CG Top News: छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें

नमस्कार, IND vs SA वनडे मैच: रायपुर पहुंची दोनों टीमें, कल करेंगे प्रैक्टिस। SIR की डेडलाइन बढ़ी, 2003 की लिस्ट में नाम अनिवार्य नहीं। गैर-शैक्षणिक कामों नहीं लगेगी शिक्षकों की ड्यूटी। इन खबरों के साथ ही छत्तीसगढ़ की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Harrison Masih
New Update
CG Top News big news Chhattisgarh the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

top news of chhattisgarh

भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे मैच: एक ही फ्लाइट से रायपुर पहुंची दोनों टीमें, कल करेंगे प्रैक्टिस, जानें पूरी डिटेल्स

Raipur. वनडे सीरीज के मुकाबले के लिए भारत और दक्षिण अफ्रीका टीमें आज शाम चार्टर्ड फ्लाइट से रांची से रायपुर पहुंच गईं हैं, खिलाड़ियों ने एयरपोर्ट पर मौजूद फैंस का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरी का दूसरा मुकाबला 3 दिसंबर को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें....

चुनाव आयोग ने बढ़ाई SIR की डेडलाइन, 11 दिसंबर तक जमा होंगे फॉर्म, 2003 की लिस्ट में नाम अनिवार्य नहीं

Raipur/Delhi. भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने छत्तीसगढ़ समेत 12 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में चल रहे स्पेशल इंटेंसिव रिविजन (SIR) की समय-सीमा को 7 दिनों के लिए बढ़ा दिया है। यह फैसला उन लाखों मतदाताओं के लिए राहत लेकर आया है जो गणना फॉर्म भरने की तारीख बढ़ाने की मांग कर रहे थे। पहले फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख 4 दिसंबर निर्धारित थी, जिसे अब बढ़ाकर 11 दिसंबर 2025 कर दिया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

मास्साब नहीं करेंगे पशुओं की गिनती, धान खरीदी और हेल्थ शिविरों में भी नहीं लगेगी ड्यूटी

Raipur:छत्तीसगढ़ में सरकारी स्कूलों के शिक्षक अब बच्चों की पढ़ाई की जगह पशु गणना, धान खरीदी, सर्वे, योजनाओं की जानकारी देने जैसे गैर-शैक्षणिक कामों में नहीं उलझाए जाएंगे। छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग ने फाइल सामान्य प्रशासन विभाग को भेज दी है। इसके बाद ये आदेश जारी हो जाएंगे कि चुनाव और निर्वाचन कार्यों को छोड़कर किसी भी प्रकार का गैर-शैक्षणिक काम शिक्षकों से नहीं करवाया जाएगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

छत्तीसगढ़ में शोध पीठों ने 6 साल में नहीं किया एक लाइन का शोध, खाली पड़े संस्थानों में खर्च हो गए 60 लाख 

Raipur. छत्तीसगढ़ में 8 राजकीय शोधपीठ काम कर रही हैं। यानी इनका गठन सरकार ने किया। इन शोधपीठों को स्थापित हुए 6 साल बीत गए हैं। यानी इस सरकार से पहले भूपेश सरकार ने इन शोधपीठों की स्थापना की थी। इन छह सालों में इन्होंने एक पंक्ति का शोध नहीं किया। हालत तो ये है कि इन शोधपीठ के पास न अध्यक्ष है और न ही कोई स्टॉफ है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

हिस्ट्रीशीटर रोहित तोमर पर ₹5,000 का इनाम घोषित; हाईकोर्ट ने खारिज किया रिव्यू पिटीशन

Raipur. राजधानी रायपुर में सूदखोरी, अवैध वसूली और ब्लैकमेलिंग जैसे गंभीर अपराधों में सक्रिय हिस्ट्रीशीटर रोहित तोमर पर रायपुर पुलिस ने शिकंजा और कस दिया है। पुलिस ने लगातार 5 महीने से फरार चल रहे रोहित तोमर पर इनाम घोषित किया है। पता बताने वाले को 5,000 का नकद दिया जाएगा।पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

छत्तीसगढ़ Chhattisgarh छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग top news of chhattisgarh हिस्ट्रीशीटर रोहित तोमर भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे मैच SIR की डेडलाइन राजकीय शोधपीठ
Advertisment