कल रायपुर दौरे पर आ रहे सचिन पायलट, सेंट्रल जेल में चैतन्य बघेल से करेंगे मुलाकात

छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट 27 जुलाई को रायपुर पहुंचेंगे और जेल में चैतन्य से मुलाकात करेंगे।

author-image
Harrison Masih
New Update
CG-sachin-pilot-raipur-visit-chaitanya-baghel-jail the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Sachin Pilot Raipur visit: छत्तीसगढ़ की राजनीति एक बार फिर गर्मा गई है। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी और वरिष्ठ नेता सचिन पायलट शनिवार, 26 जुलाई को रायपुर दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे रायपुर सेंट्रल जेल में बंद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल से मुलाकात करेंगे। यह मुलाकात सुबह 11 बजे निर्धारित है। इससे पहले पायलट सुबह 8 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे।

ये खबर भी पढ़ें... जेल पहुंचे पायलट , शराब घोटाले में बंद MLA कवासी लखमा से मिले

ईडी की कार्रवाई के बाद गरमाई सियासत

इससे पहले, 18 जुलाई को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चैतन्य बघेल को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी से पहले ईडी ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास पर छापा भी मारा था। इस कार्रवाई के बाद प्रदेश की राजनीति में उबाल आ गया। कांग्रेस ने इसे राजनीतिक प्रतिशोध बताते हुए जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।

ये खबर भी पढ़ें... जेल पहुंचे पायलट , शराब घोटाले में बंद MLA कवासी लखमा से मिले

कांग्रेस का विरोध और रणनीति

ईडी की कार्रवाई को लेकर कांग्रेस लगातार सड़क से सदन तक विरोध प्रदर्शन कर रही है। चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी को पार्टी राजनीतिक साजिश करार दे चुकी है। अब सचिन पायलट की जेल में चैतन्य से मुलाकात को कांग्रेस की नई राजनीतिक रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें... सचिन पायलट का दौरा टला, कल होंगे कांग्रेस के उम्मीदवारों के नाम फाइनल

चैतन्य से मिलेंगे सचिन पायलट | चैतन्य बघेल गिरफ्तार

  • सचिन पायलट का छत्तीसगढ़ दौरा
    कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट शनिवार सुबह रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे।

  • जेल में होगी अहम मुलाकात
    सुबह 11 बजे वे सेंट्रल जेल में बंद चैतन्य बघेल से मुलाकात करेंगे।

  • ED की बड़ी कार्रवाई के बाद गिरफ्तारी
    18 जुलाई को ईडी ने भूपेश बघेल के घर छापा मारने के बाद चैतन्य को गिरफ्तार किया था।

  • राजनीति हुई तेज
    गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है, जिससे राज्य की राजनीति गरमा गई है।

  • कांग्रेस की नई रणनीति संभव
    चैतन्य से मुलाकात के बाद कांग्रेस इस मुद्दे पर सरकार के खिलाफ आक्रामक रणनीति बना सकती है।

 कांग्रेस नेता सचिन पायलट | सचिन पायलट का रायपुर दौरा 

ये खबर भी पढ़ें... विधानसभा घेराव : सचिन पायलट रायपुर आए, कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जुटना शुरू

विपक्ष पर हमला तेज कर सकती है कांग्रेस

सचिन पायलट की यह मुलाकात प्रतीकात्मक रूप से पार्टी कार्यकर्ताओं को एकजुट करने और बीजेपी पर राजनीतिक दबाव बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हो सकता है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस मुलाकात के बाद कांग्रेस एक नई रणनीति के तहत राज्य और केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश करेगी।

thesootr links

 सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

Sachin Pilot कांग्रेस नेता सचिन पायलट चैतन्य बघेल गिरफ्तार सचिन पायलट का रायपुर दौरा चैतन्य से मिलेंगे सचिन पायलट Sachin Pilot Raipur visit