/sootr/media/media_files/2025/09/15/cg-weather-news-yellow-alert-heavy-rain-the-sootr-2025-09-15-08-08-57.jpg)
CG weather update:छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने आज (सोमवार) पूरे प्रदेश के लिए बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। अगले दो दिनों तक गरज-चमक के साथ बिजली गिरने, तेज हवाएं चलने और हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना जताई गई है। प्रदेश में सबसे अधिकतम तापमान रायपुर में 34.8 डिग्री एवं सबसे कम न्यूनतम तापमान दुर्ग में 20 डिग्री दर्ज किया गया. बिलासपुर में अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री एवं न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री रहा
ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ मौसम अपडेट: छत्तीसगढ़ में फिर बरसेंगे बादल,कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी
बीते 24 घंटे की बारिश
प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा हुई। छत्तीसगढ़ में बारिश सबसे ज्यादातोंगपाल में 60 मिमी दर्ज हुई। अब तक प्रदेश में औसतन 1029 मिमी बारिश हो चुकी है। बलरामपुर जिला सबसे आगे है, जहां 1372.5 मिमी वर्षा दर्ज हुई (सामान्य से 51% ज्यादा)। बेमेतरा जिला सबसे पीछे है, जहां केवल 482.6 मिमी पानी गिरा (सामान्य से 50% कम)।
बाढ़ की स्थिति और नुकसान
पिछले हफ्ते भारी बारिश ने उत्तरी और दक्षिणी छत्तीसगढ़ को प्रभावित किया। बस्तर संभाग (दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा और बस्तर) में सबसे ज्यादा असर। कई पुल टूट गए, नदियां-नाले उफान पर आ गए। 200 से ज्यादा मकान ढह गए, 2196 लोगों को राहत शिविरों में शिफ्ट करना पड़ा।
अब तक 5 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। बारसूर में स्टेट हाईवे 5 का पुल टूटने से 55-60 गांवों के लोग प्रभावित हुए। ग्रामीणों ने पुल पर सीढ़ी बांधकर आना-जाना शुरू कर दिया है।
ये खबर भी पढ़ें... cg Weather News: विदाई के करीब मानसून, आज कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी
प्रशासन की तैयारी
प्रशासन द्वारा प्रभावित परिवारों को स्कूलों, इंडोर स्टेडियम और आश्रमों में शिफ्ट किया गया है। राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है। स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है, लेकिन प्रभावित इलाकों में दिक्कतें अब भी बनी हुई हैं।
छत्तीसगढ़ मानसून अपडेट: जानें मुख्य बातें
|
बिजली गिरने का खतरा
गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी दी है। बादलों में मौजूद पानी की बूंदें और बर्फ के कण आपस में रगड़ खाते हैं, जिससे चार्ज पैदा होता है। चार्ज जब अधिक हो जाता है तो बिजली धरती तक पहुंचती है।
पेड़, पानी, धातु और बिजली के खंभे बिजली के कंडक्टर बन जाते हैं, और इनके पास मौजूद लोग खतरे में आ सकते हैं। लोगों को सलाह दी गई है कि खराब मौसम में खुले स्थानों, पेड़ों और बिजली के खंभों से दूर रहें और सुरक्षित स्थानों पर शरण लें।