/sootr/media/media_files/2025/04/27/crZV4UMxJlQYAbZq0YW9.jpg)
छत्तीसगढ़ की बेटी ने नेशनल लेवल पर एक बार फिर से प्रदेश का नाम रोशन किया है। दिल्ली में आयोजित सुरेन्द्र सिंह नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में रायपुर की प्रतिभाशाली शूटर प्रांजु सोमानी ने शानदार प्रदर्शन किया। प्रांजु सोमानी ने 2025 एयर राइफल शूटिंग इवेंट के सब यूथ वर्ग में 628.1 स्कोर कर छत्तीसगढ़ को इस नेशनल चैंपियनशिप में पहला ब्रॉन्ज मेडल दिलाया। दिल्ली में 22 अप्रैल से 3 मई तक इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।
ये खबर भी पढ़िए...मन की बात में PM मोदी ने किया दंतेवाड़ा के विज्ञान केंद्र जिक्र
सफलता का श्रेय गुरुजनों और माता-पिता को दिया
प्रांजु वर्तमान में नेताजी सुभाष स्टेडियम स्थित टॉपगन शूटिंग एकेडमी में नियमित अभ्यास कर रही हैं। उनके कठिन परिश्रम और समर्पण का यह फल है। अपनी इस जीत का श्रेय प्रांजु ने अपनी अकादमी के प्रशिक्षकों और माता-पिता को दिया। उन्होंने कहा कि उनके मार्गदर्शन और सहयोग से ही यह सफलता संभव हो पाई है।
ये खबर भी पढ़िए...बीएड-डीएलएड-नर्सिंग में प्रवेश का आज आखिरी मौका, फटाफट करें आवेदन
FAQ
CG News | cg news today | cg news update | Chhattisgarh News | chhattisgarh news update | Chhattisgarh news today
ये खबर भी पढ़िए...
बीजेपी पार्षद भिलाई स्टील प्लांट से तांबे का तार चोरी करते पकड़ा
बस्तर में नक्सलियों से लोहा ले रहे कमांडो ने पास की UPSC की परीक्षा