/sootr/media/media_files/2025/12/27/cg-raigarh-mining-protest-police-attacked-100-villagers-arrested-2025-12-27-17-16-45.jpg)
Raipur. रायगढ़ के गारे-पेलमा ब्लॉक-1 में उत्खनन का विरोध कर रहे ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर दिया है। तमनार ब्लॉक का यह खदान जिंदल उद्योग को आवंटित है। जिसके भू-अधिग्रहण और प्रस्तावित उत्खनन ग्रामीण लगातार विरोध कर रहे हैं।
सीएचपी चौक पर धरने पर बैठे ग्रामीणों को हटाने गए पुलिसकर्मियों और प्रदर्शनकारियों के बीच झूमाझटकी हुई। इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव भी किया। घटना में महिला टीआई कमला पुसाम सहित कई पुलिसकर्मी बुरी तरह घायल हुए हैं।
ये खबर भी पढ़ें... अवैध रेत खनन पर बड़ा एक्शन: 500 टन रेत जब्त, खुद फिल्ड पर उतरे कलेक्टर, एसएसपी
ऐसे समझें पूरी खबर
![]()
गारे-पेलमा ब्लॉक-1 में उत्खनन के विरोध में ग्रामीणों का प्रदर्शन हिंसक हुआ, पुलिस से झूमाझटकी और पथराव हुआ। धरना हटाने पहुंची पुलिस पर हमला, महिला टीआई कमला पुसाम सहित कई पुलिसकर्मी घायल। कोयला गाड़ियों को रास्ता देने के फैसले से भड़का आक्रोश, लंबे समय से चल रहा था तनाव। प्रदर्शनकारियों ने बस में तोड़फोड़ कर आग लगाई, इलाके में अफरा-तफरी का माहौल। 100 से अधिक ग्रामीण गिरफ्तार, आंदोलन के प्रमुख नेता राधेश्याम शर्मा हिरासत में, भारी पुलिस बल तैनात। |
कई दिनों से था तनाव
बीते कई दिनों से जल जॅंगल जमीन को लेके ग्रामीण चिंतित थे और लगातार प्रदर्शन कर रहे थे। इसी बीच आज जब कोयला गाड़ियों को पुलिस द्वारा जाने देने को कहा गया तो ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ गया और पुलिस व ग्रामीणों के बीच तीखी नोकझोक के साथ हाथपाई हो गई।
100 ग्रामीण गिरफ्तार
मामला इतना उग्र हो गया है कि ग्रामीणों नें बस में तोड़फोड़ कर आग लगा दी। भारी तनाव के बीच पुलिस ने स्थानीय 100 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है। आंदोलन के प्रमुख नेतृत्वकर्ताओं मे से एक सामाजिक कार्यकर्ता राधेश्याम शर्मा को भी पुलिस हिरासत में लिया गया है। धौराभाटा और उसके आसपास भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
ये खबरें भी पढ़ें...
नया रायपुर में अवैध मुरुम खनन पर बड़ी कार्रवाई: 7 जेसीबी, 11 हाईवा और 1 ट्रैक्टर जब्त
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का अवैध खनन पर सख्त रुख, खनन सचिव से मांगा हलफनामा
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/12/27/image-94-10-2025-12-27-17-20-43.jpg)