/sootr/media/media_files/2025/07/23/chhattisgarh-minister-is-suffering-from-the-disease-of-publicity-the-sootr-2025-07-23-16-03-07.jpg)
रायपुर : छत्तीसगढ़ के मंत्री जो कर दें वो थोड़ा है। महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े की कुछ फोटो सामने आई हैं। मंत्री महोदया धान की रुपाई कर रही हैं। इसमें कोई बड़ी बात नहीं कभी कभी सीएम भी अपने खेत में काम करने पहुंच जाते हैं। मंत्री गांव की बेटी हैं तो धान रोपना तो उनको आता ही होगा। लेकिन यहां गौर करने वाली बात दूसरी है। लक्ष्मी राजवाड़े खेत में बाकायदा कुर्सी लगाकर धान रोप रही हैं।
ये खबर भी पढ़ें... अधर में लटकी करोड़ों की लागत से बन रही पुल और सड़क, शिकायत करने पर बोला ठेकेदार- 'मैं मंत्री जी का आदमी हूं'
मंत्री महोदया की फोटो वायरल हो गई
लक्ष्मी राजवाड़े को लगा होगा कि वे किसान नहीं मंत्री हैं इसलिए उनको कुर्सी पर बैठकर धान रोपनी चाहिए। धान रोपने के साथ साथ वे फोन पर बात भी कर रही हैं। उनकी पीआर टीम को लगा होगा कि मंत्रीजी अकेले कुर्सी पर बैठकर धान रोपेंगी तो ठीक नहीं लगेगा तो उन्होंने खेत में काम करने वाले सभी लोगों के लिए कुर्सी बुलवा दी। अब यह धान रोपने के लिए है फोटू खिंचवाने के लिए अब यह तो मंत्रीजी ही जानें लेकिन उनकी ये फोटो वायरल जरुर हो गई है।
ये खबर भी पढ़ें... मंत्री जी पेड़ों की धड़ल्ले से हो रही कटाई, आप कब करेंगे पिटाई
पहले पुश पर किया था हंगामा
इससे पहले भी लक्ष्मी राजवाड़े अजीबो गरीब काम के लिए चर्चा में आती रही हैं। एक बार वे किसी स्वास्थ्य केंद्र के कार्यालय में पहुंची थी। दरवाजे पर लिखा था पुश यानी दरवाजा खोलने के लिए पुश की कीजिए। मंत्री महोदया यह देखकर गुस्से में आ गईं। उन्होंने अधिकारी को बुलाया कि यहां अंग्रेजी में पुश क्यों लिखा है। कोई गांव की अम्मा आएगी तो उसे क्या पता होगा कि पुश क्या होता है,इसे हिंदी में लिखवाइये।
अब लक्ष्मी राजवाड़े यह भूल गईं कि अम्मा इलाज कराने आएगी तो दरवाजा में धक्का देकर खोल लेगी। या फिर अम्मा पढ़ी लिखी नहीं होगी तो उसे हिंदी भी कैसे समझ में आएगी कि लिखा क्या है। लेकिन मंत्रीजी तो मंत्री हैं चर्चा में आने के लिए कोई भी तर्क देंगी।
एमपी में हुई थी शिवराज की चर्चा
एमपी में भी इस तरह के वाकये होते रहे हैं। शिवराज सिंह चौहान जब सीएम थे तब उनकी भी एक फोटो बहुत वायरल हुई थी। शिवराज बारिश के दौरान खेतों में पहुंचे थे और किसानों से बातचीत की थी। आगे बढ़े तो छोटा सा नाला आ गया जिसमें पानी बह रहा था। दो पुलिस वालों ने सीएम को गोद में उठाया और नाला पार करा दिया। जनसंपर्क विभाग ने फोटो खींचकर वायरल कर दिया। ये वायरल इसलिए किया गया ताकि लोग देखें की सीएम कितने संवदेनशील हैं खेत खेत में घूम रहे हैं लेकिन हो गया इसका उलटा। आखिर वो फोटो डीलिट करवाना पड़ा।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧
लक्ष्मी राजवाड़े धान रोपाई | छत्तीसगढ़ मंत्री कुर्सी पर धान रोपण | महिला एवं बाल विकास मंत्री छत्तीसगढ़ | धान रोपने का अनोखा तरीका | लक्ष्मी राजवाड़े वायरल फोटो