खुलेआम चाकुओं की बिक्री पर हाईकोर्ट सख्त... अब ऑनलाइन प्लेटफार्मों पर होगी कार्रवाई

छत्तीसगढ़ में चाकुओं की ऑनलाइन और खुलेआम बिक्री पर हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है। आंकड़े बताते हैं कि सिर्फ छह महीनों में सैकड़ों चाकूबाजी के मामले सामने आए और दर्जनों चाकू ऑनलाइन मंगवाए गए।

author-image
Harrison Masih
New Update
cg-highcourt-ban-online-knife-sale-2025 the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

CG HC Online knives sales: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने बिलासपुर में खुलेआम और ऑनलाइन चाकुओं की बिक्री पर कड़ा रुख अपनाया है। कोर्ट ने कहा कि यह गंभीर मामला है और इसे लगातार मॉनिटरिंग में रखा जाएगा। अदालत ने राज्य सरकार और एजेंसियों को निर्देश दिया है कि बेचने और खरीदने वाले दोनों पर कार्रवाई की जाए, ताकि इस खतरनाक प्रवृत्ति पर रोक लग सके।

ये खबर भी पढ़ें... सक्ती पुलिस ने अमेजन इंडिया को जारी किया नोटिस,कहा- क्यों न आपको सह-आरोपी बनाया जाए

आधे साल में 677 चाकूबाजी के मामले

राज्य शासन की ओर से हाईकोर्ट (CG High Court) में पेश किए गए आंकड़े बताते हैं कि 1 जनवरी से 30 जून 2024 के बीच छत्तीसगढ़ में कुल 677 चाकूबाजी के मामले दर्ज किए गए। यह संख्या अपने आप में चौंकाने वाली है क्योंकि यह साफ दर्शाती है कि प्रदेश में चाकुओं का दुरुपयोग लगातार बढ़ रहा है। इतने कम समय में दर्ज हुई घटनाएं कानून व्यवस्था और आम लोगों की सुरक्षा के लिए गंभीर चिंता का विषय बन गई हैं

ऑनलाइन खरीदे गए 211 चाकू जब्त

अतिरिक्त मुख्य सचिव द्वारा पेश रिपोर्ट में बताया गया कि ऑनलाइन प्लेटफार्मों से खरीदे गए 211 चाकू जब्त किए गए हैं। इसके अलावा बाजार में खुलेआम बेचे जा रहे स्प्रिंग बटन वाले चाकू भी दुकानदारों से जब्त किए गए और उनके खिलाफ अपराध दर्ज किया गया। जुलाई महीने में ही स्प्रिंग बटन वाले 10 चाकू रखने वाले दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। उनके खिलाफ भी अपराध दर्ज किया गया है।

2024 में 1399 मामले दर्ज

शपथपत्र के आधार पर हाईकोर्ट को यह भी बताया गया कि वर्ष 2024 में शस्त्र अधिनियम के तहत 1399 मामले दर्ज किए गए थे। यह साफ करता है कि राज्य में चाकू और ऐसे खतरनाक हथियारों की बिक्री और दुरुपयोग लगातार बढ़ रहा है।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने स्टेट के सभी निजी मेडिकल कॉलेजों को भेजा नोटिस... जानें क्या है मामला

कोर्ट की चिंता और सख्त निर्देश

हाईकोर्ट ने कहा कि यह बेहद गंभीर विषय है और राज्य सरकार को और ज्यादा सतर्क रहना होगा। ई-कॉमर्स वेबसाइटों पर बिक्री पर कड़ी नजर रखी जाए। पान की दुकानों, जनरल स्टोर्स और गिफ्ट शॉप्स में भी इस तरह की बिक्री पूरी तरह बंद की जाए। ऐसे हथियार रखने और बेचने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।

चाकू की ऑनलाइन बिक्री: मुख्य बातें

  1. 677 चाकूबाजी के मामले – जनवरी से जून 2024 के बीच छत्तीसगढ़ में इतने मामले दर्ज हुए।

  2. 211 चाकू ऑनलाइन जब्त – ई-कॉमर्स प्लेटफार्म से खरीदे गए खतरनाक चाकू बरामद किए गए।

  3. स्प्रिंग बटन वाले चाकू – दुकानदारों और व्यक्तियों से जब्त कर अपराध दर्ज किया गया।

  4. जुलाई में गिरफ्तारी – 10 चाकू रखने वाले दो लोग गिरफ्तार किए गए और केस दर्ज हुआ।

  5. हाईकोर्ट की चिंता – कोर्ट ने कहा कि बेचने और खरीदने दोनों पर कार्रवाई जरूरी है, ताकि यह प्रवृत्ति रुके।

ये खबर भी पढ़ें... 83 हजार जवानों के लिए केवल 18 हजार स्टाफ क्वार्टर,छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने दिए सख्त निर्देश

राज्य के प्रयास

राज्य सरकार ने कोर्ट को आश्वस्त किया कि पर्याप्त कदम उठाए जा रहे हैं ताकि चाकुओं की बिक्री पर रोक लगाई जा सके। लेकिन अदालत ने यह भी कहा कि केवल कार्रवाई दिखाने से काम नहीं चलेगा, बल्कि जमीनी स्तर पर सख्त उपाय करने होंगे। साफ है कि छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट इस मामले को हल्के में लेने के मूड में नहीं है। अब यह देखना होगा कि राज्य की एजेंसियां किस तरह इस पर नकेल कसती हैं और ऑनलाइन प्लेटफार्मों पर चाकुओं की बिक्री को रोक पाती हैं या नहीं।

CG HC Online knives sales CG High Court छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट चाकू की ऑनलाइन बिक्री
Advertisment