DMF स्कैम केस में ED की ताबड़तोड़ छापेमारी, 4 करोड़ कैश और 10 किलो चांदी बरामद

छत्तीसगढ़ DMF घोटाला केस में ED ने 28 ठिकानों पर छापा मारकर 4 करोड़ रुपए नकद और 10 किलो चांदी बरामद की। जांच में ठेकेदारों, वेंडर्स और सरकारी अधिकारियों की मिलीभगत से करोड़ों की हेराफेरी का खुलासा हुआ है।

author-image
Harrison Masih
New Update
cg-dmf-scam-ed-raid-4-crore-cash-10kg-silver the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

CG DMF SCAM: छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित जिला खनिज न्यास (DMF) घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 करोड़ रुपए नकद, और 10 किलो चांदी की ईंटें जब्त की हैं। इसके अलावा छापेमारी के दौरान कई संदिग्ध दस्तावेज और डिजिटल डिवाइस भी बरामद किए गए हैं। इन दस्तावेजों से घोटाले और भ्रष्टाचार के अहम सबूत हाथ लगे हैं।

ये खबर भी पढ़ें... कृषि कारोबारियों के घर ED की रेड, करोड़ों के DMF घोटाले से जुड़ा है मामला

28 ठिकानों पर एक साथ छापे

3 और 4 सितंबर को रायपुर जोनल ऑफिस की ED टीम ने राज्यभर में 28 ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी (ED raid) की। कार्रवाई रायपुर, दुर्ग, भिलाई और गरियाबंद जिलों में की गई।

ED ने ठेकेदारों, वेंडर्स और लाइजनरों के दफ्तरों व घरों की तलाशी ली। सभी आरोपी छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम लिमिटेड से जुड़े पाए गए। ED का कहना है कि DMF घोटाले की परतें इन्हीं नेटवर्क के जरिए खुल रही हैं।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ DMF घोटाला: अफसरों में बंटा करोड़ों का कमीशन, रानू साहू ने बटोरे 57.85 करोड़

FIR के आधार पर जांच

ED ने यह जांच छत्तीसगढ़ पुलिस की FIR के आधार पर शुरू की। FIR में सरकारी अधिकारियों, ठेकेदारों और वेंडर्स पर DMF की राशि के दुरुपयोग का आरोप लगाया गया। DMF फंड खनन प्रभावित इलाकों में विकास कार्यों के लिए था, लेकिन इसे भ्रष्टाचार और घोटाले का माध्यम बना दिया गया।

घोटाले का तरीका

जांच में सामने आया कि बीज निगम के जरिए DMF की करोड़ों की राशि का हेरफेर हुआ। कृषि उपकरण, पल्वराइज़र, मिनी दाल मिल और बीज सप्लाई करने के नाम पर फर्जी ठेके दिए गए।

इन ठेकों पर 40-60% तक कमीशन लिया गया, जो लाइजनरों के जरिए नेताओं और अफसरों तक पहुंचता था। ED के मुताबिक सिर्फ इसी प्रक्रिया में 350 करोड़ रुपए की DMF राशि के दुरुपयोग का अंदेशा है।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ में 400 करोड़ का DMF घोटाला, 4 अधिकारियों और 4 ठेकेदारों पर FIR

छत्तीसगढ़ DMF घोटाला: 5 मुख्य पॉइंट्स

  1. DMF स्कैम में ED की रेड – रायपुर, दुर्ग, भिलाई और गरियाबंद में 28 ठिकानों पर छापेमारी की गई।

  2. नकदी और चांदी बरामद – जांच में 4 करोड़ रुपए नकद और 10 किलो चांदी की ईंटें जब्त हुईं।

  3. DMF फंड में हेराफेरी – खनन प्रभावित क्षेत्रों के लिए बनी DMF राशि का ठेकेदारों और वेंडर्स के जरिए दुरुपयोग।

  4. 350 करोड़ के घोटाले का अंदेशा – कृषि उपकरण और बीज सप्लाई के नाम पर करोड़ों के ठेके और 40-60% तक कमीशन वसूली।

  5. पहले भी जब्त हुई संपत्ति – इस केस में ED पहले ही 21.47 करोड़ की संपत्ति कुर्क कर चुकी है और कई अफसरों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

ये खबर भी पढ़ें... डीएमएफ घोटाले की खबर को रिपोस्ट कर बैठे जयराम रमेश, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

अब तक की कार्रवाई

ED ने पहले भी 21.47 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क की थी। PMLA कोर्ट, रायपुर में दाखिल अभियोजन शिकायत में 16 आरोपियों को नामजद किया गया। निलंबित IAS रानू साहू, राज्य सेवा अधिकारी माया वॉरियर और मनोज कुमार द्विवेदी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। अब ED घोटाले की नई परतों की जांच कर रही है और और भी गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।

FAQ

छत्तीसगढ़ DMF घोटाला क्या है?
छत्तीसगढ़ DMF घोटाला खनन प्रभावित क्षेत्रों के लिए बनाई गई जिला खनिज निधि (DMF) राशि के दुरुपयोग से जुड़ा मामला है। ED की जांच में ठेकेदारों और वेंडर्स के जरिए करोड़ों की राशि की हेराफेरी का खुलासा हुआ है।
DMF घोटाले में कितनी रकम बरामद हुई है?
ED ने हालिया छापेमारी में 4 करोड़ रुपए नकद, 10 किलो चांदी की ईंटें और कई संदिग्ध दस्तावेज जब्त किए हैं। जांच में 350 करोड़ रुपए तक के घोटाले का अंदेशा है।
DMF घोटाले में किन अफसरों पर कार्रवाई हुई है?
इस केस में अब तक निलंबित IAS अधिकारी रानू साहू, राज्य सेवा अधिकारी माया वॉरियर और मनोज कुमार द्विवेदी समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

चांदी की ईंटें जब्त DMF स्कैम में ED की रेड ED raid छत्तीसगढ़ DMF घोटाला CG DMF SCAM