/sootr/media/media_files/2025/10/22/low-preshar-jone-in-way-of-bangaal-2025-10-22-09-32-47.jpg)
Photograph: (the sootr)
दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक लो प्रेशर जोन बन गया है। इस लो प्रेशर का सीधा असर अब छत्तीसगढ़ के मौसम पर दिखने वाला है। यह सिस्टम पश्चिम और उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ रहा है। इसी वजह से आने वाले 5 दिनों तक दक्षिण छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में हल्की से लेकर मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है।
यह मौसम बदलाव ऐसे समय में हो रहा है जब रबी सीजन की तैयारी शुरू हो रही है। किसानों के लिए यह बारिश कहीं राहत तो कहीं चिंता का कारण भी बन सकती है।
छत्तीसगढ़ मौसम विभाग का कहना है कि 24 अक्टूबर से मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में बारिश का दायरा और बढ़ सकता है। आमतौर पर इस समय तक मॉनसून लौट जाता है, लेकिन बंगाल की खाड़ी में बना यह निम्न दाब (Low Pressure) फिर से बादल और बारिश लेकर आ रहा है। आज भी कुछ इलाकों में मध्यम बारिश हो सकती है।
बीते 24 घंटों का राज्य का मौसम
पिछले 24 घंटों के दौरान छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों में तापमान और बारिश रिकार्ड की गई। अंबिकापुर में अधिकतम तापमान 33 डिग्री दर्ज किया गया। राज्य का सबसे कम तापमान भी अंबिकापुर में ही रिकार्ड किया गया। यहां रात का तापमान 17 डिग्री दर्ज हुआ। पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के इन जिलों में बारिश हुई..
जगदलपुर: 1 सेमी
मानपुर: 1 सेमी
छोटेडोंगर: 1 सेमी
बस्तर: 1 सेमी
लोहांडीगुड़ा: 1 सेमी
यह खबरें भी पढ़ें...
छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बड़ा फेरबदल: नए जिलाध्यक्षों की नियुक्ति में लागू होगा उदयपुर फॉर्मूला
छत्तीसगढ़ के आईपीएस अशुतोष सिंह को मिली बड़ी जिम्मेदारी, केंद्र ने बनाया CBI का एसपी
छत्तीसगढ़ में लो प्रेशर जोन और बारिश को ऐसे समझें
|
राजधानी रायपुर में मौसम
राज्य की राजधानी रायपुर (Raipur) का मौसम भी इस बदलाव के कारण बदला। मौसम विभाग के अनुसार रायपुर में आज बादल छाए रहने की संभावना जताई है।
बुधवार के लिए तापमान का पूर्वानुमान:
अधिकतम तापमान: लगभग 32
न्यूनतम तापमान: लगभग 22
हालांकि, रायपुर में अभी तेज बारिश की आशंका कम है। लेकिन बादल छाए रहने के कारण बारिश रिकार्ड हो सकती है। राजधानी और उसके आसपास के क्षेत्रों में अगले 2 दिन बारिश की संभावना है।
यह खबरें भी पढ़ें...
छत्तीसगढ़ में 31 अक्टूबर तक होगा धान पंजीयन, सरकार ने बढ़ाई तारीख, जानें कैसे करें रजिस्ट्रेशन
छत्तीसगढ़ वन विभाग में 1484 पदों पर फॉरेस्ट गार्ड भर्ती फिर से शुरू, 28 अक्टूबर से होगी परीक्षा
निम्न दाब क्षेत्र क्या है? (What is a Low Pressure Area?)
एक निम्न दाब क्षेत्र (Low Pressure Area) वायुमंडल का वह क्षेत्र होता है, जहां आसपास के क्षेत्रों की तुलना में हवा का दबाव (air pressure) कम होता है। यह क्षेत्र आमतौर पर गर्म हवा के ऊपर उठने और उसकी जगह ठंडी हवा के आने से बनता है। कम दबाव के कारण हवा ऊपर उठती है, ठंडी होती है और कंडेंस (condense) होकर बादल (Clouds) बनाती है, जिससे वर्षा होती है। बंगाल की खाड़ी में अक्सर ऐसे हालात बनते रहते है।