युक्तियुक्तकरण के बाद भी ड्यूटी पर न जाने वाले शिक्षकों का वेतन रोकने का आदेश जारी

युक्तियुक्तकरण के तहत ट्रांसफर के बाद नई पोस्टिंग न लेने वाले शिक्षकों का वेतन रोकने का आदेश, रायपुर शिक्षा विभाग ने 22 जुलाई तक मांगी रिपोर्ट।

author-image
Harrison Masih
New Update
CG-rationalisation-transfer-raipur-teachers-salary-stopped-order the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा स्कूलों के युक्तियुक्तकरण (Rationalisation) के तहत तबादले किए गए शिक्षकों की परेशानियां अब और बढ़ती जा रही हैं। जिन शिक्षकों ने नए विद्यालय में कार्यभार ग्रहण नहीं किया है, उनके खिलाफ अब सख्त प्रशासनिक कदम उठाए जा रहे हैं। रायपुर जिला शिक्षा अधिकारी (D.E.O.) ने ऐसे शिक्षकों के वेतन आगामी आदेश तक बंद करने का निर्देश जारी कर दिया है।

ये खबर भी पढ़ें... युक्तियुक्तकरण आदेश की अनदेखी पड़ी महंगी,चार शिक्षक सस्पेंड,हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका

क्या है मामला?

छत्तीसगढ़ शासन द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश क्रमांक एफ 2-24/2024/20-तीन, दिनांक 02 अगस्त 2024 और 28 अप्रैल 2025 के तहत, पूरे राज्य में शालाओं का युक्तियुक्तकरण (Rationalisation of Schools) किया गया था। इस प्रक्रिया के तहत, अतिशेष शिक्षकों को काउंसलिंग के माध्यम से विभिन्न स्कूलों में पदस्थ किया गया।

यह आदेश जिला, संभाग और राज्य स्तर पर लागू किया गया था। नए स्कूलों में जिन शिक्षकों को पदस्थ किया गया है, उनमें से कुछ शिक्षकों ने अब तक कार्यभार ग्रहण नहीं किया है।

ये खबर भी पढ़ें... सीजी युक्तियुक्तकरण में अतिशेष शिक्षकों की आपत्ति, समिति तय करेगी प्रक्रिया कितनी सही

रायपुर D.E.O. का आदेश

रायपुर जिले के धरसींवा, अभनपुर, आरंग और तिल्दा विकासखंडों के BEO (Block Education Officers) को पत्र भेजकर कहा गया है कि:

नए स्कूलों में जॉइनिंग नहीं करने वाले शिक्षकों का वेतन रोक दिया जाए। उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की प्रक्रिया भी शुरू की जाए। केवल वे शिक्षक इस आदेश से बाहर होंगे जिन्हें माननीय उच्च न्यायालय से अंतरिम राहत प्राप्त है। साथ ही सभी BEO से 22 जुलाई 2025 तक इस संबंध में की गई कार्रवाई की हार्ड और सॉफ्ट कॉपी में रिपोर्ट भी मांगी गई है।

ये खबर भी पढ़ें... युक्तियुक्तकरण का मामला... 35% शिक्षकों ने नहीं दी जॉइनिंग, वेतन रुकेगा

 

  • जॉइनिंग में लापरवाही
    युक्तियुक्तकरण के बाद कई शिक्षकों ने नई स्कूल में कार्यभार ग्रहण नहीं किया।

  • सरकार सख्त रुख में
    राज्य सरकार और डीपीआई ने राहत न देने का साफ निर्देश दिया।

  • वेतन रोकने का आदेश
    रायपुर डीईओ ने गैरहाजिर शिक्षकों का वेतन तत्काल प्रभाव से रोकने के आदेश दिए।

  • रिपोर्ट की समयसीमा तय
    संबंधित बीईओ को 22 जुलाई तक कार्रवाई रिपोर्ट सौंपने के निर्देश मिले।

  • कोर्ट से राहत वाले अपवाद
    जिन शिक्षकों को हाईकोर्ट से अंतरिम राहत मिली है, वे इस आदेश से बाहर रहेंगे।

 

ये खबर भी पढ़ें... युक्तियुक्तकरण में गड़बड़ी का आरोप: डीईओ और बीईओ के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका

सरकार सख्त रुख में

डीपीआई (DPI – Directorate of Public Instruction) द्वारा सभी जिलों से लगातार रिपोर्ट तलब की जा रही है। शासन का कहना है कि युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया को प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा, और शिक्षकों को समय पर नए स्कूल में जॉइन करना अनिवार्य है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

 

युक्तियुक्तकरण न्यूज छत्तीसगढ़ Raipur DEO order Rationalization irregularity शिक्षकों की सैलरी रोकने का आदेश रायपुर डीईओ का आदेश