CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में फिर बदल रहा मौसम का मिजाज, कई जिलों में बारिश के आसार

अक्टूबर खत्म होने से पहले छत्तीसगढ़ का मौसम फिर करवट लेने वाला है। बंगाल की खाड़ी में बने नए सिस्टम ने प्रदेश के आसमान को फिर से बादलों से भर दिया है। अगले चार दिनों तक बस्तर से लेकर रायपुर तक कहीं न कहीं बारिश की संभावना बनी रहेगी।

author-image
Harrison Masih
New Update
CG Weather Update-october-rainfall-alert the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

CG Weather Update: अक्टूबर के आखिरी हफ्ते में छत्तीसगढ़ का मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है। बंगाल की खाड़ी में बने नए सिस्टम (निम्न दाब क्षेत्र) के कारण प्रदेश में अगले चार से पांच दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने बताया है कि इस सिस्टम का असर खास तौर पर दक्षिणी छत्तीसगढ़ के जिलों में देखने को मिलेगा।

ये खबर भी पढ़ें... cg Weather News: छत्तीसगढ़ में अगले पांच दिन बारिश : बंगाल की खाड़ी में बना लो प्रेशर जोन, दक्षिणी जिलों में बिगडे़गा मौसम

अगले 4 दिन तक रह सकती है बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, गरियाबंद, कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर, बीजापुर, सुकमा और दंतेवाड़ा जिलों में अगले चार दिनों तक कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। इस दौरान हवा में नमी बनी रहेगी और आसमान में बादल छाए रहेंगे।

तापमान में आएगा गिरावट

बारिश के कारण प्रदेश के तापमान में भी बदलाव देखने को मिलेगा। अगले तीन दिनों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है। हालांकि न्यूनतम तापमान में फिलहाल किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है। इससे सुबह और रात में हल्की ठंडक महसूस हो सकती है, जबकि दिन में गर्मी और उमस बनी रह सकती है।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ में बारिश का कहर: बलरामपुर बांध टूटने से बड़ा हादसा, एक ही परिवार के 5 की मौत,दो लापता,गांव में भारी तबाही

रायपुर में आज कैसा रहेगा मौसम

राजधानी रायपुर में आज आकाश आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। यहां अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। बारिश की संभावना कम है, लेकिन हवा में नमी और बादलों की मौजूदगी बनी रहेगी।

प्रदेश के तापमान का हाल

मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों में दुर्ग में सबसे अधिक तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस और अंबिकापुर में सबसे कम 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं दरभा में लगभग 10 मिमी (1 सेमी) वर्षा रिकॉर्ड की गई है।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ मानसून अपडेट: कोरबा बांगो डैम के 8 गेट खोले गए, 32 गांवों में अलर्ट, बलरामपुर में बांध टूटने से 5 मौतें

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ मौसम अपडेट: बस्तर में बाढ़ का कहर: नेशनल हाइवे बंद,गांवों में घुसा पानी,बीजेपी कार्यालय और मंदिर भी डूबे

बंगाल की खाड़ी से आ रहा सिस्टम

बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम हिस्से में, तमिलनाडु तट के पास एक निम्न दबाव क्षेत्र सक्रिय है। यह सिस्टम अगले 24 घंटों में उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ते हुए तमिलनाडु, पांडिचेरी और दक्षिणी आंध्र प्रदेश के तटों को प्रभावित करेगा। इसका अप्रत्यक्ष असर छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिलेगा, जिससे यहां हल्की बारिश की गतिविधियाँ बनी रहेंगी।

छत्तीसगढ़ मानसून अपडेट छत्तीसगढ़ में बारिश छत्तीसगढ़ मौसम अपडेट cg Weather News CG Weather Update
Advertisment