/sootr/media/media_files/2025/11/01/cg-weather-update-cyclone-montha-rain-crops-damage-the-sootr-2025-11-01-11-47-52.jpg)
Raipur. छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से चक्रवात ‘मोन्था’ (Cyclone Motha) के प्रभाव से लगातार हो रही बेमौसम बारिश ने अब रफ्तार थाम ली है। हालांकि, इस बारिश ने राज्य के कई इलाकों में किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है। कवर्धा, रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़ और सरगुजा जिलों में बारिश के कारण खेतों में पहले से कटी हुई धान की फसलें भीगकर खराब हो गईं।
किसानों की मेहनत पर पानी
शुक्रवार को कवर्धा जिले में हुई बारिश से किसानों की पहले से कटी हुई धान की फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गईं। खेतों में जगह-जगह कटे धान के ढेर सड़ने लगे हैं। कई किसानों ने बताया कि “हमने महीनों की मेहनत से फसल तैयार की थी, लेकिन बेमौसम पानी ने सब चौपट कर दिया।”
बस्तर संभाग में भी हालात कुछ ऐसे ही रहे। लगातार बारिश के कारण कहीं खड़ी फसलें झुक गईं, तो कहीं कट चुके धान की बोरियां पानी में भीगकर सड़ने लगीं।

मौसम विभाग की रिपोर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, चक्रवात मोंथा अब कमजोर पड़ चुका है, जिससे प्रदेश में जारी बारिश का सिलसिला थम जाएगा। विभाग ने आज किसी भी जिले के लिए अलर्ट जारी नहीं किया है। रायपुर में आज आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है। हल्की बारिश के आसार हैं। तापमान 24°C से 29°C के बीच रहेगा।
पिछले 24 घंटों में साल्हेवारा में सबसे अधिक 80 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं, बिलासपुर में अधिकतम तापमान 30.6°C और पेंड्रा में न्यूनतम 19.6°C दर्ज किया गया।
पुलिया धंसने से आवागमन ठप
लगातार हुई बारिश का असर कोंडागांव जिले के ग्राम आदनार में देखने को मिला। यहां की ‘बड़को नाला पुलिया’ धंस गई, जिससे लिंगोंपथ-मर्दापाल-भाटपाल-नारायणपुर मार्ग पूरी तरह बंद हो गया। यह पुलिया प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बनी थी। बारिश के चलते पहले पुल का एक हिस्सा धंसा, फिर पानी का दबाव बढ़ने से बाकी हिस्सा भी टूट गया। गनीमत यह रही कि हादसे के वक्त कोई वाहन पुल पर नहीं था, वरना बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।
औसत से 59% ज्यादा बारिश
हालांकि मॉनसून 15 अक्टूबर तक प्रदेश से लौट चुका था, लेकिन अक्टूबर में हुई यह बेमौसम बारिश अब वार्षिक वर्षा के रिकॉर्ड में दर्ज की जा रही है।
- 1 से 26 अक्टूबर तक: 89.4 मिमी बारिश
- औसत बारिश: 56.2 मिमी
यानी इस बार औसत से 59% ज्यादा पानी गिरा है।
आगे कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग का अनुमान है कि अब प्रदेश में मौसम सामान्य रहेगा। आने वाले दिनों में दिन का तापमान धीरे-धीरे बढ़ेगा और हवा में नमी घटेगी।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us