Chhattisgarh में महतारी वंदन योजना का पैसा अब 7 मार्च को नहीं मिलेगा, जानें क्या बोलीं मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े

महतारी वंदन योजना के तहत मिलने वाले रुपए अब 7 मार्च को नहीं मिलेंगे। इस योजना को लेकर प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा है कि पीएम मोदी से तारीख लेकर बताएंगे कि कब से ये पैसा बांटा जाएगा।

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
New Update
PIC

महतारी वंदन योजना के तहत मिलने वाली राशि को रोका गया

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

RAIPUR.  छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना (  Mahtari Vandan Yojana  ) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। योजना की पहली किस्त अब 7 मार्च को नहीं मिलेगी। पहली क़िस्त को लेकर महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ( Women and Child Development Minister Lakshmi Rajwade ) ने बताया कि पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर चर्चा की जा रही है। उनकी तरफ से समय मिलने पर नई तारीख का ऐलान किया जाएगा। इस पर विपक्ष यानी कांग्रेस (  CONGRESS ) बीजेपी ( BJP ) पर हमलावर हो गई है और इसे महतारियों से धोखा बताया है। बताया जा रहा है कि बीजेपी आचार संहिता लगने से पहले रायपुर में पीएम मोदी की बड़ी सभा आयोजित करने की तैयारी में है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि, महिलाओं को पैसे मिलने में अभी समय लगेगा। जबकि इससे पहले 8 मार्च की तारीख तय की गई थी। इसमें पीएम मोदी को वर्जुअली जुड़ना था, लेकिन फिर 7 मार्च का समय तय किया गया और अब इसे भी बदल गया है। ज्ञात हो कि इस योजना के तहत हर माह एक हजार रुपए दिए जाएंगे।

ये खबर भी पढ़िए...Durg में धरने पर किसान, जबरन जमीन खोदने का जता रहे विरोध

पीएम मोदी के आगमन के कार्यक्रम में जुटी बीजेपी 

इधर लोकसभा चुनाव (  LokSabha Elections ) की तैयारियों में जुटी बीजेपी पीएम मोदी की सभा को लेकर जोर-शोर से तैयारियों में जुटी है। जानकारी के मुताबिक पीएम कार्यालय से समय मिलने के बाद ही महतारी वंदन योजना ( Mahtari Vandan Yojana ) के कार्यक्रम की तारीख भी तय की जाएगी। प्रधानमंत्री खुद लोगों के बीच मौजूद होकर महिलाओं को यह राशि वितरित करेंगे, जिससे आने वाले लोकसभा चुनाव पर बड़ा इम्पैक्ट पड़ेगा।

ये खबर भी पढ़िए...Chhattisgarh में ACB-EOW में बड़ा फेरबदल, सारे घर के ही बदल डाले

योजना को लेकर कांग्रेस सरकार पर हमलावर

महतारी वंदन योजना की क़िस्त को लेकर कांग्रेस (  CONGRESS ) प्रवक्ता धनंजय ठाकुर ने कहा कि, महतारी वंदन योजना के तहत प्रदेश के 70 लाख से अधिक माताओं-बहनों के साथ साय सरकार ने धोखा दिया है। पहले फॉर्म जमा करने की तारीख बताकर महिलाओं को परेशान किया गया। कई नियम के तहत दस्तावेज मांगे। आधी रात को KYC के लिए बैंक में खड़ा किया। उन्होंने आगे कहा कि, जब 7 तारीख नजदीक आई तो फिर आगे बढ़ा दी गई। उन्होंने कहा कि असल मायने में मोदी की इस गारंटी को पूरा करने में साय सरकार के पसीने छूट रहे हैं। इसलिए वो सिर्फ महिलाओं को तारीख पर तारीख दे रहे हैं। उनकी किस्त जमा करने से पीछे हट रहे हैं। यह प्रदेश के महिलाओं के साथ अन्याय है।

ये खबर भी पढ़िए...महादेव सट्टा एप: ED ने कहा ब्लैक के 5000 करोड़ शेयर मार्केट में लगाए

70 लाख से अधिक मिले आवेदन

महतारी वंदन योजना  (  Mahtari Vandan Yojana ) का फायदा लेने के लिए प्रदेशभर से 70 लाख 26352 महिलाओं ने आवेदन फॉर्म भरा है। योजना के तहत फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 20 फरवरी थी। महिलाओं द्वारा फॉर्म भरे जाने के बाद विभागीय अधिकारियों ने आवेदन की जांच की और शनिवार को आवेदनकर्ताओं की अंतरिम सूची जारी की है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार आवेदन करने वाले आवेदकों में से 7014581 आवेदनकर्ताओं का फॉर्म सिलेक्ट हुआ है जबकि 11771 आवेदनकर्ताओं का फार्म रिजेक्ट हुआ है। 

ये खबर भी पढ़िए...Chhattisgarh: छुईखदान वाले पान ने खोला बंटूराम की किस्मत का ताला

BJP LokSabha Elections CONGRESS Mahtari Vandan Yojana Lakshmi Rajwade