/sootr/media/media_files/2025/08/19/cgmsc-bans-albendazole-tablet-batch-cg-the-sootr-2025-08-19-21-02-46.jpg)
CGMSC Banned Albendazole tablets:छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज़ कॉरपोरेशन लिमिटेड (CGMSC) ने बच्चों को दी जाने वाली एल्बेंडाजोल टैबलेट के 6 बैच पर तत्काल रोक लगा दी है। कॉरपोरेशन ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि इन बैचों की दवाइयों का उपयोग और वितरण पूरी तरह से बंद किया जाए और जहां-जहां यह स्टॉक मौजूद है, उसे वापस रायपुर स्थित दवा गोदाम में जमा कराया जाए।
छत्तीसगढ़ में दवाओं की सप्लाई अब होगी हाईटेक निगरानी में,CGMSC की गाड़ियां GPS सिस्टम से लैस
एक ही सप्लायर से आए सभी बैच
CGMSC के मुताबिक, प्रतिबंधित किए गए ये सभी बैच Affy Parenterals नामक सप्लायर से प्राप्त हुए थे। इस आदेश की सूचना प्रदेश के सभी बड़े अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों को भेज दी गई है। इनमें डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल रायपुर, दाऊद कल्याण सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल (DKS), शासकीय डेंटल कॉलेज रायपुर समेत सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन, सीएचसी, पीएचसी और शहरी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर शामिल हैं।
411 करोड़ का CGMSC घोटाला... हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत
स्कूल और आंगनबाड़ी में होती है दवा का उपयोग
एल्बेंडाजोल टैबलेट का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर बच्चों को कृमि (कीड़े) से बचाने के लिए किया जाता है। यह दवा आंगनबाड़ी और स्कूलों में बांटी जाती है। ऐसे में इन बैचों पर रोक लगने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग पर वैकल्पिक व्यवस्था करने की जिम्मेदारी आ गई है।
तत्काल वापसी का आदेश
कॉरपोरेशन ने साफ कहा है कि जिन संस्थानों में यह स्टॉक उपलब्ध है, वे दवाइयों का उपयोग तुरंत बंद करें और बिना देरी रायपुर स्थित मुख्य दवा गोदाम में वापस भेजें।
हीपैरीन इंजेक्शन घोटाला: हाईकोर्ट ने डिवाइन लैब पर ठोका जुर्माना,CGMSCL ने किया ब्लैकलिस्ट
CGMSC क्या है?
|
विशेषज्ञों से सुधरवा रहे ट्यूबलाइट, भरवा रहे हैं गड्ढे, CGMSC की मनमानी पर नया खुलासा
बच्चों की सुरक्षा पर उठे सवाल
दवाइयों पर रोक लगने के बाद बच्चों की सेहत और सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। अब स्वास्थ्य विभाग को यह तय करना होगा कि आगामी कृमि मुक्ति अभियान के लिए वैकल्पिक दवाओं की उपलब्धता कैसे सुनिश्चित की जाए।
FAQ
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्सऔरएजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापनऔरक्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧