/sootr/media/media_files/2025/09/06/cg-minister-lakshmi-rajwade-death-threat-news-2025-09-06-12-56-58.jpg)
Laxmi Rajwade death threats:छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और उनके पति को जान से मारने की धमकी दी गई है। आरोपी ने मंत्री और उनके परिवार को करोड़ों रूपए के घोटाले में फंसाने की भी धमकी दी। यह मामला सामने आने के बाद से राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इसे लोकतांत्रिक मूल्यों पर सीधा हमला बताया और कार्रवाई की मांग की।
सूरजपुर जिले का मामला
पूरा मामला सूरजपुर जिले के भटगांव थाना क्षेत्र का है। बीजेपी नेता रवि यादव ने पुलिस को लिखित शिकायत में बताया कि कसकेला गांव निवासी रविन्द्र यादव लगातार मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, उनके पति और बीजेपी कार्यकर्ताओं के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहा था।
शिकायत में बताया गया कि आरोपी ने मंत्री और उनके परिवार को झूठे 40-50 करोड़ रूपए के घोटाले में फंसाने की धमकी भी दी थी।
ये खबर भी पढ़ें... पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह को मिली जान से मारने की धमकी, सियासी हलचल तेज
जान से मारने की धमकी
बीजेपी नेता के मुताबिक, जब आरोपी को रोका गया तो उसने मंत्री और उनके पति को जान से मारने की धमकी दी और मौके से बाइक पर फरार हो गया। इसके बाद मंत्री और उनके परिवार की सुरक्षा को लेकर पार्टी कार्यकर्ता सतर्क हो गए और तुरंत पुलिस को मामले की सूचना दी।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
शिकायत मिलते ही भटगांव पुलिस हरकत में आई और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस की इस तेजी के बाद मंत्री और उनके परिवार को राहत मिली है। हालांकि इस घटना से क्षेत्र में तनाव और राजनीतिक हलचल बढ़ गई है।
लक्ष्मी राजवाड़े को धमकी मामले के 5 मुख्य पॉइंट्स:
|
ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ में शनिवार को स्कूलों का समय बदलेगा, सुबह 7:30 बजे से शुरू होंगी कक्षाएं
बीजेपी कार्यकर्ताओं का गुस्सा
बीजेपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि किसी मंत्री को धमकी देना लोकतंत्र के मूल्यों पर हमला है। उन्होंने आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। बता दें कि लक्ष्मी राजवाड़े सूरजपुर जिले के भटगांव से विधायक हैं और वर्तमान में छत्तीसगढ़ सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री हैं।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्सऔरएजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापनऔरक्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧