छत्तीसगढ़ में एल्बेंडाजोल टैबलेट के 6 बैच बैन, CGMSC ने जारी किया आदेश

छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज़ कॉरपोरेशन (CGMSC) ने बच्चों को दी जाने वाली एल्बेंडाजोल टैबलेट के 6 बैच पर रोक लगा दी। आदेश में इन बैचों के उपयोग और वितरण को तुरंत बंद करने के निर्देश दिए गए हैं।

author-image
Harrison Masih
New Update
cgmsc-bans-albendazole-tablet-batch-cg the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

CGMSC Banned Albendazole tablets:छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज़ कॉरपोरेशन लिमिटेड (CGMSC) ने बच्चों को दी जाने वाली एल्बेंडाजोल टैबलेट के 6 बैच पर तत्काल रोक लगा दी है। कॉरपोरेशन ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि इन बैचों की दवाइयों का उपयोग और वितरण पूरी तरह से बंद किया जाए और जहां-जहां यह स्टॉक मौजूद है, उसे वापस रायपुर स्थित दवा गोदाम में जमा कराया जाए।

ये खबर भी पढ़ें... 

छत्तीसगढ़ में दवाओं की सप्लाई अब होगी हाईटेक निगरानी में,CGMSC की गाड़ियां GPS सिस्टम से लैस

एक ही सप्लायर से आए सभी बैच

CGMSC के मुताबिक, प्रतिबंधित किए गए ये सभी बैच Affy Parenterals नामक सप्लायर से प्राप्त हुए थे। इस आदेश की सूचना प्रदेश के सभी बड़े अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों को भेज दी गई है। इनमें डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल रायपुर, दाऊद कल्याण सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल (DKS), शासकीय डेंटल कॉलेज रायपुर समेत सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन, सीएचसी, पीएचसी और शहरी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर शामिल हैं।

ये खबर भी पढ़ें... 

411 करोड़ का CGMSC घोटाला... हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत

स्कूल और आंगनबाड़ी में होती है दवा का उपयोग

एल्बेंडाजोल टैबलेट का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर बच्चों को कृमि (कीड़े) से बचाने के लिए किया जाता है। यह दवा आंगनबाड़ी और स्कूलों में बांटी जाती है। ऐसे में इन बैचों पर रोक लगने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग पर वैकल्पिक व्यवस्था करने की जिम्मेदारी आ गई है।

तत्काल वापसी का आदेश

कॉरपोरेशन ने साफ कहा है कि जिन संस्थानों में यह स्टॉक उपलब्ध है, वे दवाइयों का उपयोग तुरंत बंद करें और बिना देरी रायपुर स्थित मुख्य दवा गोदाम में वापस भेजें।

ये खबर भी पढ़ें... 

हीपैरीन इंजेक्शन घोटाला: हाईकोर्ट ने डिवाइन लैब पर ठोका जुर्माना,CGMSCL ने किया ब्लैकलिस्ट

CGMSC क्या है?

  • पूरा नाम और स्थापना – CGMSC का पूरा नाम है Chhattisgarh Medical Services Corporation Limited। यह छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा स्थापित एक विशेष सार्वजनिक कॉरपोरेशन है।

  • मुख्य उद्देश्य – CGMSC का मुख्य काम है राज्य में दवाइयों और मेडिकल उपकरणों की खरीद, भंडारण और वितरण को व्यवस्थित करना, ताकि सभी सरकारी अस्पताल और स्वास्थ्य केंद्र समय पर आवश्यक दवाइयाँ प्राप्त कर सकें।

  • दवा और मेडिकल स्टोर प्रबंधन – CGMSC राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (PHC), सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (CHC) और शहरी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों में दवा स्टॉक की निगरानी और आपूर्ति करता है।

  • सप्लायर और खरीद प्रक्रिया – यह कॉरपोरेशन दवाओं और मेडिकल उपकरणों के सप्लायर चयन, मूल्य निर्धारण और गुणवत्ता सुनिश्चित करने का काम करता है। इससे सरकारी स्वास्थ्य सेवा में पारदर्शिता और विश्वसनीयता आती है।

  • सार्वजनिक स्वास्थ्य पर प्रभाव – CGMSC द्वारा समय पर और सुरक्षित दवा आपूर्ति सुनिश्चित करने से राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों जैसे कि टीकाकरण, कृमि मुक्ति अभियान और आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार आता है।

ये खबर भी पढ़ें... 

विशेषज्ञों से सुधरवा रहे ट्यूबलाइट, भरवा रहे हैं गड्ढे, CGMSC की मनमानी पर नया खुलासा

बच्चों की सुरक्षा पर उठे सवाल

दवाइयों पर रोक लगने के बाद बच्चों की सेहत और सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। अब स्वास्थ्य विभाग को यह तय करना होगा कि आगामी कृमि मुक्ति अभियान के लिए वैकल्पिक दवाओं की उपलब्धता कैसे सुनिश्चित की जाए।

FAQ

एल्बेंडाजोल टैबलेट पर रोक क्यों लगाई गई?
CGMSC ने 6 बैच की एल्बेंडाजोल टैबलेट के उपयोग और वितरण पर रोक लगाई है क्योंकि यह सभी बैच Affy Parenterals सप्लायर से आए थे और इनके सुरक्षित उपयोग को लेकर चिंता उत्पन्न हुई है।
CGMSC क्या है और इसका मुख्य काम क्या है?
CGMSC यानी Chhattisgarh Medical Services Corporation Limited, छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा स्थापित एक सार्वजनिक कॉरपोरेशन है। इसका मुख्य काम राज्य में सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में दवाइयों और मेडिकल उपकरणों की खरीद, भंडारण और वितरण सुनिश्चित करना है।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

CGMSC एल्बेंडाजोल टैबलेट पर रोक एल्बेंडाजोल टैबलेट CGMSC Banned Albendazole tablets Affy Parenterals