/sootr/media/media_files/2025/12/14/korba-tripal-murder-case-2025-12-14-18-40-06.jpg)
Photograph: (the sootr)
KORBA.छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक ऐसी सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जिसे सुनकर लोगों की रूह कांप उठी है। यह कहानी है लालच और अंधविश्वास के एक खतरनाक मेल की, जिसने तीन बेगुनाह जानें ले लीं। पुलिस ने इस ट्रिपल मर्डर केस का पर्दाफाश करते हुए बिलासपुर के तांत्रिक आशीष दास सहित छह आरोपियों को पकड़ा है।
मामला पैसों के लालच से जुड़ा है। तंत्र-मंत्र की आड़ में कबाड़ कारोबारी अशरफ मेमन, नीतीश रात्रे और सुरेश साहू की बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस साजिश का मास्टरमाइंड तांत्रिक आशीष दास था। उसने दावा किया था कि वह पांच लाख रुपए को ढाई करोड़ रुपए में बदल देगा।
मर्डर की साजिश का असली कारण
कोरबा जिले के बिलासपुर का एक तांत्रिक आशीष दास और उसके पांच साथी मिलकर इस अपराध को अंजाम दिया। आशीष दास ने अपने साथियों के साथ मिलकर यह साजिश रची थी। उसने दावा किया था कि वह तंत्र-मंत्र से 5 लाख रुपए को ढाई करोड़ बना सकता है। पैसों की लालच में यह तीनों फंस गए,जिन्हें मौत के घाट उतार दिया गया।
यह खबरें भी पढ़ें...
छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र: पहले दिन कांग्रेस ने किया बहिष्कार,अपनों ने ही घेरा सरकार को
छत्तीसगढ़ में नए तरीके से काम करेंगे कमिश्नर और कलेक्टर, विभागों को भी सरकार का नया आदेश
कोरबा ट्रिपल मर्डर को ऐसे समझें इनशार्ट में
|
मुंह में नींबू, गले में फंदा: हत्या का भयानक तरीका
हत्या का तरीका वीभत्स और चौंकाने वाला था। पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने एक बंद कमरे को अंजाम देने के लिए चुना था। कमरे की दीवार में एक छोटा सा छेद बनाया गया था। बाहर खड़े साथी आरोपी इस छेद से नायलॉन की रस्सी डालते थे।
सबसे पहले, नीतीश रात्रे को कमरे के अंदर बुलाया गया। उसे भरोसा दिलाया गया कि अब उसका पैसा कई गुना होने वाला है। जैसे ही वह ज़मीन पर बैठा, तंत्र-मंत्र का नाटक शुरू हुआ। अचानक उसके मुंह में नींबू ठूंस दिया गया, ताकि वह चीख न सके। गले में रस्सी डालकर बाहर खड़े आरोपियों ने ज़ोर से खींच दिया। कुछ ही पलों में नितेश की सांसें थम गईं।
ठीक इसी तरह, फिर अशरफ मेमन और उसके बाद सुरेश साहू को अंदर बुलाया गया। दोनों को भी वही झूठा दिलासा दिया गया और उसी भयानक तरीके से नींबू मुंह में डालकर रस्सी से गला घोंट दिया गया।
बेटे ने खोला राज, पुलिस ने धर-दबोचा
जब अशरफ मेमन काफी देर तक बाहर नहीं निकले, तब उनके बेटे ने कमरे का दरवाजा खोला। अंदर तीनों को मृत पाया गया। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और आशीष दास समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इन आरोपियों से नायलॉन रस्सी, तंत्र-मंत्र की सामग्री, मोबाइल फोन, बाइक, स्कूटी, और पांच लाख रुपए नकद जब्त किए।
मृतक सुरेश साहू की पत्नी ने पुलिस को बताया कि संजय साहू कई दिनों से उनके पति पर पैसे के लिए दबाव बना रहा था। पुलिस ने मामले में तांत्रिक आशीष दास, राजेन्द्र जोगी, केशव सूर्यवंशी, अश्वनी कुर्रे, संजय साहू और भागवत प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया।
यह खबरें भी पढ़ें...
मजदूरों के बच्चों के लिए छत्तीसगढ़ सरकार की खास पहल, विशेष शिक्षा सहायता योजना में ऐसे करें आवेदन
पुलिस का बयान
कोरबा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर ने बताया कि इस हत्या का मुख्य कारण पैसों की लालच था। तांत्रिक और उसके साथी तंत्र-मंत्र से पैसों की बढ़ोतरी का झांसा देकर लोगों की जान ले रहे थे। सभी आरोपी अब पुलिस की गिरफ्त में हैं और कोर्ट में पेश किए गए हैं।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us
/sootr/media/post_attachments/621778a5-f8a.png)