CG Weather Update: बस्तर में तूफान का खतरा, रायपुर तक पहुंचेगा असर, कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी

छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम करवट ले चुका है! बंगाल की खाड़ी से उठे तूफान ने बस्तर और रायपुर संभाग में खतरे की घंटी बजा दी है। मौसम विभाग ने पांच जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है, जबकि कई जगहों पर गरज-चमक के साथ तेज हवाओं की चेतावनी दी गई है।

author-image
Harrison Masih
New Update
CG Weather Update-bastar-rain-red-alert-28-october the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली है। बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरा अवदाब (Low Pressure) अब चक्रवाती तूफान का रूप लेने लगा है। इसके असर से प्रदेश के कई हिस्सों में अगले 3 से 4 दिन तक बारिश की संभावना जताई गई है। विशेष रूप से बस्तर और रायपुर संभाग के जिलों में तेज हवाओं और बारिश का दौर देखने को मिलेगा।

28 अक्टूबर को भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने दक्षिण छत्तीसगढ़ के पांच जिलों – नारायणपुर, बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा और सुकमा में रेड अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में 28 अक्टूबर को भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका है। वहीं, कोंडागांव, कांकेर, धमतरी और गरियाबंद के लिए ऑरेंज अलर्ट, और रायपुर, दुर्ग, बालोद, बलौदाबाजार, महासमुंद, राजनांदगांव, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है।

ये खबर भी पढ़ें... CG Weather News: छत्तीसगढ़ में फिर बदल रहा मौसम का मिजाज, कई जिलों में बारिश के आसार

राजधानी का मौसम

राजधानी रायपुर में सोमवार को आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है।

  • अधिकतम तापमान: 32°C
  • न्यूनतम तापमान: 24°C

रविवार को भी रायपुर में बूंदाबांदी देखने को मिली थी, जबकि बस्तर के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। माना एयरबेस में अधिकतम तापमान 33.6°C, जबकि अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान 17.5°C दर्ज किया गया।

बंगाल की खाड़ी में सक्रिय सिस्टम

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी में बना मजबूत सिस्टम अब चक्रवाती तूफान में तब्दील हो रहा है। इसके चलते 28 अक्टूबर को बस्तर संभाग के जिलों में 60 से 70 किमी/घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। कुछ स्थानों पर यह रफ्तार 80 किमी/घंटे तक पहुंच सकती है। इससे तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की संभावना है।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ मानसून अपडेट: बांध टूटने से बड़ा हादसा, एक ही परिवार के 5 की मौत,दो लापता,गांव में भारी तबाही

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ में बारिश का कहर: बस्तर नेशनल हाइवे बंद,गांवों में घुसा पानी,बीजेपी कार्यालय और मंदिर भी डूबे

अक्टूबर में 59% ज्यादा बारिश

हालांकि, 15 अक्टूबर तक प्रदेश से मानसून की विदाई हो चुकी थी, लेकिन इसके बाद भी बारिश का सिलसिला जारी है। इस साल 1 से 26 अक्टूबर के बीच प्रदेश में 89.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई है, जबकि औसत वर्षा 56.2 मिमी होती है। यानि अक्टूबर में अब तक 59% अधिक बारिश दर्ज की गई है।

अगले 4 दिनों के मौसम का पूर्वानुमान

दिनसंभावित स्थितिप्रभावित क्षेत्र
27 अक्टूबरहल्की से मध्यम बारिशरायपुर, धमतरी, कांकेर
28 अक्टूबरभारी बारिश, तेज हवाबस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर
29 अक्टूबरगरज-चमक के साथ बारिशरायपुर, महासमुंद, बलौदाबाजार
30 अक्टूबरमौसम में सुधार, बादल छाए रहेंगेपूरे प्रदेश में हल्की ठंडक

किसानों पर असर

मौसम में इस बदलाव का असर किसानों पर भी पड़ेगा। तेज हवाओं और बारिश से खेतों में खड़ी फसलें झुक या गिर सकती हैं। जिन किसानों की कटाई पूरी हो चुकी है, लेकिन फसलें खुले में पड़ी हैं, उन्हें भीगने और खराब होने का खतरा रहेगा। कृषि मौसम विभाग ने किसानों को फसलों को सुरक्षित स्थान पर रखने, और कटाई के बाद भंडारण की उचित व्यवस्था करने की सलाह दी है।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ मौसम अपडेट: बांगो डैम के 8 गेट खोले गए, 32 गांवों में अलर्ट, बलरामपुर में बांध टूटने से 5 मौतें

मौसम विभाग की चेतावनी

मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि तेज हवा और बिजली गिरने के समय खुले स्थानों से दूर रहें। पेड़ों या बिजली के खंभों के नीचे शरण न लें। किसानों से कहा गया है कि वे कृषि कार्य स्थगित करें और फसलों को ढककर सुरक्षित रखें।

छत्तीसगढ़ मानसून अपडेट छत्तीसगढ़ मौसम अपडेट छत्तीसगढ़ में बारिश cg Weather News CG weather CG Weather Update
Advertisment