कल रायपुर दौरे पर आ रहे सचिन पायलट, सेंट्रल जेल में चैतन्य बघेल से करेंगे मुलाकात
छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट 27 जुलाई को रायपुर पहुंचेंगे और जेल में चैतन्य से मुलाकात करेंगे।
Sachin Pilot Raipur visit: छत्तीसगढ़ की राजनीति एक बार फिर गर्मा गई है। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी और वरिष्ठ नेता सचिन पायलट शनिवार, 26 जुलाई को रायपुर दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे रायपुर सेंट्रल जेल में बंद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल से मुलाकात करेंगे। यह मुलाकात सुबह 11 बजे निर्धारित है। इससे पहले पायलट सुबह 8 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
इससे पहले, 18 जुलाई को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चैतन्य बघेल को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी से पहले ईडी ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास पर छापा भी मारा था। इस कार्रवाई के बाद प्रदेश की राजनीति में उबाल आ गया। कांग्रेस ने इसे राजनीतिक प्रतिशोध बताते हुए जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।
ईडी की कार्रवाई को लेकर कांग्रेस लगातार सड़क से सदन तक विरोध प्रदर्शन कर रही है। चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी को पार्टी राजनीतिक साजिश करार दे चुकी है। अब सचिन पायलट की जेल में चैतन्य से मुलाकात को कांग्रेस की नई राजनीतिक रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है।
सचिन पायलट की यह मुलाकात प्रतीकात्मक रूप से पार्टी कार्यकर्ताओं को एकजुट करने और बीजेपी पर राजनीतिक दबाव बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हो सकता है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस मुलाकात के बाद कांग्रेस एक नई रणनीति के तहत राज्य और केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश करेगी।