्ट किया गया था। जिसमें से एक नाम पूर्व मंत्री शिव डहरिया के बेटे आशीष डहरिया का भी था। इसके अलावा शुभम अग्रवाल, आयुष पांडेय, अजय मंडल, अमनदीप खरे, प्रतीक यादव और प्रशांत साईं पैकरा को नीलामी के लिए लिस्ट किया गया था।
इन खिलाड़ियों में सिर्फ अजय मंडल की बोली लगी। अजय मंडल को दिल्ली कैपिटल्स ने 30 लाख के बेस प्राइज पर खरीदा। सरकार को उम्मीद है कि इस नए समझौते से प्रदेश के खिलाड़ियों को एक मंच मिलेगा और ज्यादा मौका भी। वे भी टीम इंडिया में शामिल होकर न सिर्फ छत्तीसगढ़ का बल्कि देश का नाम भी रोशन करेंगे।