CG Top News: छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें

नमस्ते, फिल्म टिकट और लाल अंगूर मांगते थे कमिश्नर, WhatsApp चैैट से बवाल। धमतरी में बुजुर्ग महिला के शव दफन को लेकर बवाल। बीजापुर-महाराष्ट्र बॉर्डर पर सुरक्षाबलों ने 2 नक्सलियों को किया ढेर। इन खबरों के साथ ही छत्तीसगढ़ की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Harrison Masih
New Update
CG Top News
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

फिल्म टिकट और लाल अंगूर मांगते थे साहब, खिदमत नहीं करने पर दी प्रताड़ना, WhatsApp चैैट के आधार हाईकोर्ट ने मांगा जवाब

दुर्ग नगर निगम के कमिश्नर सुमित अग्रवाल पर अधीनस्थ कर्मचारी से निजी काम कराने के गंभीर आरोप लगे हैं। कर्मचारी ने फिल्म टिकट, चावल, फल और वाई-फाई रिचार्ज जैसी मांगों से जुड़े वॉट्सएप चैट को सबूत बनाकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें....

धमतरी में धर्मांतरण पर बवाल; बुजुर्ग महिला के शव दफन को लेकर विरोध, शहर में हुआ अंतिम संस्कार

शव दफनाने पर बवाल. छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के नवागांव में बुजुर्ग महिला की मौत के बाद धर्मांतरण को लेकर तनाव की स्थिति बन गई। ग्रामीणों के विरोध के चलते शव को गांव में दफनाने के बजाय धमतरी शहर के क्रिश्चियन कब्रिस्तान में पुलिस की मौजूदगी में दफनाया गया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें....

बीजापुर-महाराष्ट्र बॉर्डर पर मुठभेड़; सुरक्षाबलों ने 2 नक्सलियों को किया ढेर, फायरिंग जारी

top news of chhattisgarh. छत्तीसगढ़–महाराष्ट्र सीमा के बीजापुर नेशनल पार्क क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई है। इस कार्रवाई में दो नक्सली मारे गए हैं और मौके से AK-47 समेत हथियार बरामद किए गए हैं। पापाराव की मौजूदगी की सूचना पर यह ऑपरेशन चलाया गया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें....

रायपुर में 11.51 करोड़ की ठगी, आरोपियों ने कारोबारी को ऐसे बनाया निशाना

Raipur Land fraud. रायपुर के कारोबारी विकास कुमार गोयल से जमीन के नाम पर 11 करोड़ 51 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। बलौदाबाजार की जिस जमीन को विवाद-मुक्त बताया गया था, वह पहले से बैंक में गिरवी निकली। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें....

I Love You बोलने पर मर्डर: युवक ने काटा युवती का गला, वारदात के बाद आराम से सो रहा था तभी...

CG News. छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के दीपका थाना क्षेत्र में 23 वर्षीय युवती रानू साहू की गला काटकर हत्या कर दी गई। पुलिस के मुताबिक आरोपी राहुल जोगी युवती के एकतरफा प्यार और लगातार फोन कॉल से परेशान था। फोन पर विवाद के बाद उसने गुस्से में आकर वारदात को अंजाम दिया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें....

छत्तीसगढ़ Chhattisgarh CG News कोरबा top news of chhattisgarh शव दफनाने पर बवाल Raipur Land fraud कमिश्नर सुमित अग्रवाल
Advertisment