CG Weather Update: रायपुर समेत प्रदेश भर में झमाझम बारिश,आज भी बरसेंगे बादल,अलर्ट जारी

छत्तीसगढ़ के कई जिलों में मंगलवार को झमाझम बारिश हुई जिससे जगह-जगह जलभराव की स्थिति बन गई। सरगुजा और बिलासपुर संभाग में भारी वर्षा दर्ज की गई,कवर्धा में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली बाढ़ में फंस गई, मजदूरों ने तैरकर जान बचाई।

author-image
Harrison Masih
New Update
cg-weather-update-9-district-yellow-alert-17-september the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

CG Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटों में छत्तीसगढ़ के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई है। सरगुजा और बिलासपुर संभाग के कुछ इलाकों में भारी बारिश दर्ज की गई। आज भी बारिश की संभावना को देखते हुए प्रदेश के कई जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। छत्तीसगढ़ में बारिश से कई इलाकों में जनजीवन प्रभावित हुआ है।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ मौसम अपडेट: मानसून का असर बरकरार,मौसम विभाग ने 29 जिलों में जारी किया अलर्ट

बच्चों और कामकाजी लोगों को हुई दिक्कत

बारिश ठीक उसी समय हुई जब कई स्कूलों की छुट्टी थी। स्कूली बच्चे भीगते हुए घर लौटे। वहीं दफ्तर से लौट रहे कामकाजी लोग भी बारिश की वजह से परेशान हुए। नवा रायपुर की सड़कों पर तो इतना पानी भर गया कि लोग वहां मछली पकड़ते तक नजर आए।

राजधानी रायपुर में मंगलवार दोपहर अचानक झमाझम बारिश ने लोगों को चौंका दिया। दिनभर आसमान में बादल तो छाए रहे लेकिन बारिश की संभावना कम दिखाई दे रही थी। दोपहर साढ़े 12 बजे के बाद तेज बारिश शुरू हुई, जिससे प्रोफेसर कॉलोनी, समता कॉलोनी, डीडीनगर, कबीरनगर, चंद्रशेखर नगर समेत कई इलाकों की सड़कों पर पानी भर गया। बारिश रुक-रुककर शाम और रात तक जारी रही।

ये खबर भी पढ़ें... cg Weather News: छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में यलो अलर्ट जारी,अगले 2 दिन रहें सावधान

प्रदेशभर में बारिश का असर

  • खड़गवा, चांपा, पचपेड़ी और बम्हनीडीह में 7-7 सेंटीमीटर बारिश हुई।
  • बेलगहना, बिहारपुर में 6-6 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई।
  • बलौदा, पसान, सकोला, नवागढ़, चिरमिरी, शिवरीनारायण, बिलाईगढ़, जैजैपुर, भटगांव, कुकरेल में 5-5 सेंटीमीटर बारिश हुई।
  • मनेंद्रगढ़, पेंड्रा, रायगढ़, खरसिया, कुसमी, जशपुरनगर, देवभोग, हरदीबाजार, शंकरगढ़, छाल, पामगढ़, तखतपुर समेत कई इलाकों में 4 सेंटीमीटर तक वर्षा हुई।

मौसम विभाग का पूर्वानुमान

मौसम विभाग ने बताया कि 17 सितम्बर को प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है। रायपुर में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। आकाश सामान्यतः मेघमय रहेगा गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। 9 जिलों (कबीरधाम, रायपुर, मुंगेली, बिलासपुर, जीपीएम, कोरबा, सरगुजा, सूरजपुर और कोरिया) में यलो अलर्ट जारी किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें... कोरबा बांगो डैम के 8 गेट खोले गए, 32 गांवों में अलर्ट, बलरामपुर में बांध टूटने से 5 मौतें

मानसून की स्थिति

दक्षिण-पश्चिम मानसून अब राजस्थान, गुजरात, पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों से पीछे हट चुका है। वहीं पूर्वी झारखंड और विदर्भ क्षेत्र में चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है, जिसका असर छत्तीसगढ़ पर भी पड़ रहा है।

छत्तीसगढ़ मानसून अपडेट की मुख्य बातें:

  1. झमाझम बारिश: मंगलवार को छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में तेज बारिश हुई, जिससे सड़कों पर जलभराव की स्थिति बन गई। रायपुर, कबीरधाम, समता कॉलोनी, डीडीनगर समेत कई इलाकों में पानी बहने लगा।

  2. मौसम विभाग का अलर्ट: मौसम विभाग ने 17 सितम्बर तक छत्तीसगढ़ के 9 जिलों में मध्यम बारिश और बिजली गिरने का यलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में कबीरधाम, रायपुर, मुंगेली, बिलासपुर, जीपीएम, कोरबा, सरगुजा, सूरजपुर और कोरिया शामिल हैं।

  3. वर्षा की तीव्रता में कमी: 17 सितम्बर से प्रदेश में मेघगर्जन और वर्षा की तीव्रता में कमी का पूर्वानुमान है। हालांकि, हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।

  4. कवर्धा में हादसा: कवर्धा जिले के घुमाछापर गांव में तेज बारिश के बाद टमरू नाले में रेत से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली बाढ़ की चपेट में आ गई। सात मजदूरों ने तैरकर अपनी जान बचाई।

  5. दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी: मानसून अब राजस्थान, गुजरात, पंजाब और हरियाणा से वापस हो चुका है, लेकिन छत्तीसगढ़ में उसके प्रभाव से बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।

ये खबर भी पढ़ें... बलरामपुर बांध टूटने से बड़ा हादसा: एक ही परिवार के 5 की मौत,दो लापता,गांव में भारी तबाही

हादसा भी बारिश में

कवर्धा जिले के घुमाछापर गांव के पास टमरू नाले में रेत से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अचानक तेज बारिश और बाढ़ की चपेट में आ गई। ट्रॉली में सवार सात मजदूर पानी के तेज बहाव में बह गए। हालांकि सभी मजदूरों ने तैरकर किसी तरह अपनी जान बचाई। ट्रॉली नाले के बीच में फंसी हुई थी और अचानक पानी बढ़ने से हादसा हुआ।

कुल मिलाकर, राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश से मौसम ठंडा तो हुआ लेकिन जलभराव और हादसों ने लोगों की मुश्किलें भी बढ़ा दी हैं।

CG Weather Update छत्तीसगढ़ में बारिश छत्तीसगढ़ मौसम अपडेट छत्तीसगढ़ मानसून cg Weather News
Advertisment