CG Top News: छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें

नमस्कार, सूरजपुर में 32 प्राइवेट स्कूलों की मान्यता रद्द। छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: रायपुर में EOW की करण ट्रेवल्स पर छापेमारी। नारायणपुर में 28 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण। इन खबरों के साथ ही छत्तीसगढ़ की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Harrison Masih
New Update
CG Top News big news Chhattisgarh the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

top news of chhattisgarh

सूरजपुर में 32 प्राइवेट स्कूलों की मान्यता रद्द, मासूम बच्चे को पेड़ पर लटकाने की घटना के बाद बड़ा एक्शन

Surajpur. छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में नर्सरी के बच्चे को होमवर्क नहीं करने पर पेड़ पर रस्सी के सहारे लटकाने की अमानवीय घटना सामने आने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया है। इस वायरल घटना में दोषी टीचर को बर्खास्त करने के साथ-साथ, जांच के दौरान मानकों का उल्लंघन करने वाले 32 निजी स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: रायपुर में EOW की करण ट्रेवल्स पर छापेमारी, नेताओं की विदेश यात्राओं का खुलेगा राज

RAIPUR. छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले के मामले में एक और महत्वपूर्ण कार्रवाई हुई है। EOW की टीम ने रायपुर के पिथालिया कॉम्प्लेक्स स्थित करण ट्रेवल्स में छापेमारी की है। इस कार्रवाई में एजेंसी को कुछ अहम दस्तावेज मिले हैं। ये दस्तावेज ट्रैवल एजेंसी के यात्रा और होटल बुकिंग से जुड़े हैं। जांच में सामने आया है कि इनमें कश्मीर, तिरुपति और उदयपुर की यात्राओं की जानकारी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

नारायणपुर में 28 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण; 19 महिलाएं भी शामिल, 89 लाख का था इनाम

Narayanpur Naxal surrender. छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी मोर्चे पर सुरक्षा बलों को एक और बड़ी सफलता मिली है। नारायणपुर जिले में 28 सक्रिय नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में शामिल होने का फैसला किया है। आत्मसमर्पण करने वालों में 19 महिला नक्सली भी शामिल हैं। IG सुंदरराज पी, एसपी रॉबिन्सन गुड़िया और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के सामने सभी नक्सलियों ने औपचारिक रूप से हथियार डाल दिए। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

अमित बघेल को झटका: सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की अग्रिम जमानत याचिका, करना होगा कानूनी प्रक्रिया का पालन

RAIPUR. छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के अध्यक्ष अमित बघेल को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। बघेल ने अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की थी। कोर्ट ने सोमवार को खारिज कर दिया। अब बघेल को जहां-जहां FIR दर्ज हैं, वहां की कानूनी प्रक्रिया का सामना करना पड़ेगा। कोर्ट का यह आदेश बघेल के लिए मुश्किलें बढ़ाने वाला है।  उनके खिलाफ विभिन्न राज्यों में कई FIR दर्ज हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

छग को मिले 6800 करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव, दिल्ली में हुए इन्वेस्टर कनेक्ट में 3 हजार से ज्यादा रोजगार का खुला रास्ता

Raipur. नई दिल्ली में आयोजित इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ को बड़ी संख्या में निवेश प्रस्ताव मिले हैं। स्टील, ऊर्जा और पर्यटन समेत विभिन्न क्षेत्रों की प्रमुख कंपनियों ने राज्य में उद्योग स्थापित करने, क्षमता विस्तार, होटल निर्माण और वेस्ट-टू-एनर्जी प्रोजेक्ट के लिए रुचि दिखाई। कार्यक्रम में शामिल कंपनियों ने कुल 6321.25 करोड़ के औद्योगिक निवेश और 505 करोड़ का पर्यटन निवेश का प्रस्ताव दिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

छत्तीसगढ़ Chhattisgarh छत्तीसगढ़ शराब घोटाला Narayanpur Naxal surrender top news of chhattisgarh अमित बघेल इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम 32 निजी स्कूलों की मान्यता रद्द
Advertisment