Chhattisgarh में ACB-EOW में बड़ा फेरबदल, सारे घर के ही बदल डाले

छत्तीसगढ़ में ACB और EOW की पूरी टीम का तबादला कर दिया गया है। पिछली टीम में शामिल DIG प्रखर पांडेय और SP पंकज चंद्रा सहित सभी का पुलिस मुख्यालय पर तबादला कर दिया गया है। आइए जानते हैं किसको, कौन सा विभाग मिला है...

author-image
Sandeep Kumar
New Update
PIC

ACB-EOW के अफसरों का तबादला किया गया

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

RAIPUR. छत्तीसगढ़ सरकार (  Chhattisgarh Government ) ने ACB और EOW की टीम में बड़ा बदलाव किया है। सरकार ने ACB और EOW की पूरी टीम ही बदल दी है। IPS गोवर्धन राम और टीआर कोशिमा के साथ राज्य पुलिस सेवा के 8 अफसरों और 15 पुलिस निरीक्षकों को ये जिम्मेदारी दी गई है, वहीं पिछली टीम में शामिल DIG प्रखर पांडेय और SP पंकज चंद्रा सहित सभी को पुलिस मुख्यालय ट्रांसफर ( Police headquarters transfer ) कर दिया गया है। जल्द ही उनके पोस्टिंग ऑर्डर जारी होंगे। इनमें से कई अफसरों को कांग्रेस सरकार में पोस्टिंग मिली थी। बताया जा रहा है कि ACB में भेजी गई नई टीम में ज्यादातर अफसर रायपुर IG अमरेश मिश्रा के साथ काम कर चुके हैं। चर्चा है कि उन्हें EOW की जिम्मेदारी दी जा सकती है। उनके साथ IPS शिव राम प्रसाद कल्लूरी का नाम भी चर्चा में है।

ये खबर भी पढ़िए...महादेव सट्टा एप: ED ने कहा ब्लैक के 5000 करोड़ शेयर मार्केट में लगाए

अमरेश-एसआरपी कल्लूरी बन सकते हैं चीफ

सीएम विष्णु देव साय (  CM Vishnu Dev Sai ) ने सरकार बनने के बाद भ्रष्टाचारियों पर सख्त कार्रवाई की घोषणा की थी। माना जा रहा है कि इसलिए पुरानी सरकार में पदस्थ अफसरों को हटा दिया गया है। चर्चा है कि डीएम अवस्थी की संविदा नियुक्ति खत्म होने के बाद ACB-EOW चीफ भी बदला जाएगा। IG अमरेश मिश्रा को रायपुर रेंज के साथ ACB-EOW का भी चीफ बनाया जा सकता है। इनके अलावा  एडीजी एसआरपी कल्लूरी के नाम की भी चर्चा है। मंगलवार रात सरकार ने एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) और राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) में फेरबदल किया है। EOW एसपी पंकज चंद्रा और ACB एसपी अमृता सोरी को हटा दिया गया है। उनकी जगह आईपीएस गोवर्धन राम ठाकुर और टीआर कोशिमा को पदस्थ किया गया है।

ये खबर भी पढ़िए...Chhattisgarh: छुईखदान वाले पान ने खोला बंटूराम की किस्मत का ताला

ED की रिपोर्ट पर भर्ती घोटाले की होगी जांच

ED की रिपोर्ट पर आबकारी, DMF, कस्टम मिलिंग और PSC मामले में EOW में भ्रष्टाचार और जालसाजी का केस दर्ज किया गया है। इसमें सिर्फ आबकारी गड़बड़ी की जांच शुरू हुई है। ACB-EOW ने 13 लोगों के ठिकानों में छापा मारा था। इसमें भी सूचना लीक होने की चर्चा है। क्योंकि छापे के तीन पहले ही आबकारी विभाग में कार्रवाई की चर्चा होने लगी थी। इसलिए ज्यादातर लोग गायब थे। तब से पूरी टीम बदलने पर विचार चल रहा था, ताकी दूसरे मामलों में सख्ती से कार्रवाई हो सके।

ये खबर भी पढ़िए...VHP प्रखंड संयोजक को गोली मारने वाला AAP नेता रायपुर में गिरफ्तार

इन अफसरों को मिली प्रतिनियुक्ति

डीएसपी चंद्रेश ठाकुर, पुप्लेश पात्रे, लोकेश देवांगन, प्रशांत खांडे, राहुल शर्मा, राजेश चौधरी, यदुमणि सिदार और सुरेश कुमार ध्रुव को प्रतिनियुक्ति दी गई है। सूची में टीआई बृजेश कुशवाहा, संतराम सोनी, वीरेंद्र चंद्रा, विजय यादव, उमेंद्र टंडन, मुकेश यादव, प्रशांत गढ़पाले, भरत बरेठ, अनिल ठाकुर, तोप सिंह नवरंग, हेमलता नेताम, मुकेश सोम, संदीप टंडन, पौरूष पुर्रे और सौरभ द्विवेदी शामिल हैं।

ये खबर भी पढ़िए...राजीव मितान क्लब के नाम पर CG में 24 करोड़ का फर्जीवाड़ा

पुरानी टीम की सेवाएं गृह विभाग को वापस

इसी तरह पुरानी टीम की सेवाएं गृह विभाग को लौटा दी गई हैं। इनमें DIG प्रखर पांडेय, एएसपी पंकज चंद्रा, कीर्तन राठौर, अमृता सोरी, डीएसपी सीडी टिर्की, रामकृष्ण दुबे, अजितेष सिंह, सपन चौधरी, अनूप एक्का, प्रमोद खेस, अजय शर्मा, अल्बर्ट कुजूर, फरहान कुरैशी व संजय देवस्थले शामिल हैं। टीआई सुरेश सोनी, विवेक सेंगर, गेंद सिंह ठाकुर, जीवन प्रकाश कुजूर, वैजयंतीमाला तिग्गा, चंद्रशेखर बारीक, मंगेश देशपांडे, रूद्राक्ष बाघमार, राहुल तिवारी, हरविंदर सिंह, योगेश राठौर, चंद्रशेखर ध्रुव, प्रमोद सिंह वट्टी, शरद सिंह, अशफाक अहमद अंसारी, धनंजय सिंह राजपूत और प्रमिला मंडावी शामिल हैं।

CM Vishnu Dev Sai ips ACB-EOW IG अमरेश मिश्रा DIG प्रखर पांडेय SP पंकज चंद्रा