/sootr/media/media_files/2025/09/15/cg-kondagaon-placement-camp-2025-54-vacancy-2025-09-15-19-34-32.jpg)
Kondagaon Placement camp: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के युवाओं के लिए रोजगार पाने का सुनहरा अवसर आया है। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र, कोंडागांव द्वारा 19 सितंबर 2025, शुक्रवार को लाईवलीहुड कॉलेज परिसर में एक दिवसीय प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह कैंप पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक चलेगा।
कुल 54 पदों पर होगी भर्ती
जिला रोजगार अधिकारी के अनुसार, इस रोजगार मेले में निजी कंपनियों द्वारा कुल 54 पदों पर भर्ती की जाएगी।
- अरुण ऑटोव्हील्स टाटा मोटर – सेल्समैन के 10 पद
- वीदेशी कंपनी – कम्प्यूटर ऑपरेटर का 1 पद
- सर्विस सेक्टर – वेटर के 5 पद
- हाउसकीपिंग – 3 पद
- एलआईसी ऑफ इंडिया – बीमा सखी के 25 पद
- रूरल कैरियर एजेंट – 10 पद
युवाओं के लिए बड़ा अवसर
यह कैंप खासतौर पर जिले एवं अन्य जिलों के शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए रोजगार पाने का मौका लेकर आया है। निजी क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए चयनित हो सकते हैं।
आवश्यक दस्तावेज साथ लाना अनिवार्य
प्लेसमेंट कैंप में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को अपने सभी जरूरी दस्तावेज़ साथ लाने होंगे, जिनमें शामिल हैं:
- शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
- रोजगार पंजीयन कार्ड
- निवास एवं जाति प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड एवं पैन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
ये खबर भी पढ़ें... CG Job News: वन विभाग में भर्ती का सुनहरा मौका, 18 सितंबर तक करें आवेदन
छत्तीसगढ़ प्लेसमेंट कैंप की मुख्य बातें
|
कोण्डागांव में प्लेसमेंट कैंप 2025 उन युवाओं के लिए बड़ा अवसर है जो निजी क्षेत्र में रोजगार की तलाश कर रहे हैं। एक ही जगह कई कंपनियों के इंटरव्यू देकर अभ्यर्थी अपनी योग्यता के अनुसार नौकरी हासिल कर सकते हैं।