I Love You बोलने पर मर्डर: युवक ने काटा युवती का गला, वारदात के बाद आराम से सो रहा था तभी...

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के दीपका थाना क्षेत्र में 23 वर्षीय युवती रानू साहू की गला काटकर हत्या कर दी गई। पुलिस के मुताबिक आरोपी राहुल जोगी युवती के एकतरफा प्यार और लगातार फोन कॉल से परेशान था। फोन पर विवाद के बाद उसने गुस्से में आकर वारदात को अंजाम दिया।

author-image
Harrison Masih
New Update
korba-deepka-girl-murder-one-sided-love-rahul-jogi-arrest
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

NEWS IN SHORT

  • कोरबा जिले के दीपका थाना क्षेत्र में युवती की गला काटकर हत्या।
  • आरोपी युवक ने एकतरफा प्यार और लगातार कॉल से परेशान होकर वारदात की।
  • मृतका रानू साहू (23), आरोपी राहुल जोगी (26) गिरफ्तार।
  • वारदात के समय युवती घर पर अकेली थी।
  • पुलिस ने डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम की मदद से आरोपी पकड़ा।

NEWS IN DETAIL 

कोरबा में दिल दहला देने वाली हत्या

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक युवक ने युवती की बेरहमी से हत्या कर दी। मामला दीपका थाना क्षेत्र का है, जहां गड़ासे (चापड़) से युवती का गला काट दिया गया। मृत युवती की पहचान रानू साहू (23) के रूप में हुई है, जो दीपका के नागिन झोरखी गांव की रहने वाली थी। वह अपने माता-पिता की इकलौती बेटी थी। आरोपी युवक राहुल जोगी (26) बांधाखार का निवासी और पेशे से ट्रक ड्राइवर है।

ये खबर भी पढ़ें... बिलासपुर में प्रेमी ने की विधवा प्रेमिका की हत्या, चरित्र शंका के चलते वारदात को दिया अंजाम, गिरफ्तार

घर पर अकेली थी युवती

16 जनवरी की शाम रानू साहू घर पर अकेली थी। उसके माता-पिता किसी काम से बाहर गए थे। शाम करीब 7 बजे जब वे लौटे, तो घर में बेटी की खून से सनी लाश पड़ी मिली। गले पर गहरे घाव के निशान थे। परिजनों की चीख-पुकार सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत दीपका पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।

डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक जांच

मामले की गंभीरता को देखते हुए डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक एक्सपर्ट को बुलाया गया। मोबाइल कॉल डिटेल और पूछताछ के आधार पर पुलिस आरोपी तक पहुंची। पुलिस ने आरोपी राहुल जोगी को दीपका–हरदीबाजार रोड पर खड़ी उसकी ट्रक के पास सोते हुए गिरफ्तार किया।

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि रानू उससे एकतरफा प्यार करती थी और बार-बार फोन कर परेशान करती थी। 16 जनवरी की शाम फोन पर विवाद के बाद वह गुस्से में युवती के घर पहुंचा और हत्या कर दी।

ये खबर भी पढ़ें... Korba murder case: पैसों के लालच में तीन की हत्या, कोरबा में तांत्रिक ने रची खौ़फनाक साजिश

Sootr Knowledge

  • एकतरफा प्यार भी गंभीर अपराध का कारण बन सकता है।
  • लगातार फोन कॉल और मानसिक दबाव कानूनन अपराध की श्रेणी में आ सकता है।
  • डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक जांच हत्या मामलों में अहम भूमिका निभाते हैं।
  • मोबाइल कॉल डिटेल जांच का मजबूत सबूत होती है।
  • गुस्से में लिया गया फैसला जीवन बर्बाद कर सकता है।

Sootr Alert

  • किसी भी तरह की मानसिक प्रताड़ना या धमकी की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
  • युवाओं में भावनात्मक तनाव को नजरअंदाज न करें।
  • परिजन और समाज समय रहते हस्तक्षेप करें।

ये खबर भी पढ़ें... बियर-बार में गर्लफ्रेंड की हत्या; शराब की बोतल से फोड़ा सिर, फिर गले लगाकर रोया प्रेमी

IMP FACTS

  • घटना स्थल: नागिन झोरखी गांव, दीपका
  • जिला: कोरबा
  • मृतका की उम्र: 23 वर्ष
  • आरोपी की उम्र: 26 वर्ष
  • आरोपी पेशा: ट्रक ड्राइवर
  • थाना: दीपका
  • आरोपी गिरफ्तार

आगे क्या

  • आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
  • पुलिस चार्जशीट तैयार करेगी।
  • पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर धाराएं तय होंगी।
  • कॉल डिटेल और डिजिटल सबूत कोर्ट में पेश होंगे।

ये खबर भी पढ़ें... पत्रकार की हत्या से इतिहास रचने तक... छत्तीसगढ़ में 2025 की बड़ी घटनाएं

निष्कर्ष

कोरबा की यह घटना बताती है कि एकतरफा प्यार और भावनात्मक असंतुलन किस हद तक खतरनाक हो सकता है। गुस्से और असंयम ने एक युवक को हत्यारा बना दिया और एक मासूम युवती की जान चली गई। ऐसे मामलों में समय रहते संवाद, कानून और सामाजिक जागरूकता ही ऐसी घटनाओं को रोक सकती है।

Murder Case कोरबा गर्लफ्रेंड की हत्या प्रेमिका की हत्या Korba murder case
Advertisment