/sootr/media/media_files/2025/08/30/cg-medical-counselling-seats-increase-round-2-the-sootr-2025-08-30-18-28-12.jpg)
CG medical counselling: छत्तीसगढ़ के मेडिकल छात्रों के लिए अच्छी खबर आई है। इस साल राज्य के मेडिकल कॉलेजों में पहले राउंड में लगभग 1000 सीटें बढ़ाई गई थीं। अब UG (MBBS) और PG कोर्स मिलाकर लगभग 8,000 सीटों में इजाफा होने की संभावना है।
इनमें 5,000 से 6,000 सीटें केवल MBBS (यूजी) कोर्स में होने की उम्मीद है। जबकि करीब 2,500 सीटें सरकारी कॉलेजों में जुड़ने जा रही हैं। इससे छात्रों को सीटों के चयन में अधिक अवसर मिलेंगे। सामान्य वर्ग की क्लोजिंग रैंक 23,000 तक पहुंच सकती है।
ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ में मेडिकल काउंसलिंग नियमों में बड़ा बदलाव, अब एडमिशन होगा आसान
पहले राउंड में 26,000 छात्रों को नहीं मिली थी सीट
पहले राउंड की मेडिकल काउंसलिंग में लगभग 26,000 छात्रों को सीट नहीं मिली थी, लेकिन अब नई सीटों के जुड़ने से उम्मीद जताई जा रही है कि राउंड-2 में अधिक छात्रों को अवसर मिलेगा।
मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने पहले राउंड के बाद अचानक दूसरे राउंड की प्रक्रिया को रोक दिया है, और नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) ने अभी तक नया शेड्यूल जारी नहीं किया है, जिससे छात्रों में असमंजस की स्थिति बन गई है।
ये खबर भी पढ़ें... NEET UG काउंसलिंग में हाईकोर्ट का बड़ा फैसला,CGDME की मेरिट लिस्ट को मिली मंजूरी
राउंड-2 में रजिस्ट्रेशन और नियमों में बदलाव
अब छात्रों को राउंड-2 में नए सिरे से रजिस्ट्रेशन करना होगा। नए रजिस्ट्रेशन के साथ-साथ, सीटों की बढ़ी संख्या के कारण राउंड-2 में ज्यादा रजिस्ट्रेशन होने की उम्मीद है। जो छात्र पहले राउंड में सीट नहीं पा सके थे, वे इस राउंड के लिए आवेदन कर सकेंगे।
नियमों के अनुसार, यदि किसी उम्मीदवार को राउंड-2 में सीट मिलती है और वह दाखिला नहीं लेता है, तो उसकी सिक्योरिटी राशि जब्त कर ली जाएगी। वहीं, राउंड-2 में अपग्रेडेड सीट पाने वाले छात्रों का राउंड-1 का दाखिला स्वतः रद्द हो जाएगा, इसलिए छात्रों को सीट चयन में सावधानी बरतने की आवश्यकता होगी।
छत्तीसगढ़ में मेडिकल काउंसलिंग की मुख्य बातें:
|
नया सेशन होगा देरी से शुरू
सूत्रों के अनुसार, इस साल देश में मेडिकल सीटों की संख्या 1.25 लाख तक पहुंचने का अनुमान है। पिछले साल सामान्य वर्ग की क्लोजिंग रैंक 21,190, ओबीसी की 21,452, एससी की 1,10,389, और एसटी की 1,45,625 थी। इस बार सीटों की संख्या बढ़ने से इन रैंक के और ऊपर जाने की संभावना है।
MCC के पुराने शेड्यूल के अनुसार, नया सेशन 5 सितंबर से शुरू होना था, लेकिन राउंड-2 की प्रक्रिया और चॉइस फिलिंग में देरी के कारण अब सेशन में देरी तय मानी जा रही है। सभी काउंसलिंग राउंड 10 अक्टूबर तक पूरे करने का लक्ष्य रखा गया है।
ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ B.Ed. और B.Sc.B.Ed. एडमिशन के लिए ऑनलाइन आबंटन प्रक्रिया शुरू
सीटों की बढ़ोतरी छात्रों के लिए फायदेमंद:
सीटों की संख्या बढ़ने से जहां एक ओर छात्रों को अधिक अवसर मिलेंगे, वहीं सेशन की देरी भी छात्रों के लिए एक चुनौती बन सकती है। हालांकि, नई सीटों की बढ़ोतरी छात्रों के लिए एक बड़ी राहत साबित हो सकती है, खासकर उन छात्रों के लिए जिनको पहले राउंड में सीट नहीं मिली थी।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्सऔरएजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापनऔरक्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧