गुरु जी चुरा रहे बच्चों की थाली से तेल-मसाला और दाल, BEO समेत 7 पर कार्रवाई

छत्तीसगढ़ के कई गुरुजी स्कूली बच्चों की थाली से तेल-मसाला, दाल और प्याज गायब कर जाते हैं। इसका खुलासा स्कूल शिक्षा विभाग के संयुक्त संचालक और जगदलपुर के जिला शिक्षा अधिकारी के निरीक्षण के दौरान हुआ है।

author-image
VINAY VERMA
New Update
cg-midday-meal-inspection-report-ulanar-school-irregularities
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

छत्तीसगढ़ के कई गुरुजी स्कूली बच्चों की थाली से तेल-मसाला, दाल और प्याज गायब कर जाते हैं। इसका खुलासा स्कूल शिक्षा विभाग के संयुक्त संचालक और जगदलपुर के जिला शिक्षा अधिकारी के निरीक्षण के दौरान हुआ है। जब दोनों अधिकारी स्कूल का निरीक्षण  पहुंचे थे तो मध्यान भोजन का समय था।मध्यान भोजन की थाली का परीक्षण के बाद उन्होंने एक रिपोर्ट तैयार की है। जिसमें बीईओ, खंड स्त्रोत समन्यवक, संकुल समन्वयक, प्रधान पाठिका के अलावा 3 शिक्षकों पर कार्रवाई की गई है। सभी की 1-1 वेतनवृद्धि रोकी गई है। 

ये खबर भी पढ़ें... मध्यान्ह भोजन की दाल में मिली मरी छिपकली, हालत बिगड़ने पर 30 बच्चे अस्पताल में कराए भर्ती

क्या लिखा है जांच रिपोर्ट में 

मामला जगदलपुर के उलनार माध्यमिक शाला का है। मध्यान्ह भोजन घोटाला सामने आया है। जहां, स्कूल शिक्षा विभाग के संयुक्त संचालक और जगदलपुर के जिला शिक्षा अधिकारी निरीक्षण करने गए थे।जहां मध्यान भोजन की थाली देखकर दोनों अधिकारी निराश हो गए। रिपार्ट में उन्होंने इस बात का जिक्र किया है कि बच्चों को मिलने वाला खाना जरुरत और मानकों से बहुत कम था।

सब्जी भी बिना तेल और छौंक की तैयार हुई थी। उसमें मसाला भी नहीं था। प्याज भी कई दिनों से समाप्त था। दाल की मात्रा भी बेहद कम थी। शाला में बच्चों ने पापड़ और अचार तो कभी खाया ही नहीं था। स्कूल की चखना पंजी भी नहीं भरी जा रही थी। 

ये खबर भी पढ़ें... सुकमा नक्सल एनकाउंटर में बड़ी सफलता,5 लाख की इनामी महिला नक्सली ढेर

कुपोषण दूर करने चल रही योजना

प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना अंतर्गत प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में अध्ययनरत कक्षा पहली से 8वीं तक पढ़ रहे छात्र-छात्राओं के लिए मध्यान्ह भोजन के लिए प्राथमिक स्तर प्रति छात्र 5.69 और माध्यमिक स्तर प्रति छात्र 8.17 के मान से स्कूलों को दिया जा रहा। इसके अलावा बस्तर में जिला प्रशासन छात्रों के मध्यान्ह भोजन को और गुणवत्ता पूर्ण, स्वास्थ्य वर्धक बनाने के लिए अतिरिक्त अनुदान राशि दे रहा।

अतिरिक्त पूरक पोषण आहार के तहत प्राथमिक स्तर प्रति छात्र 1.81 एवं माध्यमिक स्तर प्रति छात्र 1.82 की वृद्धि डीएमएफ मद से दिया जा रहा। इसके बाद भी विभाग के लोगों को छात्रों की चिंता नहीं।

ये खबर भी पढ़ें... CG Job News: 23 सितंबर को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन, कई पदों पर भर्ती करेंगी कपनियां

कुत्तों का जूठा भी खिला दे रहे

प्रदेश में कई स्कूलों से मध्यान भोजन में गड़बड़ी की शिकायत मिल रही थी। बिलासपुर मंे 426 बच्चों के मध्यान भोजन में फिनाइल की गोली मिली पाई गई। जिसे खाने के बाद 24 बच्चे बीमार पड़ गए थे। बलौदा बाजार में 84 बच्चों को कुत्ते का जूठा खाना परोस दिया गया। बाद शासन ने इन 84 छात्रों के खाते में मुआवजे के तौर पर 25-25 हजार डाले।

ये खबर भी पढ़ें... सूरजपुर में 594 NHM कर्मचारी बर्खास्त,छत्तीसगढ़ में अब तक 794 कर्मचारियों की सेवा समाप्त

जगदलपुर उलनार माध्यमिक शाला मध्यान्ह भोजन घोटाला स्कूल शिक्षा विभाग मध्यान भोजन में गड़बड़ी
Advertisment