जशपुर में जादुई कलश के नाम पर करोड़ों की ठगी, जानें क्या है पूरा मामला...

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में ठगों ने "जादुई कलश" के नाम पर करोड़ों की ठगी की घटना को अंजाम दिया। मामले में पुलिस लगातार जांच कर रही है। जाने आखिर कैसे इस जादुई कलश ने ठगों को बनाया करोड़पति...

author-image
Harrison Masih
New Update
cg-jashpur-magical-kalash-scam-4-accused-arrest the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Jashpur magical pot fraud: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक बड़ा ठगी का मामला सामने आया है, जिसमें शातिर ठगों ने जादुई कलश के नाम पर ग्रामीणों से करोड़ों रूपए ठग लिए। यह ठगी पत्थलगांव थाना क्षेत्र के गांवों में हुई, जहां ठगों ने दावा किया कि उन्हें कोरबा जिले से एक चमत्कारी कलश मिला है, जिसकी कीमत विदेशों में अरबों में है। आरोपियों ने यह भी कहा कि भारत सरकार इसे बेचने जा रही है और इससे होने वाले मुनाफे का हिस्सा सभी जुड़े सदस्यों को मिलेगा।

ये खबर भी पढ़ें... रायपुर में डॉक्टर से डेढ़ करोड़ की ठगी, एक ही परिवार के चार लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

ग्रामीणों से ठगी की पूरी कहानी

2021 में, छह ठगों ने आरपी ग्रुप नामक फर्जी कंपनी बनाई और ग्रामीणों को झांसा देना शुरू किया। उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि कोरबा जिले के मंडवारानी क्षेत्र में एक जादुई कलश मिला है, जिसे विदेश में अरबों में बेचा जाएगा। इस प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए ठगों ने सिक्योरिटी मनी और प्रोसेसिंग फीस के नाम पर 25,000 से 70,000 रूपए तक की राशि वसूल की। साथ ही, आधार कार्ड, पैन कार्ड और फोटो लेकर फर्जी केवाईसी प्रक्रिया भी पूरी की।

ये खबर भी पढ़ें... महिला से 12.5 लाख की साइबर ठगी, फर्जी CBI अफसर बनकर किया डिजिटल अरेस्ट

महिला की शिकायत से हुआ खुलासा

7 सितंबर 2025 को ग्राम चिड़ौरा की अमृता बाई ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि 2021 में उन्होंने इस फर्जी कंपनी को 25,000 रूपए दिए थे, लेकिन अब तक कोई लाभ नहीं मिला। इसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए जांच शुरू की।

4 आरोपियों की गिरफ्तारी, 2 फरार

पुलिस ने मामले में राजेन्द्र कुमार दिव्य, तुरेंद्र कुमार दिव्य उर्फ मनीष, प्रकाश चंद्र धृतलहरे और उपेंद्र कुमार सारथी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से करीब 13 लाख रूपए का सामान, कार, मोबाइल और दस्तावेज बरामद किए गए हैं। वहीं, महेंद्र बहादुर सिंह ठाकुर और एक अन्य आरोपी अभी फरार हैं।

ये खबर भी पढ़ें... अंतर्राज्यीय साइबर ठगी का पर्दाफाश! रायपुर की महिला से 2.83 करोड़ ठगने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार

अब तक की ठगी की राशि

पुलिस जांच में अब तक 1 करोड़ 94 लाख रूपए की ठगी के साक्ष्य मिले हैं, हालांकि वास्तविक राशि इससे कहीं ज्यादा हो सकती है। जशपुर, सरगुजा, कोरबा, रायगढ़, और बिलासपुर जिलों के ग्रामीण इस ठगी के जाल में फंसे हुए हैं।

जशपुर जादुई कलश ठगी केस की मुख्य बातें:

  1. जादुई कलश का दावा
    ठगों ने दावा किया कि उन्हें कोरबा जिले के मंडवारानी क्षेत्र से एक चमत्कारी कलश मिला है, जिसकी कीमत विदेशों में अरबों में है। ठगों ने यह झांसा दिया कि भारत सरकार इसे बेचेगी और उससे होने वाला मुनाफा सभी सदस्यों में बांटा जाएगा।

  2. फर्जी कंपनी का गठन
    2021 में, ठगों ने आरपी ग्रुप नामक एक फर्जी कंपनी बनाई। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि इस कलश में निवेश करने से उन्हें 1 से 5 करोड़ रुपये तक का मुनाफा मिलेगा।

  3. सिक्योरिटी मनी और प्रोसेसिंग फीस की वसूली
    ठगों ने सिक्योरिटी मनी और प्रोसेसिंग फीस के नाम पर ग्रामीणों से 25,000 से 70,000 रुपये तक वसूले। इसके साथ ही, उन्होंने आधार कार्ड और पैन कार्ड जैसे दस्तावेज लेकर केवाईसी प्रक्रिया की भी झूठी घोषणा की।

  4. पुलिस शिकायत के बाद खुलासा
    जब एक महिला ने 7 सितंबर 2025 को पत्थलगांव थाना में शिकायत दर्ज कराई, तब पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने 25,000 रुपये दिए थे, लेकिन अब तक कोई लाभ नहीं मिला।

  5. गिरफ्तारी और जांच
    पुलिस ने अब तक 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 13 लाख रुपये का सामान बरामद किया है। इसके अलावा, 2 आरोपी अभी भी फरार हैं।

ये खबर भी पढ़ें... 150 करोड़ की शेयर मार्केट ठगी का पर्दाफाश: महिला आरोपी गिरफ्तार,मास्टरमाइंड है सरकारी शिक्षक

फरार आरोपियों की तलाश जारी

SSP शशि मोहन सिंह ने इस मामले को गंभीर ठगी का मामला बताया है, जिसमें हजारों ग्रामीणों से करोड़ों रुपये ठगे गए हैं। पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है, और फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

यह ठगी का मामला न केवल एक गंभीर अपराध है, बल्कि यह ग्रामीणों के लिए एक चेतावनी भी है कि ऐसे धोखाधड़ी के मामलों से बचने के लिए सतर्क रहना आवश्यक है। पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है।

जशपुर जादुई कलश ठगी jashpur Jashpur magical pot fraud जादुई कलश जशपुर
Advertisment