CG Top News: छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें

नमस्ते, भूपेश सरकार ने राम के नाम पर 94 करोड़ लुटाए। धमतरी में 47 लाख के 9 हार्डकोर माओवादियों ने किया सरेंडर। IAS पर मातहत अफसरों को नालायक-हरामखोर कहने का आरोप। इन खबरों के साथ ही छत्तीसगढ़ की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Harrison Masih
New Update
CG Top News
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

भूपेश सरकार ने राम के नाम पर 94 करोड़ लुटाए, तीन चहेती कंपनियों ने मिलकर 84 करोड़ कमाए

छत्तीसगढ़ में राम वन गमन पथ को लेकर फिर सियासत तेज हो गई है। भाजपा ने भूपेश सरकार पर आरोप लगाया है कि इस परियोजना में 81 करोड़ रुपए खर्च किए गए, जिनमें से 71 करोड़ दो एजेंसियों टीसीआईएल और वॉप्कोस को दिए गए। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें....

बलौदाबाजार में हुए औद्योगिक हादसे पर सख्त कार्रवाई, रियल इस्पात एंड एनर्जी का किल्न 1 सील

प्लांट में ब्लास्ट. बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के धौराभाठा स्थित मेसर्स रियल इस्पात एण्ड एनर्जी प्रा. लि. के कारखाने में 22 जनवरी 2026 को किल्न-01 में विस्फोट हुआ। किल्न-01 के संचालन और मेंटेनेंस पर कारखाना अधिनियम, 1948 के तहत तत्काल प्रतिबंध लगाया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें....

धमतरी में 47 लाख के 9 हार्डकोर माओवादियों ने किया सरेंडर, आईजी के सामने डाले हथियार

Dhamtari Naxal surrender. धमतरी जिले में नक्सल उन्मूलन अभियान को बड़ी सफलता मिली है। आईजी अमरेश मिश्रा और एसपी सूरज सिंह परिहार के समक्ष 9 हार्डकोर नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। इन पर कुल ₹47 लाख का इनाम था और इन्होंने INSAS, SLR सहित कई हथियार सौंपे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें....

IAS रिमिजुएस एक्का पर मातहत अफसरों को नालायक-हरामखोर कहने का आरोप, माफी या कार्रवाई की मांग

top news of chhattisgarh. छत्तीसगढ़ के नगरीय प्रशासन विभाग में विवाद उस समय उभरा जब निदेशक रिमिजुएस एक्का ने वीडियो मीटिंग में अधिकारियों और कर्मचारियों को अपमानजनक शब्दों से संबोधित किया। अधिकारी-कर्मचारी कल्याण संघ ने मुख्य सचिव समेत उच्च अधिकारियों को शिकायत भेजी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें....

'शऊर' सिखाएगी लेकिन पैसे नहीं काटेगी सरकार, ‘द सूत्र’ की खबर के बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने बदला आदेश

CG News, छत्तीसगढ़ सरकार ने iGOT कर्मयोगी प्लेटफॉर्म के प्रशिक्षण आदेश में बड़ा संशोधन किया है। अब अधिकारियों और कर्मचारियों का वेतन कोर्स पूरा न करने पर नहीं काटा जाएगा। पहले यह आदेश तीन कोर्स पूरे न करने पर अप्रैल माह का वेतन रोकने के संबंध में था। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें....

छत्तीसगढ़ Chhattisgarh CG News भूपेश सरकार धमतरी top news of chhattisgarh iGOT कर्मयोगी प्लांट में ब्लास्ट IAS रिमिजुएस एक्का Dhamtari Naxal surrender
Advertisment