/sootr/media/media_files/2025/07/25/cg-sachin-pilot-raipur-visit-chaitanya-baghel-jail-the-sootr-2025-07-25-19-30-05.jpg)
Sachin Pilot Raipur visit: छत्तीसगढ़ की राजनीति एक बार फिर गर्मा गई है। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी और वरिष्ठ नेता सचिन पायलट शनिवार, 26 जुलाई को रायपुर दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे रायपुर सेंट्रल जेल में बंद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल से मुलाकात करेंगे। यह मुलाकात सुबह 11 बजे निर्धारित है। इससे पहले पायलट सुबह 8 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
ये खबर भी पढ़ें... जेल पहुंचे पायलट , शराब घोटाले में बंद MLA कवासी लखमा से मिले
ईडी की कार्रवाई के बाद गरमाई सियासत
इससे पहले, 18 जुलाई को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चैतन्य बघेल को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी से पहले ईडी ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास पर छापा भी मारा था। इस कार्रवाई के बाद प्रदेश की राजनीति में उबाल आ गया। कांग्रेस ने इसे राजनीतिक प्रतिशोध बताते हुए जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।
ये खबर भी पढ़ें... जेल पहुंचे पायलट , शराब घोटाले में बंद MLA कवासी लखमा से मिले
कांग्रेस का विरोध और रणनीति
ईडी की कार्रवाई को लेकर कांग्रेस लगातार सड़क से सदन तक विरोध प्रदर्शन कर रही है। चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी को पार्टी राजनीतिक साजिश करार दे चुकी है। अब सचिन पायलट की जेल में चैतन्य से मुलाकात को कांग्रेस की नई राजनीतिक रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है।
ये खबर भी पढ़ें... सचिन पायलट का दौरा टला, कल होंगे कांग्रेस के उम्मीदवारों के नाम फाइनल
चैतन्य से मिलेंगे सचिन पायलट | चैतन्य बघेल गिरफ्तार
|
कांग्रेस नेता सचिन पायलट | सचिन पायलट का रायपुर दौरा
ये खबर भी पढ़ें... विधानसभा घेराव : सचिन पायलट रायपुर आए, कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जुटना शुरू
विपक्ष पर हमला तेज कर सकती है कांग्रेस
सचिन पायलट की यह मुलाकात प्रतीकात्मक रूप से पार्टी कार्यकर्ताओं को एकजुट करने और बीजेपी पर राजनीतिक दबाव बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हो सकता है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस मुलाकात के बाद कांग्रेस एक नई रणनीति के तहत राज्य और केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश करेगी।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्सऔरएजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापनऔरक्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧