CG PSC Scam CBI Action : छत्तीसगढ़ पीएससी घोटाले में बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। इस मामले में सीबीआई ने छापेमार कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार सीबीआई की टीम ने राजनांदगांव के ममता नगर इलाके में दबिश दी है।
अपुष्ट सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि इस मामले में सीबीआई की टीम ने राजनांदगांव के ममता नगर इलाके से एक गिरफ्तारी की है। इससे पहले सीबीआई की टीम सीजी पीएससी की पूर्व परीक्षा नियंत्रक आरती वासनिक से पूछताछ करने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर चुकी है।
सिपाही निकला चोर, सट्टे का कर्जा उतारने चुराई रायफल-मैगजीन, गिरफ्तार
रिलायंस स्मार्ट बाजार पर जुर्माना,खरीदारी करते समय आप भी ये जरूर देखें
CG PSC के पूर्व चेयरमैन सोनवानी हो चुके हैं गिरफ्तार
ज्ञात हो कि विधानसभा चुनाव 2023 में पीएसएसी भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी का मामला बड़ा मुद्दा बना था। इस मामले की सीबीआई जांच कराए जाने का वादा बीजेपी ने किया था। राज्य में बीजेपी की सरकार बनने के बाद सीएम विष्णुदेव साय ने इस मामले को जांच के लिए सीबीआई को सौंप दिया है।
जांच में मिले प्रारंभिक तथ्यों के आधार पर सीबीआई पीएससी के पूर्व चेयरमैन और आईएएस अफसर टामन सिंह सोनवानी तथा उद्योगपति श्रवण गोयल को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। दोनों की न्यायिक रिमांड पर है। इसके अलावा पूर्व परीक्षा नियंत्रक आरती वासनिक को भी गिरफ्तार किया है।
GP सिंह फिर IPS अफसर, गृह मंत्रालय ने जारी किया बहाली का आदेश
चर्च तोड़कर हिंदू बनाएंगे मंदिर, मिशनरियों ने 66000 लोगों को बनाया ईसाई
आरती वासनिक का घर है राजनांदगांव
सीजी पीएससी की पूर्व परीक्षा नियंत्रक आरती वासनिक सीबीआई की रिमांड पर हैं। सीबीआई ने गुरुवार दोपहर ममता नगर इलाके में दबिश दी और एक व्यक्ति को अपने साथ ले गई है। आरती वासनिक मूलत: राजनांदगांव की रहने वाली हैं। बताया जा रहा है कि सीबीआई जिस व्यक्ति को साथ लेकर गई है, वह आरती वासनिक से जुड़ा है।