/sootr/media/media_files/2025/10/23/cg-weather-update-october-rainfall-alert-the-sootr-2025-10-23-11-48-20.jpg)
CG Weather Update: अक्टूबर के आखिरी हफ्ते में छत्तीसगढ़ का मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है। बंगाल की खाड़ी में बने नए सिस्टम (निम्न दाब क्षेत्र) के कारण प्रदेश में अगले चार से पांच दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने बताया है कि इस सिस्टम का असर खास तौर पर दक्षिणी छत्तीसगढ़ के जिलों में देखने को मिलेगा।
अगले 4 दिन तक रह सकती है बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, गरियाबंद, कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर, बीजापुर, सुकमा और दंतेवाड़ा जिलों में अगले चार दिनों तक कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। इस दौरान हवा में नमी बनी रहेगी और आसमान में बादल छाए रहेंगे।
तापमान में आएगा गिरावट
बारिश के कारण प्रदेश के तापमान में भी बदलाव देखने को मिलेगा। अगले तीन दिनों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है। हालांकि न्यूनतम तापमान में फिलहाल किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है। इससे सुबह और रात में हल्की ठंडक महसूस हो सकती है, जबकि दिन में गर्मी और उमस बनी रह सकती है।
रायपुर में आज कैसा रहेगा मौसम
राजधानी रायपुर में आज आकाश आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। यहां अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। बारिश की संभावना कम है, लेकिन हवा में नमी और बादलों की मौजूदगी बनी रहेगी।
प्रदेश के तापमान का हाल
मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों में दुर्ग में सबसे अधिक तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस और अंबिकापुर में सबसे कम 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं दरभा में लगभग 10 मिमी (1 सेमी) वर्षा रिकॉर्ड की गई है।
बंगाल की खाड़ी से आ रहा सिस्टम
बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम हिस्से में, तमिलनाडु तट के पास एक निम्न दबाव क्षेत्र सक्रिय है। यह सिस्टम अगले 24 घंटों में उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ते हुए तमिलनाडु, पांडिचेरी और दक्षिणी आंध्र प्रदेश के तटों को प्रभावित करेगा। इसका अप्रत्यक्ष असर छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिलेगा, जिससे यहां हल्की बारिश की गतिविधियाँ बनी रहेंगी।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us