Sachin Pilot met former minister Kawasi Lakhma lodged in Raipur Central Jail : शराब घोटाला मामले में रायपुर सेंट्रल जेल में बंद पूर्व मंत्री कवासी लखमा से छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट ने मुलाकात की। पायलट ने जेल से बाहर निकलकर बयान दिया कि हमारा पॉलिटिकल संघर्ष जारी रहेगा। बीजेपी की विचारधारा का देशभर में विरोध करने पर चरित्र हरण की कोशिश की जाती है। सरकारी एजेंसी के जरिए विपक्ष का मनोबल तोड़ने की कोशिश होती है।
ये खबर भी पढ़ें... बेशकीमती जमीनों को औने-पौने दाम पर बांट रही विष्णुदेव साय सरकार
सरकारी एजेंसियों का गलत उपयोग
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि ये व्यक्ति विशेष की लड़ाई नहीं है, पूरे देश में जहां-जहां बीजेपी सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है, वहां विरोध जताएंगे। कांग्रेस विधायक कवासी लखमा से मुलाकात के दौरान पायलट के साथ नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, पीसीसी चीफ दीपक बैज, विजय जांगिड़, जरिता लैतफलांग, कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव और लखमा के बेटे हरीश कवासी भी मौजूद थे।
ये खबर भी पढ़ें... पेट्रोल घोटाला : बिना गाड़ी चले 6 महीने में 6 लाख का पेट्रोल की खपत
पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक लेंगे
सचिन पायलट बुधवार दोपहर 2 बजे पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक भी लेंगे। इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव भी मौजूद रहेंगे। बैठक का मुख्य उद्देश्य लोकसभा, विधानसभा, नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों में हुई हार की समीक्षा करना और आगामी रणनीतियों पर चर्चा करना है।
ये खबर भी पढ़ें... ASI गाली दे रहा था, जवान ने 18 गोलियां मारीं, पहली माथे पर,15 सीने में
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस न सिर्फ विधानसभा चुनाव में सत्ता गंवा चुकी है, बल्कि हाल ही में संपन्न नगर निगम, नगर पालिका और पंचायत चुनावों में भी करारी हार का सामना करना पड़ा है।
ये खबर भी पढ़ें... बिलासपुर से हैदराबाद के लिए एलायंस एयर कंपनी की फ्लाइट , हुआ ट्राइल