रायपुर-बिलासपुर में ED की छापेमारी से हड़कंप: मीनाक्षी सेल्स और सुल्तानिया ग्रुप पर कसा शिकंजा

छत्तीसगढ़ के रायपुर और बिलासपुर में शुक्रवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अचानक छापेमारी कर दी। रहेजा और सुल्तानिया ग्रुप के ठिकानों पर हुई इस कार्रवाई से कारोबारी जगत में हड़कंप मच गया है।

author-image
Harrison Masih
New Update
ed-raid-raipur-bilaspur-raheja-sultania-group-Meenakshi-sales
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Raipur-Bilaspur ED raid:छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। शुक्रवार सुबह रायपुर और बिलासपुर में कई कारोबारी समूहों के ठिकानों पर छापेमारी की गई। यह कार्रवाई कथित तौर पर कस्टम मीलिंग, मनी लॉन्ड्रिंग और कोयला कारोबार से जुड़ी गड़बड़ियों से संबंधित बताई जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ नान घोटाला: रिटायर्ड IAS आलोक शुक्ला और अनिल टुटेजा ED रिमांड पर,16 अक्टूबर तक होगी पूछताछ

किन ठिकानों पर छापेमारी हुई?

  • रायपुर: जवाहर मार्केट स्थित रहेजा ग्रुप के संचालक संजय रहेजा के घर और दफ्तर पर छापा।
  • बिलासपुर: मीनाक्षी ट्रेडर्स (Meenakshi Traders) और सुल्तानिया परिवार के क्रांति नगर स्थित आवास और कारोबारी ठिकानों पर छापेमारी।

टीम सुबह से ही दोनों शहरों में अलग-अलग ठिकानों पर मौजूद है और दस्तावेज, फाइलें, बैंक स्टेटमेंट और अन्य वित्तीय रिकॉर्ड की जांच कर रही है।

छत्तीसगढ़ कोयला घोटाला में बड़ी कार्रवाई, ED ने सौम्या चौरसिया की 50 से ज्यादा संपत्ति किया अटैच

आधा दर्जन से ज्यादा अफसरों की टीम

बिलासपुर में शुक्रवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED) की दो गाड़ियों में आई टीम ने क्रांति नगर स्थित सुल्तानिया परिवार के ठिकानों पर छापेमारी शुरू की। इस कार्रवाई में करीब आधा दर्जन अधिकारी शामिल रहे, जिन्होंने घर और कारोबारी ठिकानों की तलाशी लेकर दस्तावेज, बैंक स्टेटमेंट और अन्य वित्तीय रिकॉर्ड की जांच की। छानबीन के दौरान ग्रुप से जुड़े कारोबारियों से पूछताछ भी की गई। वहीं, किसी तरह की बाधा न हो इसके लिए पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें... DMF स्कैम केस में ED की ताबड़तोड़ छापेमारी, 4 करोड़ कैश और 10 किलो चांदी बरामद

कोयला घोटाले से कनेक्शन

सूत्रों के मुताबिक, सुल्तानिया परिवार का नाम कोयला घोटाले के मुख्य आरोपी सूर्यकांत तिवारी के करीबी के रूप में सामने आया है। माना जा रहा है कि मीनाक्षी सेल्स और सुल्तानिया ग्रुप का कारोबार कोयला, सीमेंट, स्टील और छड़ से जुड़ा हुआ है। ED की जांच वित्तीय लेन-देन और संभावित मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर केंद्रित है।

ED की रेड में कोयला और मनी लॉन्ड्रिंग कनेक्शन की जांच

  • ED ने ठिकानों पर मारा छापा
    रायपुर और बिलासपुर में ED ने रहेजा और सुल्तानिया ग्रुप के घर और दफ्तरों पर छापेमारी की।

  • जांच का आधार
    कार्रवाई को कस्टम मीलिंग, मनी लॉन्ड्रिंग और कोयला कारोबार से जुड़े मामलों से जोड़कर देखा जा रहा है।

  • दस्तावेज़ और बैंक रिकॉर्ड की जांच
    बिलासपुर में दो गाड़ियों में आई ED टीम ने दस्तावेज, फाइलें और बैंक स्टेटमेंट की छानबीन शुरू की।

  • पुछताछ और सुरक्षा
    ग्रुप से जुड़े कारोबारियों से पूछताछ की जा रही है और पूरे इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

  • कार्रवाई में अधिकारी शामिल
    इस कार्रवाई में करीब आधा दर्जन अधिकारी शामिल हैं और जांच फिलहाल जारी है।

ये खबर भी पढ़ें... CG ED raids: कृषि कारोबारियों के घर ED की रेड, करोड़ों के DMF घोटाले से जुड़ा है मामला

कार्रवाई का उद्देश्य

ED अधिकारियों का कहना है कि इस पूरी जांच में आय से अधिक संपत्तिसंदिग्ध वित्तीय लेन-देन और कोयला कारोबार में गड़बड़ी की जांच की जा रही है। हालांकि अभी तक ED की ओर से आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। छत्तीसगढ़ में कोयला और शराब घोटाले को लेकर केंद्रीय एजेंसियों की लगातार कार्रवाई जारी है। रहीजा, मीनाक्षी सेल्स और सुल्तानिया ग्रुप पर हुई यह छापेमारी भी उसी सिलसिले का हिस्सा मानी जा रही है।

सुल्तानिया ग्रुप रहेजा ग्रुप Meenakshi Traders छत्तीसगढ़ कोयला घोटाला कोयला घोटाला ED raid CG ED raids Raipur-Bilaspur ED raid
Advertisment