रायपुर में करोड़ों की जमीन की धोखाधड़ी, मुकेश और सुरेश अग्रवाल पर FIR

छत्तीसगढ़ रायपुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां मुकेश अग्रवाल और उनके पिता सुरेश अग्रवाल पर करोड़ों की जमीन हड़पने और धोखाधड़ी करने का आरोप लगा है। इन दोनों ने ग्राम सड्डू स्थित जमीन को फर्जी तरीके से कब्जा किया।

author-image
Sanjeet kumar dhurwey
New Update
cg raipur land fraud

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

CG News। छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां मुकेश अग्रवाल और उनके पिता सुरेश अग्रवाल पर करोड़ों की जमीन हड़पने और धोखाधड़ी करने का आरोप लगा है। शिकायतकर्ताओं के अनुसार, इन दोनों ने ग्राम सड्डू (Gram Saddo) स्थित जमीन को फर्जी तरीके से कब्जा किया। इस मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 420 और 34 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

ऐसे की लोगों के साथ धोखाधड़ी 

साल 2017 में, मुकेश और सुरेश अग्रवाल ने शिकायतकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान एक संयुक्त विकास परियोजना में भागीदारी का प्रस्ताव दिया। 8 जून 2018 को एक इकरारनामा (Agreement) साइन हुआ। इस बीच शिकायतकर्ताओं ने लगभग 2.70 करोड़ रुपए की राशि अग्रवाल परिवार को किश्तों में दी। हालांकि, 2021 तक कोई निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ। इसके बाद शिकायतकर्ता परेशान हुए और सौदा रद्द कर रकम की वापसी की मांग की।

ये खबरें भी पढ़ें:

बस्तर में साइबर ठगों का आतंक: 5.5 करोड़ की ऑनलाइन ठगी,जामताड़ा गैंग ने उगले राज

CG हाईकोर्ट सख्त, कहा-हादसों में लोग मर रहे, आपको चिंता ही नहीं? सड़कें कब ठीक होंगी, जवाब दें

फर्जी दस्तावेज किए गए तैयार 

शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि मुकेश अग्रवाल ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर रायपुर नगर निगम में भूमि को अपनी परियोजना के लिए बंधक के रूप में पेश किया। 25 जुलाई 2022 और 16 सितंबर 2022 को फर्जी विक्रय विलेख प्रस्तुत किए। साथ ही इस जमीन का दुरुपयोग किया गया। शिकायत में हस्ताक्षर की कूटरचना और धोखाधड़ी के गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

5 पॉइंट में समझें पूरी खबर 

धोखाधड़ी के आरोप: मुकेश और सुरेश अग्रवाल पर रायपुर में जमीन हड़पने और धोखाधड़ी का आरोप है।

साझेदारी का प्रस्ताव: 2017 में दोनों ने शिकायतकर्ताओं को संयुक्त विकास परियोजना में भागीदार बनने का प्रस्ताव दिया और 2.70 करोड़ रुपए लिया।

फर्जी दस्तावेज: मुकेश अग्रवाल ने फर्जी विक्रय विलेख के आधार पर रायपुर नगर निगम में भूमि को बंधक के रूप में प्रस्तुत किया।

आपराधिक इतिहास: मुकेश अग्रवाल पहले भी कई जमीन धोखाधड़ी मामलों में शामिल रहे हैं, जिसमें किसानों से उनकी भूमि हड़पने के आरोप हैं।

जमानत खारिज: मुकेश अग्रवाल की जमानत याचिका कोर्ट से खारिज हो चुकी है, और वह फरार हैं। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर रही है।

मुकेश अग्रवाल का आपराधिक इतिहास

मुकेश अग्रवाल पहले भी कई जमीन धोखाधड़ी मामलों में संलिप्त रहे हैं। ग्राम रींवा, तहसील मंदिर हसौद, जिला रायपुर में किसानों से उनकी जमीन हड़पने के आरोप है। इस मामले में मुकेश अग्रवाल के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। कुछ मामलों में तो किसानों ने प्रताड़ित होकर आत्महत्या तक कर ली। इसके अतिरिक्त, मुकेश अग्रवाल के खिलाफ अन्य मामलों में छल, कपट, धोखाधड़ी और कूटरचना के आरोप भी हैं।

ये खबरें भी पढ़ें:

34 लाख का GST रिश्वत कांड: फर्जी अधिकारी निकला अनिल गुप्ता,CBI कोर्ट में किया आत्मसमर्पण

20 करोड़ के ऑनलाइन सट्टा रैकेट का भंडाफोड़: शिवा बुक एप से जुड़ा गिरोह नागपुर में गिरफ्तार

कोर्ट ने खारिज की है जमानत याचिका 

मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मुकेश अग्रवाल की जमानत सभी न्यायालयों से खारिज हो चुकी है, वह फरार चल रहे हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की जाएगी।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

छत्तीसगढ़ CG News रायपुर फर्जी दस्तावेज धोखाधड़ी Cg जमीन