/sootr/media/media_files/2025/03/18/SvZf2X5aso75jsVcelut.jpg)
Alliance Air Company flight from Bilaspur to Hyderabad : बिलासपुर में एलायंस एयर कंपनी ने हैदराबाद के लिए फ्लाइट शुरू की है। मंगलवार को ट्रायल के रूप में चलाई गई। पहली ट्रायल फ्लाइट में सिर्फ 1 पैसेंजर ने सफर किया। प्रबंधन का कहना है कि शॉर्ट नोटिस पर ट्रायल शुरू किया गया है। इस वजह से लोगों को जानकारी नहीं है। यात्रियों का अच्छा रिस्पांस मिलने पर इसे समर शेड्यूल में शामिल किया जाएगा।
ASI गाली दे रहा था, जवान ने 18 गोलियां मारीं, पहली माथे पर,15 सीने में
इतना समय ले रही फ्लाइट
बिलासपुर के चकरभाठा एयरपोर्ट से हैदराबाद के लिए मंगलवार को ट्रायल के तौर पर उड़ान का संचालन किया गया। यह उड़ान हैदराबाद से बिलासपुर के लिए सुबह 9.40 बजे टेकऑफ होकर बिलासपुर में 11.30 बजे पहुंची।
20 मिनट बाद यानी 11.55 से बिलासपुर से टेकऑफ कर कोलकाता में 13.45 बजे लैंड की। इसके बाद कोलकाता से 14.15 बजे उड़ान भरने के बाद 16.05 बजे बिलासपुर पहुंची। बिलासपुर से 16.30 बजे उड़ान भरने के बाद 18.20 बजे हैदराबाद पहुंचेगी।
महिला कैबिनेट मंत्री को गाली देने वाला जनपद अध्यक्ष का पति गिरफ्तार
हैदराबाद के लिए एलायंस एयर ने बुक किया स्लॉट
हैदराबाद के लिए एलायंस एयर ने स्लॉट पहले ही बुक करा लिए हैं। शहर से हैदराबाद जाने वालों की संख्या देखने के बाद एलायंस एयर नियमित उड़ान के लिए इसे समर शेड्यूल में शामिल करेगी। अलायंस एयर कंपनी ने हैदराबाद से बिलासपुर का किराया 2999 रुपए तय किया है। इसी तरह बिलासपुर से हैदराबाद जाने के लिए 3956 रुपए देने होंगे। हैदराबाद के लिए एलायंस एयर ने स्लॉट पहले ही बुक करा लिए हैं। वहीं, बिलासपुर से हैदराबाद जाने के लिए बुकिंग चल रही है।
हेयर स्टाइल पर कमेंट किया तो नाबालिग ने 9वीं के छात्र को मारे चाकू,मौत
कनेक्टिविटी कोलकाता के लिए भी मिलेगी
अलायंस एयर की फ्लाइट हैदराबाद से उड़ान भरेगी। इसके बाद बिलासपुर पहुंचने के बाद कोलकाता जाएगी। इससे हैदराबाद के साथ ही बिलासपुर के यात्रियों को कोलकाता के लिए कनेक्टिविटी फ्लाइट मिलेगी।
हेयर स्टाइल पर कमेंट किया तो नाबालिग ने 9वीं के छात्र को मारे चाकू,मौत