डिप्टी सीएम के साथ मंच पर नजर आया जमीन की हेराफेरी का आरोपी गुरुचरण सिंह होरा, चल रहा फर्जी रजिस्ट्री का मामला

छत्तीसगढ़ में जमीन हेराफेरी और फर्जी रजिस्ट्री के आरोपी गुरुचरण सिंह होरा का डिप्टी सीएम अरुण साव समेत मंत्रियों के साथ सार्वजनिक मंच साझा करना विवाद का विषय बन गया है।

author-image
The Sootr
New Update
cg-land-scam-gurucharan-singh-hora-shares-stage-with-deputy-cm-arun-sao
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

NEWS IN SHORT

  • जमीन हेराफेरी के आरोपी गुरुचरण सिंह होरा मंत्रियों के साथ मंच पर नजर आया।
  • डिप्टी सीएम अरुण साव के साथ कार्यक्रम में मौजूदगी पर सवाल खड़े हुए।
  • होरा पर धोखाधड़ी, जालसाजी और धमकी देने का एफआईआर पहले से दर्ज है।
  • आरोपों के बावजूद सार्वजनिक आयोजनों में उसकी सक्रिय भागीदारी जारी है।
  • नेताओं की ऐसे दागी लोगों से नजदीकी सुशासन पर संदेह पैदा करती है।

NEWS IN DETAIL

Raipur. छत्तीसगढ़ में जमीनों की हेराफेरी और फर्जी दस्तावेज कर रजिस्ट्री कराने का आरोपी गुरुचरण सिंह होरा एक आयोजन में डिप्टी सीएम अरुण साव के साथ मंच साझा करते हुए नजर आ रहा है।  दागियों से दूर रहने का दावा करने वाले बीजेपी नेता जब ऐसे व्यक्ति के साथ मंच साझा करते हैं तो कई सवाल खड़े होते हैं।

होरा के खिलाफ कुछ महीने पहले ही धोखाधड़ी,जालसाजी और धमकी देने की एफआईआर दर्ज हुई थी। इसके बाद भी होरा खुलेआम आयोजन कर रहे हैं और तो और मंत्रियों के साथ मंच भी शेयर कर रहे हैं। नेता कहते हैं कि उनके साथ कोई भी फोटो खिंचवा लेता है लेकिन यहां तो स्वागत सत्कार,भाषण और ईनाम वितरण का कार्यक्रम हो रहा है। तो क्या होरा जैसे दागी कारोबारियों की सार्वजनिक स्वीकारता हो गई है।

यदि गुरुचरण होरा जैसे लोग सार्वजनिक आयोजनों में धड़ल्ले शामिल होंगे तो समाज में क्या संदेह जाएगा। और क्या राजनेताओं को यह ध्यान नहीं रखना चाहिए कि उनके साथ माफिया मंच पर अपनी दंबगई का प्रदर्शन कर रहा है। 

ये खबरें भी पढ़ें... 

रायपुर में कारोबारी गुरुचरण सिंह होरा की तलाश तेज, सहयोगी इंदरपाल पुलिस के कब्जे में, पीड़ितों ने दिया धरना

रायपुर में मृत महिला को बताया जिंदा,होटल कारोबारी गुरुचरण सिंह होरा और BJP मंडल अध्यक्ष ने हड़पी जमीन,कार्रवाई तेज

माफिया से दूरी-कितनी जरुरी : 

माफिया से दूरी कितनी जरुरी है। खासतौर पर नेताओं के लिए ऐसे लोगों से परहेज बरतना बहुत जरुरी हो जाता है। जब गुरुचरण सिंह होरा जैसे रसूखदार लोग खुद को नेताओं का करीबी दिखाते हैं तो उन पर चल रहे मामले दबते नजर आते हैं। इससे न सिर्फ शिकायतकर्ता के मन में डर बैठ जाता है बल्कि पुलिस प्रशासन भी कड़ी कार्रवाई करने में अपने हाथ पीछे खींच लेता है।

पीड़ितों के मन में यह बात आ जाती है कि जब आरोपी ही नेताओं से गलबहियां कर रहा है तो फिर उनकी शिकायत पर उसका कुछ नहीं बिगड़ेगा। नेताओं को चाहिए कि वे आरोपी,अपराधी,माफिया,दबंग और दागी लोगों से दूरी बनाएं ताकि लोगों को सुशासन का मतलब समझ में आए। 

बंसल पंख मैराथन में शामिल हुआ होरा : 

छत्तीसगढ़ में खेल संस्कृति और हेल्दी लाइफस्टाइल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बंसल पंख मैराथन का आयोजन 11 जनवरी 2026 को नवा रायपुर में किया गया। इस आयोजन में एक्टर रणदीप हुड्डा के साथ डिप्टी सीएम अरुण साव, मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के साथ होटल कारोबारी और जमीन की हेराफेरी का आरोपी गुरुचरण सिंह होरा भी शामिल हुआ।

यानी जमीन का फर्जीवाड़ा करने वाला होरा सार्वजनिक मंच पर आकर यह दिखा रहा है कि वो कितना भी कुख्यात हो लेकिन वो खुलेआम आयोजनों में शामिल होगा। फिर चाहे मंच पर मंत्री हों या पूर्व मंत्री किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता। 

ये खबरें भी पढ़ें... 

भूमाफिया गुरुचरण सिंह होरा के कब्जे से छुड़ाई 10 एकड़ जमीन , जानिए कहां कर रखा था अवैध कब्जा

गुरुचरण सिंह होरा और उनके बेटे तरनजीत सिंह को नहीं मिली अग्रिम जमानत

तीन महीने पहले दर्ज हुआ था मामला : 

अक्टूबर 2025 में राजधानी रायपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार कर मृत महिला को जीवित बताने और प्लॉट मालिकों को धमकी देने के मामले में होटल कारोबारी गुरुचरण सिंह होरा, बीजेपी तेलीबांधा मंडल अध्यक्ष दलविंदर सिंह बेदी और उसके साथियों के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी और धमकी देने की धाराओं में अपराध दर्ज किया।

एफआईआर के मुताबिक, आरोपियों ने मृत महिला चमारिन बाई को जिंदा दिखाकर उसकी जगह फर्जी महिला को मुख्तियार बनाते हुए 1999 में रजिस्ट्री करा दी थी। जबकि महिला की मृत्यु का प्रमाणपत्र वर्ष 1980 का है। इस तरह फर्जी बैनामा तैयार कर कई प्लॉटों की विक्रय रजिस्ट्री की गई और बाद में उन्हीं दस्तावेजों के आधार पर वास्तविक भू-स्वामियों को अपनी ही जमीन पर मकान नहीं बनाने दिया गया।

छत्तीसगढ़ डिप्टी सीएम अरुण साव Raipur भूमाफिया गुरुचरण होरा गुरुचरण सिंह होरा
Advertisment