/sootr/media/media_files/2025/07/23/cg-fake-medicines-cosmetics-raid-170-locations-drug-department-action-the-sootr-2025-07-23-11-10-29.jpg)
छत्तीसगढ़ में नकली औषधियों और अवैध रूप से संचालित फर्मों के खिलाफ स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के निर्देश पर खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने प्रदेशव्यापी विशेष अभियान चलाया। इस अभियान के तहत 78 औषधि निरीक्षकों की टीम ने राज्यभर के 170 संस्थानों पर छापेमारी की और बड़ी मात्रा में नकली दवाएं, बिना लाइसेंस संचालित निर्माण इकाइयों और अनियमित रिकॉर्ड रखने वाले प्रतिष्ठानों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
रायपुर जिले में दो बड़ी कार्रवाई
भाटागांव स्थित लक्ष्मी इंटरप्राइजेज में ड्रग विभाग ने बिना लाइसेंस फिनाइल और हैंडवॉश निर्माण करते हुए 4.5 लाख रूपए के उत्पाद जब्त किए। गुढ़ियारी के शोला इंडस्ट्रीज में बिना लाइसेंस साबुन और हैंडवॉश निर्माण पर छापेमारी में कच्चा माल, कंटेनर और लेबलिंग सामग्री समेत करीब 2 लाख की सामग्री जब्त हुई।
नारकोटिक दवाओं में गड़बड़ी
डूमरतराई की औषधि वाटिका में मेसर्स वेनोर से नारकोटिक दवाओं के रजिस्टर में अनियमितताएं पाई गईं। फर्जी प्रिस्क्रिप्शन मिलने के बाद फर्म को नोटिस जारी किया गया है।
अन्य जिलों में भी कार्रवाई
- बिलासपुर: तेलीपारा स्थित आकाश बैंगल्स एंड कास्मेटिक में बिना लाइसेंस दवाएं पाई गईं; 30,000 की औषधियां जब्त।
- रायगढ़, धमतरी और मुंगेली: कई फर्मों और क्लिनिक से एलोपैथिक और आयुर्वेदिक दवाओं की जब्ती और जांच की गई।
- जांजगीर-चांपा: नारकोटिक दवाओं के क्रय-विक्रय में अनियमितता; कई मेडिकल स्टोर्स पर नोटिस जारी।
- बेमेतरा: बिना बिल वाले कास्मेटिक उत्पादों पर कार्रवाई।
ये खबर भी पढ़ें... नकली दवा पर कार्रवाई: 12 दवा दुकानों पर कस सकता है शिकंजा, दो खिलाफ मामला दर्ज
🔹 राज्यव्यापी छापेमारी अभियान 🔹 रायपुर में नकली उत्पाद जब्त 🔹 नशीली दवाओं में अनियमितता 🔹 कास्मेटिक और एलोपैथिक मिलावट 🔹 कड़ी कार्रवाई और नमूना जांच |
ये खबर भी पढ़ें... MP: मेडिकल एजेंसियों पर छापा, महंगी कीमत की नकली दवाएं सस्ते में बेच रहे थे
नकली कास्मेटिक पर भी नजर
राज्य के विभिन्न बाजारों में कास्मेटिक उत्पादों जैसे साबुन, हेयर ऑयल, शैम्पू, फेयरनेस क्रीम, शेविंग क्रीम आदि के कुल 48 नमूने लिए गए और जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए। यह छापेमारी अभियान नकली और अवैध दवा एवं कास्मेटिक कारोबार के खिलाफ सरकार की सख्ती और आम जनता की सेहत की सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩