पत्रकार की हत्या से इतिहास रचने तक... छत्तीसगढ़ में 2025 की बड़ी घटनाएं

साल 2025 छत्तीसगढ़ के लिए राजनीतिक, प्रशासनिक और सामाजिक दृष्टि से बेहद अहम रहा। पत्रकार हत्या, शराब घोटाला, आतंकी हमला, नक्सली हिड़मा का एनकाउंटर और नई विधानसभा जैसे घटनाक्रमों ने पूरे साल प्रदेश की दिशा तय की।

author-image
Harrison Masih
New Update
2025 top 10 news
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

विदाई की दहलीज पर खड़ा साल 2025 छत्तीसगढ़ के लिए कई मायनों में यादगार, झकझोर देने वाला और इतिहास रचने वाला रहा। यह साल कभी उम्मीदों से भरा नजर आया, तो कभी व्यवस्था को आईना दिखाने वाला साबित हुआ।

साल की शुरुआत जहां एक पत्रकार की हत्या से हुई, वहीं साल के अंत तक प्रदेश ने सबसे बड़े नक्सली कमांडर के खात्मे, बड़े राजनीतिक फैसलों और प्रशासनिक उपलब्धियों को भी देखा।

यहां पढ़िए 2025 की वो 10 बड़ी घटनाएं, जिन्होंने पूरे साल प्रदेश की राजनीति, प्रशासन और कानून-व्यवस्था को दिशा दी—

भ्रष्टाचार उजागर करने पर पत्रकार की हत्या

publive-image

1 जनवरी 2025 को छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पत्रकार मुकेश चंद्राकर (33) की निर्मम हत्या कर दी गई। उनकी लाश एक सेप्टिक टैंक में छिपाई गई थी। जांच में सामने आया कि मुकेश ने सड़क निर्माण में हुए भ्रष्टाचार को उजागर किया था। इस घटना ने न सिर्फ प्रदेश, बल्कि पूरे देश को झकझोर दिया। पत्रकार सुरक्षा और प्रेस की स्वतंत्रता पर बड़े सवाल खड़े हुए।

पहली बार घोटाले में पूर्व मंत्री गिरफ्तार

publive-image

15 जनवरी 2025 को छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में ED ने पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को गिरफ्तार किया। यह प्रदेश के इतिहास में पहली बार हुआ, जब किसी बड़े घोटाले में पूर्व मंत्री को जेल भेजा गया। ED का दावा है कि लखमा शराब सिंडिकेट के अहम सदस्य थे और उन्हीं के निर्देश पर पूरा नेटवर्क संचालित होता था।

पहलगाम आतंकी हमले में रायपुर के कारोबारी की हत्या

publive-image

22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गई। इस हमले में रायपुर के कारोबारी दिनेश मिरानिया को आतंकियों ने नाम और धर्म पूछकर गोली मार दी। वे अपनी शादी की सालगिरह मनाने परिवार के साथ गए थे। इस घटना ने पूरे छत्तीसगढ़ को गहरे सदमे में डाल दिया।

हरियाणा मॉडल पर छत्तीसगढ़ में 14 मंत्री

publive-image

20 अगस्त 2025 को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंत्रिमंडल विस्तार किया। दुर्ग विधायक गजेंद्र यादव, आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब और अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल ने मंत्री पद की शपथ ली। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में पहली बार 14 मंत्रियों वाला मंत्रिमंडल बना।

बस्तर में बाढ़ की तबाही

publive-image

26 अगस्त 2025 को बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा जिले में भीषण बाढ़ आई। इस आपदा में 12 लोगों की मौत, 91 गांव प्रभावित और हजारों लोग बेघर हो गए। खेती-बाड़ी, मकान और सड़कें पूरी तरह तबाह हो गईं। प्रशासन को 26 राहत शिविर खोलने पड़े।

पैसेंजर ट्रेन हादसा: 14 यात्रियों की मौत

publive-image

4 नवंबर 2025 को गेवरा–बिलासपुर मेमू ट्रेन गतौरा लाल खदान के पास खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई। हादसे में 14 यात्रियों की मौत और 19 घायल हुए। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि लोको पायलट साइकोलॉजिकल टेस्ट में फेल था और गलत सिग्नल के कारण हादसा हुआ।

छत्तीसगढ़ को मिला नया विधानसभा भवन

1 नवंबर 2025 को राज्य स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवा रायपुर में बने नए विधानसभा भवन का उद्घाटन किया। 51 एकड़ में बनी यह विधानसभा 200 विधायकों की क्षमता वाली है। भवन की साज-सज्जा में बस्तर की लोककला और आदिवासी शिल्प को खास जगह दी गई।

publive-image

मोस्टवांटेड नक्सली हिड़मा ढेर

publive-image

18 नवंबर 2025 को देश का सबसे खतरनाक नक्सली कमांडर माड़वी हिड़मा मारेडमिल्ली जंगल में एनकाउंटर में मारा गया। उसकी पत्नी और 4 अन्य नक्सली भी ढेर हुए। यह नक्सल विरोधी अभियान की सबसे बड़ी सफलता मानी गई।

पहली बार छत्तीसगढ़ में DGP-IG कॉन्फ्रेंस

publive-image

28 से 30 नवंबर 2025 तक रायपुर में 60वां अखिल भारतीय DGP-IGP सम्मेलन आयोजित हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और NSA अजित डोभाल की मौजूदगी में पुलिसिंग का नया रोडमैप तैयार किया गया।

कांकेर में आदिवासी-ईसाई हिंसा

publive-image

16 दिसंबर 2025 को कांकेर के आमाबेड़ा क्षेत्र में शव दफनाने को लेकर आदिवासी और ईसाई समुदाय के बीच हिंसक झड़प हुई। इसमें चर्च जलाए गए, लाठीचार्ज हुआ और 20 पुलिसकर्मी घायल हुए। घटना ने राज्य में सामाजिक तनाव की गंभीर तस्वीर सामने रखी।

Advertisment