नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में पहली बार CG की जीत, ब्रॉन्ज मेडल दिलाया

प्रांजु सोमानी ने 2025 एयर राइफल शूटिंग इवेंट के सब यूथ वर्ग में 628.1 स्कोर कर छत्तीसगढ़ को इस नेशनल चैंपियनशिप में पहला ब्रॉन्ज मेडल दिलाया।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
CG wins first time National Shooting Championship gets bronze medal
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

छत्तीसगढ़ की बेटी ने नेशनल लेवल पर एक बार फिर से प्रदेश का नाम रोशन किया है। दिल्ली में आयोजित सुरेन्द्र सिंह नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में रायपुर की प्रतिभाशाली शूटर प्रांजु सोमानी ने शानदार प्रदर्शन किया। प्रांजु सोमानी ने 2025 एयर राइफल शूटिंग इवेंट के सब यूथ वर्ग में 628.1 स्कोर कर छत्तीसगढ़ को इस नेशनल चैंपियनशिप में पहला ब्रॉन्ज मेडल दिलाया। दिल्ली में 22 अप्रैल से 3 मई तक इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।

ये खबर भी पढ़िए...मन की बात में PM मोदी ने किया दंतेवाड़ा के विज्ञान केंद्र जिक्र

सफलता का श्रेय गुरुजनों और माता-पिता को दिया

प्रांजु वर्तमान में नेताजी सुभाष स्टेडियम स्थित टॉपगन शूटिंग एकेडमी में नियमित अभ्यास कर रही हैं। उनके कठिन परिश्रम और समर्पण का यह फल है। अपनी इस जीत का श्रेय प्रांजु ने अपनी अकादमी के प्रशिक्षकों और माता-पिता को दिया। उन्होंने कहा कि उनके मार्गदर्शन और सहयोग से ही यह सफलता संभव हो पाई है।

ये खबर भी पढ़िए...बीएड-डीएलएड-नर्सिंग में प्रवेश का आज आखिरी मौका, फटाफट करें आवेदन

FAQ

प्रांजु सोमानी ने कौन सी प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मेडल जीता और स्कोर क्या रहा?
प्रांजु सोमानी ने दिल्ली में आयोजित सुरेन्द्र सिंह नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप 2025 में एयर राइफल शूटिंग (सब यूथ वर्ग) में 628.1 स्कोर कर ब्रॉन्ज मेडल जीता।
प्रांजु सोमानी की ट्रेनिंग कहाँ होती है और उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय किसे दिया?
प्रांजु सोमानी नेताजी सुभाष स्टेडियम स्थित टॉपगन शूटिंग एकेडमी में प्रशिक्षण लेती हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों और माता-पिता को दिया।
सुरेन्द्र सिंह नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन कब और कहाँ हुआ?
यह प्रतियोगिता 22 अप्रैल से 3 मई 2025 तक दिल्ली में आयोजित की गई थी।

CG News | cg news today | cg news update | Chhattisgarh News | chhattisgarh news update | Chhattisgarh news today

ये खबर भी पढ़िए...

बीजेपी पार्षद भिलाई स्टील प्लांट से तांबे का तार चोरी करते पकड़ा

बस्तर में नक्सलियों से लोहा ले रहे कमांडो ने पास की UPSC की परीक्षा

Chhattisgarh News CG News छत्तीसगढ़ chhattisgarh news update Chhattisgarh news today cg news update cg news today