/sootr/media/media_files/2025/09/05/cg-mahtari-vandan-yojana-19th-installment-2025-the-sootr-2025-09-05-16-54-50.jpg)
Mahtari vandan yojana: रायगढ़ में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शुक्रवार को महतारी वंदन योजना की 19वीं किश्त का शुभारंभ किया। इस योजना के तहत 70 लाख से अधिक महिलाओं के बैंक खातों में 647 करोड़ 13 लाख रुपए ट्रांसफर किए गए। यह किश्त सितंबर महीने के लिए जारी की गई है।
ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना के लिए फिर से आवेदन शुरू, जानें क्या है प्रक्रिया
ओवरब्रिज का भूमिपूजन और अटल प्रतिमा का लोकार्पण
सीएम विष्णुदेव साय रायगढ़ जिले के खरसिया पहुंचे, जहां उन्होंने नगर पालिका परिसर में रेलवे ओवरब्रिज का भूमिपूजन किया। साथ ही अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का लोकार्पण भी किया गया। इस कार्यक्रम में डिप्टी सीएम अरुण साव, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, और वित्त मंत्री ओपी चौधरी भी मौजूद रहे।
उद्योग विस्तार पर CM का बड़ा बयान
सीएम विष्णुदेव साय ने अपने संबोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ में नई उद्योग नीति लागू की गई है और राज्य में निवेश की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने बताया कि विदेशी निवेशकों को राज्य में आमंत्रित करने के लिए सरकार सक्रिय रूप से काम कर रही है।
साथ ही उन्होंने कहा कि, "छत्तीसगढ़ की जनता का सरकार के प्रति विश्वास बढ़ा है, और हम इस विश्वास पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं।"
ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ सरकार पर बोझ बनी महतारी वंदन योजना, डेढ़ साल में बाहर हुईं 1 लाख महिलाएं
महतारी वंदन योजना का महत्व
छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना महतारी वंदन योजना के तहत पात्र महिलाओं को हर महीने ₹1,000 रुपए उनके बैंक खातों में भेजे जाते हैं। इस योजना का लाभ राज्य की लगभग 70 लाख महिलाएं ले रही हैं।
महतारी वंदन योजना क्या है?
|
आपके खाते में रकम नहीं आई तो ऐसे करें शिकायत
अगर आपके खाते में महतारी वंदन की रकम नहीं पहुंची है, तो आप निम्न विकल्पों से शिकायत कर सकती हैं:
- योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: mahtarivandan.cgstate.gov.in
- हेल्पलाइन नंबर: +91-771-2220006 पर कॉल करें।
- नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र से संपर्क करें।
- अपने जिले के कंट्रोल रूम नंबर से संपर्क करें: कंट्रोल रूम सूची
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्सऔरएजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापनऔरक्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧