/sootr/media/media_files/2026/01/05/pariksha-pe-charcha-2026-01-05-11-46-28.jpg)
Raipur. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा परीक्षा को तनावमुक्त उत्सव के रूप में मनाने की पहल “परीक्षा पे चर्चा 2026” में छत्तीसगढ़ ने उपलब्धि हासिल की है। छत्तीसगढ़ ने पालकों की भागीदारी में पूरे देश में प्रथम स्थान हासिल किया है।
अब तक छत्तीसगढ़ से 25.16 लाख प्रतिभागियों ने पंजीयन किया है, जिनमें 22.75 लाख विद्यार्थी, 1.55 लाख शिक्षक और 81,533 पालक शामिल हैं। यह उपलब्धि राज्य में परीक्षा प्रबंधन, समय प्रबंधन, पालकों को अपने बच्चों को परीक्षा में अधिक अंक लाने के लिए अनावश्यक दबाव देने से बचने और उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए किए जा रहे प्रयासों को लेकर है।
कुल रजिस्ट्रेशन में चौथे नंबर पर:
'परीक्षा पे चर्चा' में पालकों की भागीदारी के मामले में छत्तीसगढ़ पूरे देश में प्रथम स्थान पर है। कुल पंजीयन के मामले में छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय स्तर पर चौथे स्थान पर है। बलोदाबाजार जिले में 14,658 और सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में 9,952 पालकों द्वारा पंजीयन किया गया है, जो इस अभियान के प्रति अभिभावकों की बढ़ती जागरूकता, सहभागिता को दिखाता है।
और विश्वास का स्पष्ट प्रमाण है। यह बात परीक्षा के प्रति सामाजिक दृष्टिकोण में सकारात्मक बदलाव का भी संकेत देती है।
ये खबरें भी पढ़ें...
परीक्षा पे चर्चा 2025 में पीएम मोदी और 12 सितारे देंगे तनाव से निपटने की सलाह
परीक्षा पे चर्चा 2025 : PM मोदी और सेलिब्रिटीज से मिलेंगे एग्जाम टिप्स, जानिए क्या खास है इस बार
एक दिन में 10 हज़ार रजिस्ट्रेशन:
सारंगढ़-बिलाईगढ़ में आयोजित “परीक्षा पे चर्चा मेला” से एक ही दिन में 10,000 से अधिक पंजीयन दर्ज हुए, जबकि इससे पहले प्रतिदिन औसत पंजीयन लगभग 1500 के आसपास था। पिछले प्रयासों के रूप में आयोजित शिक्षक-पालक सम्मेलन और मेगा पीटीएम ने भी अभिभावकों की सजगता और सहभागिता बढ़ाई है।
परीक्षा पे चर्चा से जुड़े प्रेरक अनुभव भी लगातार सामने आ रहे हैं। पिछले वर्ष इस कार्यक्रम में शामिल हुई युक्तामुखी ने अपने अनुभव साझा करते हुए इस वर्ष अधिक से अधिक विद्यार्थियों से पंजीयन कर अपने प्रश्न पूछने की अपील की है।
उनका प्रेरक संदेश विद्यार्थियों में उत्साह, आत्मविश्वास और सक्रिय सहभागिता की भावना जागृत कर रहा है।
30 लाख पंजीकरण का टारगेट:
छत्तीसगढ़ में 30 लाख रजिस्ट्रेशन का टारगेट रखा गया है।“परीक्षा पे चर्चा” प्रधानमंत्री मोदी का वार्षिक संवाद कार्यक्रम है, जिसमें वे विद्यार्थियों, शिक्षकों और पालकों से सीधे संवाद करते हैं।
इस संवाद में परीक्षा से जुड़ी चुनौतियों, तनाव प्रबंधन, आत्मविश्वास बढ़ाने के उपायों पर मार्गदर्शन दिया जाता है। पालकों को यह संदेश भी दिया जाता है कि वे अधिक अंक लाने के लिए अनावश्यक दबाव न डालें, बल्कि बच्चों का मनोबल और आत्मविश्वास बढ़ाएँ।
ये खबरें भी पढ़ें...
आज पीएम मोदी करेंगे 'परीक्षा पे चर्चा’, प्रधानमंत्री छात्रों को देंगे स्ट्रेस दूर करने का मंत्र
1 अप्रैल को होगी ‘परीक्षा पे चर्चा’, प्रधानमंत्री छात्रों को देंगे टिप्स
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us