सचिन पायलट का दौरा टला, कल होंगे कांग्रेस के उम्मीदवारों के नाम फाइनल

Municipal body election congress candidate list : छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट का दौरा टल गया है। अब रविवार को प्रदेश चुनाव समिति की मीटिंग आयोजित की जाएगी।

Advertisment
author-image
Marut raj
एडिट
New Update
Municipal body election congress candidate list the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Municipal body election congress candidate list : छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट का दौरा टल गया है। अब रविवार यानी 26 जनवरी को प्रदेश चुनाव समिति की मीटिंग आयोजित की जाएगी। दरअसल, चुनाव समिति की बैठक के लिए 25 जनवरी की तारीख तय की गई थी। इसी दिन पायलट को रायपुर आना था। नए शेड्यूल के अनुसार पायलट 26 जनवरी को शाम 5 बजकर 25 मिनट पर रायपुर आएंगे।

ये खबर भी पढ़ें... IAS सौरभ कुमार जमीन आवंटन केस में फंसे ... हाईकोर्ट में मांगी माफी

10 बजे तक हो जाएगी स्थिति साफ

जानकारी के अनुसार सचिन पायलट रविवार शाम को प्रदेश चुनाव समिति की बैठक लेंगे। जानकारी के मुताबिक 26 जनवरी की रात या फिर 27 जनवरी को प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया जाएगा। चुनाव समिति की बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, पूर्व मंत्री टीएस सिंहदेव, शिव डहरिया समेत समिति के सदस्य मौजूद रहेंगे।

ये खबर भी पढ़ें... पद्मश्री वैद्यराज को मौत का फरमान, नक्सलियों ने लिखा - कब तक बचेंगे

25 वार्डों में सिंगल नाम तय

रायपुर मेयर के लिए 13 नामों का पैनल तैयार किया गया है। वहीं, 25 वार्डों में सिंगल नाम तय कर लिए गए हैं। शनिवार को होने वाली बैठक के बाद कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची जारी हो जाएगी। प्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर लगभग सभी जिला कमेटियों की बैठकें कर ली गई हैं।

ये खबर भी पढ़ें... हसीन चेहरों के काले कारनामे,कलिंगा यूनिवर्सिटी हॉस्टल से भी 3 गिरफ्तार

 

प्रत्याशियों के चयन को लेकर पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज का कहना है कि बहुत से जिलों में चुनाव समिति की बैठक हुई है। अभी पूरी रिपोर्ट नहीं आई है। उन्होंने कहा कि बहुत सारे वार्डों में सिंगल नाम तय हो चुके हैं। शनिवार को बैठक से पहले सभी जगहों से नाम आ जाएंगे।

ये खबर भी पढ़ें.... बीजापुर में फिर से होने वाला था बड़ा धमाका, नक्सली कर रहे थे IED प्लांट

सचिन पायलट छत्तीसगढ़ कांग्रेस छत्तीसगढ़ पीसीसी चीफ दीपक बैज नगरीय निकाय चुनाव Local body elections Panchayat and local body elections local body elections 2024-25 Chhattisgarh local body elections