/sootr/media/media_files/2025/09/06/cg-dmf-scam-ed-raid-4-crore-cash-10kg-silver-the-sootr-2025-09-06-17-27-43.jpg)
CG DMF SCAM: छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित जिला खनिज न्यास (DMF) घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 करोड़ रुपए नकद, और 10 किलो चांदी की ईंटें जब्त की हैं। इसके अलावा छापेमारी के दौरान कई संदिग्ध दस्तावेज और डिजिटल डिवाइस भी बरामद किए गए हैं। इन दस्तावेजों से घोटाले और भ्रष्टाचार के अहम सबूत हाथ लगे हैं।
ये खबर भी पढ़ें... कृषि कारोबारियों के घर ED की रेड, करोड़ों के DMF घोटाले से जुड़ा है मामला
28 ठिकानों पर एक साथ छापे
3 और 4 सितंबर को रायपुर जोनल ऑफिस की ED टीम ने राज्यभर में 28 ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी (ED raid) की। कार्रवाई रायपुर, दुर्ग, भिलाई और गरियाबंद जिलों में की गई।
ED ने ठेकेदारों, वेंडर्स और लाइजनरों के दफ्तरों व घरों की तलाशी ली। सभी आरोपी छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम लिमिटेड से जुड़े पाए गए। ED का कहना है कि DMF घोटाले की परतें इन्हीं नेटवर्क के जरिए खुल रही हैं।
FIR के आधार पर जांच
ED ने यह जांच छत्तीसगढ़ पुलिस की FIR के आधार पर शुरू की। FIR में सरकारी अधिकारियों, ठेकेदारों और वेंडर्स पर DMF की राशि के दुरुपयोग का आरोप लगाया गया। DMF फंड खनन प्रभावित इलाकों में विकास कार्यों के लिए था, लेकिन इसे भ्रष्टाचार और घोटाले का माध्यम बना दिया गया।
घोटाले का तरीका
जांच में सामने आया कि बीज निगम के जरिए DMF की करोड़ों की राशि का हेरफेर हुआ। कृषि उपकरण, पल्वराइज़र, मिनी दाल मिल और बीज सप्लाई करने के नाम पर फर्जी ठेके दिए गए।
इन ठेकों पर 40-60% तक कमीशन लिया गया, जो लाइजनरों के जरिए नेताओं और अफसरों तक पहुंचता था। ED के मुताबिक सिर्फ इसी प्रक्रिया में 350 करोड़ रुपए की DMF राशि के दुरुपयोग का अंदेशा है।
ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ में 400 करोड़ का DMF घोटाला, 4 अधिकारियों और 4 ठेकेदारों पर FIR
छत्तीसगढ़ DMF घोटाला: 5 मुख्य पॉइंट्स
|
ये खबर भी पढ़ें... डीएमएफ घोटाले की खबर को रिपोस्ट कर बैठे जयराम रमेश, सोशल मीडिया पर मचा बवाल
अब तक की कार्रवाई
ED ने पहले भी 21.47 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क की थी। PMLA कोर्ट, रायपुर में दाखिल अभियोजन शिकायत में 16 आरोपियों को नामजद किया गया। निलंबित IAS रानू साहू, राज्य सेवा अधिकारी माया वॉरियर और मनोज कुमार द्विवेदी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। अब ED घोटाले की नई परतों की जांच कर रही है और और भी गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।
FAQ
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्सऔरएजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापनऔरक्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧