/sootr/media/media_files/2025/08/13/mahtari-vandan-yojana-bastar-application-2025-the-sootr-2025-08-13-17-14-36.jpg)
CG Mahtari Vandan Yojna:छत्तीसगढ़ सरकार की फ्लैगशिप योजना महतारी वंदन के लिए एक बड़ा अपडेट सामने आया है। लंबे समय से आवेदन का इंतजार कर रही महिलाओं के लिए फिर से आवेदन पोर्टल खोला जा रहा है। योजना के तहत पात्र विवाहित महिलाओं को प्रति माह 1000 रूपए की वित्तीय सहायता दी जाती है।
आवेदन की तारीख और प्रक्रिया
आवेदन की प्रक्रिया 15 अगस्त 2025 (स्वतंत्रता दिवस) से शुरू होगी और 31 अगस्त 2025 तक चलेगी। यह अवसर सिर्फ बस्तर जिले की महिलाओं के लिए है, जो नेल्लानार योजना से जुड़े गांवों की छूटी हुई पात्र महिलाएं हैं। अन्य जिलों की महिलाओं के लिए फिलहाल आवेदन नहीं खुलेंगे।
1 सितंबर से 15 सितंबर तक आवेदनों का सेक्टर और डिस्ट्रिक्ट स्तर पर वेरिफिकेशन किया जाएगा। 16 से 25 सितंबर तक सभी सत्यापित आवेदनों को वेब पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। संभावना है कि अक्टूबर महीने से नए पात्र महिलाओं के बैंक खातों में राशि जमा होने लगेगी।
ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ सरकार पर बोझ बनी महतारी वंदन योजना, डेढ़ साल में बाहर हुईं 1 लाख महिलाएं
सरकारी बयान और विपक्षी प्रतिक्रिया
सरकार की ओर से कहा गया है कि यह कदम उन महिलाओं के लिए है जिन्हें पहले आवेदन का मौका नहीं मिल पाया था। वहीं, मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने इस फैसले पर सवाल उठाया है और पूछा है कि बाकी क्षेत्रों की छूटी हुई महिलाओं के आवेदन कब लिए जाएंगे।
महतारी वंदन योजना क्या है?
महतारी वंदन योजना का उद्देश्य महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन, स्वास्थ्य और पोषण स्तर में सुधार और परिवार में उनकी निर्णायक भूमिका को मजबूत करना है। योजना के तहत पात्र विवाहित महिलाओं को मासिक 1000 रूपए की वित्तीय सहायता दी जाती है।
ये खबर भी पढ़ें... 365 दिनों के अंदर 80000 महिलाएं महतारी वंदन योजना से बाहर
CG News
महतारी वंदन योजना अपडेट
|
महतारी वंदन योजना आवेदन
ये खबर भी पढ़ें... महतारी वंदन योजना से 70 हजार महिलाओं के नाम हटाए गए
यह पहल छत्तीसगढ़ प्रदेश में महिलाओं के प्रति भेदभाव और असमानता को कम करने, आर्थिक सशक्तिकरण बढ़ाने और स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर सुधारने के लिए लागू की गई है।
FAQ
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्सऔरएजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापनऔरक्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧