CG weather update : अगले 2 दिनों तक बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट,उमस से मिलेगी राहत

छत्तीसगढ़ में मौसम ने अचानक करवट ली है। कहीं धूप तो कहीं बादलों की गड़गड़ाहट के बीच बिजली गिरने का खतरा मंडरा रहा है। मौसम विभाग ने 16 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है।

author-image
Harrison Masih
New Update
CG-weather-update-rain-alert-monsoon-imd the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

CG weather update: छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है। राजधानी रायपुर, दुर्ग-भिलाई समेत प्रदेश के कई हिस्सों में सोमवार सुबह बादलों के बीच धूप खिली रही। वहीं मौसम विभाग ने आज बलरामपुर, सरगुजा, रायगढ़, बलौदा बाजार, नारायणपुर, सुकमा और दंतेवाड़ा सहित 16 जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने और हल्की वर्षा का अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि यह स्थिति अगले दो दिन तक बनी रह सकती है, इसके बाद बारिश की तीव्रता और बढ़ जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ मौसम अपडेट: रायपुर समेत प्रदेश भर में झमाझम बारिश,आज भी बरसेंगे बादल,अलर्ट जारी

पिछले 24 घंटे का हाल

राजनांदगांव में सर्वाधिक 60 मिमी बारिश दर्ज हुई। गंडई, भानुप्रतापपुर में 5 सेमी, बारसूर, कोंटा, बेलगहना, ओरछा, कवर्धा, छुईखदान, अकलतरा में 4 सेमी बारिश हुई। लोरमी, जगदलपुर, अंबागढ़ चौकी, खैरागढ़, साल्हेवारा सहित कई जगहों पर 3 सेमी वर्षा हुई।

बलौदा बाजार, अर्जुन्दा, बोड़ला, देवभोग, माकड़ी, गुंडरदेही, लोहंडीगुड़ा सहित अन्य स्थानों पर 2 सेमी से कम बारिश दर्ज की गई। रायपुर में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

ये खबर भी पढ़ें... CG Weather News: छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में यलो अलर्ट जारी,अगले 2 दिन रहें सावधान

बारिश पर ब्रेक, उमस का प्रकोप

पिछले तीन दिनों से प्रदेश में भारी बारिश थमी हुई है, जिसके चलते रायपुर और अन्य जिलों में गर्मी और उमस बढ़ गई है। सुबह से धूप तेज निकलने के कारण चिपचिपी गर्मी का एहसास हो रहा है। हालांकि, बीच-बीच में हल्की फुहारें और रिमझिम बारिश लोगों को आंशिक राहत दे रही हैं।

जिलेवार बारिश की स्थिति

  • बलरामपुर : अब तक 1472.9 मिमी वर्षा, सामान्य से 55% अधिक।
  • बेमेतरा : केवल 495.1 मिमी वर्षा, सामान्य से 51% कम।
  • राजनांदगांव, रायगढ़, बस्तर : सामान्य के आसपास बारिश।

पूरे प्रदेश में अब तक औसतन 1067.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।

ये खबर भी पढ़ें... बलरामपुर डैम हादसा: पीड़ित परिवारों को सरकारी नौकरी और मुआवजा देने की मांग, अब तक 6 शव बरामद

बिजली गिरने का वैज्ञानिक कारण

बादलों में पानी की बूंदें और बर्फ के कण आपस में रगड़ खाते हैं, जिससे बिजली जैसा चार्ज उत्पन्न होता है। कुछ बादलों में पॉजिटिव और कुछ में नेगेटिव चार्ज जमा हो जाता है। इनके टकराने से बिजली का निर्माण होता है।

सामान्यत: यह बिजली बादलों के भीतर खत्म हो जाती है, लेकिन कई बार इतनी तीव्र होती है कि धरती तक पहुंच जाती है। पेड़, पानी, बिजली के खंभे और धातु की वस्तुएं इसके लिए कंडक्टर का काम करती हैं, जिससे इंसानों के प्रभावित होने की संभावना रहती है।

सिनोप्टिक सिस्टम

दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी रेखा भटिंडा, फातिमाबाद, पिलानी, अजमेर, दीसा और भुज से होकर गुजर रही है। उत्तर-पूर्वी बंगाल की खाड़ी में ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण (5.8 किमी ऊंचाई तक) सक्रिय है। इसके प्रभाव से 25 सितंबर के आसपास पूर्वी मध्य और उत्तरी बंगाल की खाड़ी में नया निम्न दबाव क्षेत्र बनेगा।

यह सिस्टम 26 सितंबर तक अवदाब में बदलकर दक्षिण ओडिशा-उत्तरी आंध्र प्रदेश तटों की ओर बढ़ेगा। 27 सितंबर तक इसके तट पार करने की संभावना है, जिसके बाद छत्तीसगढ़ में बारिश की गतिविधियां तेज होंगी।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ मानसून: कोरबा बांगो डैम के 8 गेट खोले गए, 32 गांवों में अलर्ट, बलरामपुर में बांध टूटने से 5 मौतें

रायपुर का आज का मौसम

राजधानी रायपुर में आज गरज-चमक के साथ हल्की वर्षा हो सकती है।

  • अधिकतम तापमान : 34 डिग्री सेल्सियस।
  • न्यूनतम तापमान : 24 डिग्री सेल्सियस।

अगले दो दिनों तक छत्तीसगढ़ में बारिश और बिजली गिरने की आशंका बनी रहेगी। इसके बाद एक नया सिस्टम सक्रिय होने से बारिश तेज होगी और लोगों को उमस भरे मौसम से राहत मिल सकती है।

छत्तीसगढ़ में बारिश छत्तीसगढ़ मानसून छत्तीसगढ़ मौसम अपडेट cg Weather News CG Weather Update CG weather
Advertisment