आबकारी विभाग के 30 अधिकारियों को ईडी का नोटिस, रिटायर्ड भी आए जद में

बहुचर्चित शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने प्रदेशभर में पदस्थ रहे 30 आबकारी अधिकारियों को पूछताछ का बुलावा भेजा है। ईडी ने ये नोटिस ईओडब्ल्यू और एसीबी द्वारा दायर चौथे पूरक आरोपपत्र के आधार पर भेजे है।

author-image
VINAY VERMA
New Update
cg-liquor-scam-ed-summons-30-excise-officers
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Raipur. बहुचर्चित शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने प्रदेशभर में पदस्थ रहे 30 आबकारी अधिकारियों को पूछताछ का बुलावा भेजा है। ED ने ये नोटिस ( ED notice) EOW और ACB द्वारा दायर चौथे पूरक आरोपपत्र के आधार पर भेजा है। 30 अधिकारियों की लिस्ट में कुछ तो रिटायर भी हो चुके हैं। PMLA की धारा 50 के तहत भेजे गए इस नोटिस को अगर अधिकारियों ने गंभीरता से नहीं लिया तो ED कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी करने की सिफारिश कर सकती है। 

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: चैतन्य बघेल और दीपेन चावड़ा से 2 घंटे पूछताछ,EOW की रिमांड पर हैं दोनों

इन्हें जारी हुआ नोटिस..

जिन 30 अधिकारियों को नोटिस जारी हुआ है, उनमें 1 अतिरिक्त आबकारी आयुक्त आशीष श्रीवास्तव, 5 उपायुक्त अनिमेष नेताम, विजय सेन शर्मा, अरविंद कुमार पटले, नीतू नोतानी ठाकुर, नोबर सिंह ठाकुर हैं। 11 सहायक आयुक्त में प्रमोद कुमार नेताम, रामकृष्ण मिश्रा, विकास गोस्वामी, नवीन प्रताप सिंह तोमर, सौरभ बख्शी, दिनकर वासनिक, सोनल नेताम, प्रकाश पाल, आलेख राम सिदार आशीष कोसम, राजेश जायसवाल, 3 जिला आबकारी अधिकारी इकबाल खान, मोहित जायसवाल, गैरीपाल सिंह दर्डा, 3 सहायक जिला आबकारी अधिकारी जनार्दन कौरव, नितिन खंडूजा, मंजूश्री कसार शामिल हैं। इनके अलावा 3 रिटायर सहायक आयुक्त जी एस नरेटी, वेदराम लहरे, एल एल ध्रुव और 4 रिटायर जिला आबकारी अधिकारी एके सिंह, जे आर मंडावी, देवलाल वैध, एके अनंत को भी बुलावा भेजा गया है।

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: 28 आबकारी अधिकारियों की EOW कोर्ट में पेशी,सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत

इन पर क्या है आरोप

इन सभी पर आरोप है कि 2019 से 2023 के बीच, ये अधिकारी 15 जिलों में पदस्थ रहते हुए भ्रष्ट तंत्र का हिस्सा बने और अवैध शराब बिक्री, डुप्लीकेट होलोग्राम, नकली बिलिंग व टेंडर प्रक्रिया में हेराफेरी जैसे कामों में शामिल रहे। जिसमें 3,200 करोड़ रुपये तक के शराब घोटाले की पुष्टि हुई है। ईडी की जांच के अनुसार पार्ट A में 319.32 करोड़, पार्ट B में 2,174.67 करोड़ रुपए और पार्ट C में 70 करोड़ रुपए की राशि शामिल है।

CG liquor scam : हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका,6 अक्टूबर तक EOW की रिमांड पर चैतन्य बघेल

छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में बड़ी कार्रवाई: रिटायर्ड IAS निरंजन दास गिरफ्तार

अब तक 13 गिरफ्तारियां...

ईडी और ईओडब्ल्यू के द्वारा अब तक की कुल कार्रवाई में पांच आरोप पत्र और तेरह गिरफ्तारियां हो चुकी है। जेल में बंद लोगों में कांग्रेस विधायक और पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा, पूर्व आईएएस अधिकारी अनिल टुटेजा, व्यवसायी अनवर ढेबर और विशेष सचिव (आबकारी) अरुणपति त्रिपाठी शामिल है।

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला CG liquor scam 30 अधिकारियों को नोटिस ED notice
Advertisment