नकली दवाओं और प्रसाधन सामग्री के खिलाफ ड्रग विभाग का बड़ा एक्शन,170 संस्थानों पर छापेमारी

छत्तीसगढ़ में नकली दवाओं और कॉस्मेटिक्स पर कार्रवाई तेज, 78 निरीक्षकों की टीम ने 170 स्थानों पर छापेमारी कर बिना लाइसेंस उत्पाद जब्त किए। फर्जी प्रिस्क्रिप्शन मिलने के बाद फर्म को नोटिस जारी।

author-image
Harrison Masih
New Update
CG-fake-medicines-cosmetics-raid-170-locations-drug-department-action the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ में नकली औषधियों और अवैध रूप से संचालित फर्मों के खिलाफ स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के निर्देश पर खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने प्रदेशव्यापी विशेष अभियान चलाया। इस अभियान के तहत 78 औषधि निरीक्षकों की टीम ने राज्यभर के 170 संस्थानों पर छापेमारी की और बड़ी मात्रा में नकली दवाएं, बिना लाइसेंस संचालित निर्माण इकाइयों और अनियमित रिकॉर्ड रखने वाले प्रतिष्ठानों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

ये खबर भी पढ़ें... अब असली और नकली दवा की पहचान करना होगा बेहद आसान, सरकार ने फार्मा कंपनियों को दिया आदेश; जानिए कैसे मिलेगी जानकारी ?

रायपुर जिले में दो बड़ी कार्रवाई

भाटागांव स्थित लक्ष्मी इंटरप्राइजेज में ड्रग विभाग ने बिना लाइसेंस फिनाइल और हैंडवॉश निर्माण करते हुए 4.5 लाख रूपए के उत्पाद जब्त किए। गुढ़ियारी के शोला इंडस्ट्रीज में बिना लाइसेंस साबुन और हैंडवॉश निर्माण पर छापेमारी में कच्चा माल, कंटेनर और लेबलिंग सामग्री समेत करीब 2 लाख की सामग्री जब्त हुई।

नारकोटिक दवाओं में गड़बड़ी

डूमरतराई की औषधि वाटिका में मेसर्स वेनोर से नारकोटिक दवाओं के रजिस्टर में अनियमितताएं पाई गईं। फर्जी प्रिस्क्रिप्शन मिलने के बाद फर्म को नोटिस जारी किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें... रायपुर में नकली दवाई की शिकायत के बाद रायपुर में ड्रग डिपार्टमेंट ने मारा छापा, दवाइयों के सैंपल की होगी जांच

अन्य जिलों में भी कार्रवाई

  • बिलासपुर: तेलीपारा स्थित आकाश बैंगल्स एंड कास्मेटिक में बिना लाइसेंस दवाएं पाई गईं; 30,000 की औषधियां जब्त।
  • रायगढ़, धमतरी और मुंगेली: कई फर्मों और क्लिनिक से एलोपैथिक और आयुर्वेदिक दवाओं की जब्ती और जांच की गई।
  • जांजगीर-चांपा: नारकोटिक दवाओं के क्रय-विक्रय में अनियमितता; कई मेडिकल स्टोर्स पर नोटिस जारी।
  • बेमेतरा: बिना बिल वाले कास्मेटिक उत्पादों पर कार्रवाई।

ये खबर भी पढ़ें... नकली दवा पर कार्रवाई: 12 दवा दुकानों पर कस सकता है शिकंजा, दो खिलाफ मामला दर्ज

 

🔹 राज्यव्यापी छापेमारी अभियान
छत्तीसगढ़ के 170 संस्थानों पर 78 औषधि निरीक्षकों की टीम ने बिना लाइसेंस निर्माण और विक्रय पर सघन छापेमारी की।

🔹 रायपुर में नकली उत्पाद जब्त
रायपुर के भाटागांव और गुढ़ियारी में बिना लाइसेंस फिनाइल, हैंडवॉश, साबुन निर्माण पर 6.5 लाख के उत्पाद जब्त किए गए।

🔹 नशीली दवाओं में अनियमितता
डूमरतराई के वेनोर फर्म में नारकोटिक दवाओं के रिकॉर्ड में गड़बड़ी और फर्जी प्रिस्क्रिप्शन मिले, नोटिस जारी।

🔹 कास्मेटिक और एलोपैथिक मिलावट
मुंगेली और बिलासपुर में आयुर्वेदिक में एलोपैथिक की मिलावट की आशंका, सैंपल जब्त कर जांच के लिए भेजे गए।

🔹 कड़ी कार्रवाई और नमूना जांच
राज्यभर से 48 कास्मेटिक उत्पादों के नमूने जांच के लिए भेजे गए, लाइसेंस न होने पर कई दुकानों पर बिक्री पर रोक लगाई गई।

 

ये खबर भी पढ़ें... MP: मेडिकल एजेंसियों पर छापा, महंगी कीमत की नकली दवाएं सस्ते में बेच रहे थे

नकली कास्मेटिक पर भी नजर

राज्य के विभिन्न बाजारों में कास्मेटिक उत्पादों जैसे साबुन, हेयर ऑयल, शैम्पू, फेयरनेस क्रीम, शेविंग क्रीम आदि के कुल 48 नमूने लिए गए और जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए। यह छापेमारी अभियान नकली और अवैध दवा एवं कास्मेटिक कारोबार के खिलाफ सरकार की सख्ती और आम जनता की सेहत की सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

thesootr links

 सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

 

छत्तीसगढ़ ड्रग विभाग का एक्शन 170 संस्थानों पर रेड नकली दवाइयां जब्त CG Drug Department Action